इस चमत्कारी नुस्खे के प्रयोग से लंबे हो सकते हैं आपके बाल

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए आप भी इस आसान से घरेलू नुस्‍खे का प्रयोग करके जरूर देखें। 

Anuradha Gupta
how to grow hair faster naturally tips

लंबे बाल दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आते हैं, मगर आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लंबे बालों की केयर आसान काम नहीं है। कई बार तो लंबे बालों का सपना केवल सपना बन कर ही रह जाता है।

कई बार तो लंबे बालों की चाहत में हम अपने बालों में तरह-तरह के ट्रीटमेंट करा कर उन्‍हें खराब ही कर लेते हैं। ऐसे में बाल लंबे भी नहीं होते हैं और खराब भी हो जाते हैं।

मेरी तरह अगर आपको भी लंबे बालों का शौक है, तो आज मैं आपको एक ऐसा घरेलू नुस्‍खा बताउंगी, जिसके प्रयोग से बालों के विकास को मदद मिलेगी और आपके लंबे बालों का सपना भी कुछ हद तक पूरा हो सकेगा।

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस घरेलू नुस्‍खे को अपनाने के लिए आपको किन सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी और आपको क्‍या विधि अपनानी पड़ेगी।

hair growth tips at home

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच लहसुन कसा हुआ
  • 1 छोटा चम्‍मच प्‍याज कसा हुआ
  • 4-5 लौंग
  • 1 छोटा चम्‍मच अदरक का पेस्‍ट
  • 1 कटोरी नारियल का तेल

विधि

  • सबसे पहले आप प्‍याज, लहसुन और अदरक को कद्दूकस कर लें और उसका पेस्‍ट तैयार कर लें।
  • इसके बाद एक छोटे से मलमल के कपड़े में इन तीनों सामग्रियों को डालें और साथ ही लौंग भी डालें। फिर पोटली को तैयार करें और 1 कटोरी नारियल के तेल में इसे डाल दें।
  • अब एक ट्रांसपेरेंट प्‍लीस्टिक की डिब्‍बी में इस सामग्री को डालें और फिर 1 पूरे दिन के लिए डिब्‍बी को धूप में रख दें।
  • दूसरे दिन आप पोटली को तेल में निचोड़ कर अलग कर दें और फिर तेल से बालों में लाइट मसाज करें।
  • आप रातभर के लिए बालों में तेल को लगा रहने दें और फिर दूसरे दिन बालों को शैंपू से वॉश कर लें।
  • हफ्ते में एक बार अगर आप इस घरेलू नुस्‍खे को अपनाती हैं तो आपको बहुत जल्‍दी ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखाने को मिलेंगे।
long hair easy home remedy

बालों के लिए फायदे

  • इस प्रयोग के माध्‍यम से आपके बालों की ड्राईनेस दूर होगी और आपके बाल बहुत ही ज्‍यादा सॉफ्ट एवं शाइनी हो जाएंगे।
  • बालों में इस मिश्रण को लगाने से बालों का झड़ना भी कम हो जाएगा और बालों में घनापन भी आएगा।
  • अगर आपके बाल बहुत अधिक पतले हैं तो इस मिश्रण के इस्‍तेमाल से बालों में मोटापन और बाउंस भी आएगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।