बारिश के मौसम में बालों की दशा कभी-कभी बहुत ज्यादा खराब हो जाती है, क्योंकि इस मौसम में स्कैल्प की हेल्थ पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। क्योंकि बारिश का पोल्यूटेड पानी और उमस भरा मौसम, दोनों ही आपके स्कैल्प के लिए नुकसानदायक होता है और इससे स्कैल्प गंदा भी जल्दी हो जाता है और उसमें खुजली होने लगती है।
कभी-कभी खुजली इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि स्कैल्प की त्वचा नाखून के स्क्रैच से घायल हो जाती है। इससे आपके बालों की हेल्थ पर भी फर्क पड़ता है। कई बार तो बाल टूटने भी लग जाते हैं।
इसके लिए बाजार में कई प्रोडक्ट्स आते हैं, मगर कुछ बेहद असरदार देसी उपाय भी हैं, जिन्हें आप घर पर आसानी से आजमा सकती हैं।
ऐसा ही एक देसी उपचार है 'मेथी के दाने का पानी'। मेथी के दाने में प्रोटीन, जिंक और विटामिन-सी भी होता है। यह तीनों ही तत्व बालों को बहुत फायदा पहुंचाते हैं। चलिए हम आपको इसे 3 उपाय बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- स्कैल्प से निकल रही है पपड़ी या हो रहे हैं दानें, ऐसे करें इन्हें ठीक
ड्राई बालों के लिए मेथी के पानी के उपाय
सामग्री
- 1 कप मेथी का पानी
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 कप एलोवेरा जेल
विधि
- सबसे पहले आपको 2 बड़े चम्मच मेथी दाने को पानी में भिगो कर रखें।
- सुबह इस पानी को छान लें और इसमें शहद एवं एलोवेरा जेल मिलाएं।
- अब इस मिश्रण से स्कैल्प को साफ करें।
- 30 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से साफ करें।
ऑयली बालों को साफ करने के उपाय
सामग्री
- 1 कप मेथी का पानी
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 1 कप छाछ

विधि
- मेथी के पानी, नींबू के रस और छाछ को मिक्स करके आप इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं।
- 30 मिनट बाद बालों को पानी से वॉश कर लें।
- अगर आपको लगे तो बालों में शैंपू भी लगा सकती हैं।
डैमेज बालों के लिए उपाय
सामग्री
- 1 कप मेथी का पानी
- 1 कप आंवला रीठा शिकाकाई
- 1 छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल
विधि
- मेथी का पानी, आंवला रीठा शिकाकाई का पानी और ऑलिव ऑयल को मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं। इसके 1 घंटे बाद बालों को वॉश कर लें।
- हफ्ते में 1 बार इस घरेलू नुस्खे को जरूर आजमाएं।
नोट- अगर आपके स्कैल्प पर कोई इंफेक्शन है, तो पहले आप अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से परामर्श करें। इन उपायों को अपनाने से पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों