herzindagi
itchy scalp remedy with tea tree oil

सिर की खुजली को कम करने के लिए टी-ट्री ऑयल का इस तरह करें इस्तेमाल

सिर में खुजली का कारण डैंड्रफ और ड्राईनेस है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-09-06, 16:43 IST

मौसम और पर्यावरण का असर बालों पर भी पड़ता है। खासतौर पर ड्रैंडफ और ड्राईनेस के कारण सिर में खुजली होने लगती है। यह एक बेहद आम समस्या है। इसके लिए महिलाएं तरह-तरह के शैंपू का उपयोग करती हैं।

लेकिन सिर्फ शैंपू लगाने से ही यह समस्या कम नहीं हो जाती है। टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल त्वचा से लेकर बालों तक में किया जाता है। यह बैक्टीरिया,वायरस और फंगल इंफेक्शन से लड़ने में भी मदद करता है। सिर की खुजली की समस्या को कम करने के लिए आप कई तरीकों से टी ट्री ऑयल का उपयोग कर सकती हैं। चलिए जानते हैं किन तरीकों से किया जा सकता है टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल।

मसाज करें

how to massage head with tea tree oil

  • 2 चम्मच कैरियर ऑयल
  • 1 चम्मच नारियल का तेल
  • 1 चम्मच टी ट्री ऑयल

एक बाउल में इन सभी तेलों को मिला लें। फिर इसे अपने बालों में लगाएं। बालों में तेल लगाने का सही तरीका आना चाहिए। अन्यथा इससे बालों को पर्याप्त पोषण नहीं मिलता है। सिर की मसाज करने से कई फायदे मिलते हैं। टी ट्री ऑयल में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण यह एक नेचुरल क्लींजर भी है। यह आपके स्कैल्प में मौजूद बैक्टीरिया, गंदगी और धूल को साफ करने में मदद करता है, जिससे खुजली की समस्या नहीं होगी। इसलिए इसे अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करें।

मास्क लगाएं

how to make tea tree oil maskबालों में मास्क का उपयोग करना बेहद जरूरी होता है। इससे आप कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं। मास्क लगाने से न केवल खुजली कम होती है, बल्कि यह बालों को हेल्दी बनाने का काम करता है। इसके लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • 1 एवाकाडो
  • 2 चम्मच टी ट्री ऑयल
  • शहद की कुछ बूंदें

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले कांटे वाले चम्मच की मदद से एवाकाडो का गूदा निकाल लें।
  • फिर इसमें 2 चम्मच टी ट्री ऑयल और शहद की कुछ बूंदें डालें।
  • इसे मिक्स कर लें।
  • लीजिए बन गया आपका होममेड मास्क।

लगाने का तरीका

  • इस मास्क को अपने बालों में लगाएं।
  • फिर फिंगरटिप की मदद से सिर को मसाज दें।
  • करीब आधे घंटे तक इसे अपने बालों में लगाएं रखें। (फ्रिजी बालों के लिए मास्क)
  • किसी भी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
  • इस हेयर मास्क का उपयोग आप हफ्ते में 2 बार करें।
  • कुछ ही हफ्तों में आप सिर में होने वाली खुजली से निजाप पा लेंगी।

इसे भी पढ़ें:स्कैल्प से निकल रही है पपड़ी या हो रहे हैं दानें, ऐसे करें इन्हें ठीक


टी ट्री ऑयल शैंपू का करें उपयोग

शैंपू के इस्तेमाल से खुजली नहीं होगी। इसके अलावा टी ट्री ऑयल से डैंड्रफ की समस्या भी कम होती है।

आवश्यक सामग्री

  • लैवेंडर ऑयल की 10 बूंदें
  • रोज़मेरी ऑयल की 15 बूंदें
  • टी ट्री ऑयल की 10 बूंदें
  • 2 बड़े चम्मच स्वीट आल्मंड ऑयल
  • 1 कप शैम्पू बेस
  • 1 बड़ा चम्मच विटामिन ई ऑयल

बनाने का तरीका

  • इन सभी चीजों को एक बोतल में डालें।
  • फिर बोतल को अच्छे से हिला लें।
  • लीजिए बन गया आपका होममेड शैंपू

इसे भी पढ़ें:सिर पर बेतहाशा खुजली से हो रही है परेशानी तो अपनाएं ये आसान नुस्‍खे

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले अपने बालों को पानी से गीला कर लें।
  • फिर हाथों पर थोड़ा सा शैंपू डालें और डाउनवर्ड मोशन में लगाएं।
  • अब बालों को धो लें।
  • टी ट्री ऑयल से बने शैंपू के इस्तेमाल से आप पाएंगी कि खुजली की समस्या कम होने लगी है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।