herzindagi
expert tips for hair growth pic

Hair Growth Tips At Home: कमर तक लंबे बाल चाहिए तो जरूर अपनाएं ये आसान नुस्‍खा

बालों की लेंथ को बढ़ाने के लिए आप एक्‍सपर्ट के बताए गए इस आसान नुस्खे को अपना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-08-12, 10:19 IST

(Female Hair Care) लंबे बालों का शौक रखने वाली महिलाएं हमेशा ही अपने बालों की केयर करने के लिए टिप्स तलाशती रहती हैं। खासतौर पर कुदरती तरीकों से बालों को लंबा कैसे किया जा सकता है, यह हर महिला जानना चाहती है।

हालांकि, बाजार में आपको बालों को लम्बा करने के लिए बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, मगर यह प्रोडक्‍ट्स महंगे भी होंगे और उतने प्रभावशाली भी नहीं होंगे। वहीं आप यदि कुदरती चीजों से बालों की देखभाल करती हैं, तो लंबे बाल रखने की आपकी इच्छा भी पूरी हो सकती है, साथ ही बालों को उचित पोषण मिलने पर उनकी सेहत पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

आज हम आपको जो घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, उससे आपके बाल केवल लंबे ही नहीं बल्कि काले, घने और चमकदार भी बने रह सकते हैं। यह उपाय हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट भारती तनेजा ने बताया है। भारती जी कहती हैं, 'दूध हर किसी के घर में मिल जाता है। यह प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स होता है। आप बालों में इसका प्रयोग कर सकती हैं क्योंकि बाल भी प्रोटीन से बने होते हैं और प्रोटीन की कमी होने के कारण ही बालों में सारी समस्याएं शुरू होती हैं।'

इसे जरूर पढ़ें- तुलसी का इस तरह करें इस्तेमाल घुटने तक लंबे हो सकते हैं बाल

long hair remedies with milk

दूध से बालों को ऐसे दें प्रोटीन ट्रीटमेंट

सामग्री

  • 1 अंडा
  • 1 कप रॉ मिल्क
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
  • 1/2 कप गाजर का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • एक बाउल लें और उसमें अंडे को फोड़ कर उसका पीला भाग अलग कर लें। भारती जी कहती हैं, 'अंडे के सफेद भाग में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है और यह बालों के लिए फायदेमंद है। पीला भाग लगाने पर आपके बालों से अंडे की गंदी बदबू आएगी और इसे बालों से निकालना भी मुश्किल होता है।'
  • अब आप बाउल में नारियल का तेल, गाजर का रस, दूध और शहद मिक्स करें और अच्छी तरह से मिश्रण को फेंटे। मिश्रण में एक भी लंप नहीं रहना चाहिए, वरना बालों में यह फंस सकता और वॉश करने पर भी इसे अच्छी तरह से निकालना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आपके बालों को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंच सकता है।
  • अब हेयर ब्रश और कॉम्‍ब की मदद से बालों में इस मिश्रण को लगाएं। आप इसे स्कैल्प और बालों की लेंथ दोनों में लगा सकती हैं।
  • बालों में इस मिश्रण को 30 मिनट से लेकर 1 घंटे तक रखा जा सकता है। इसके बाद आप बालों को कम से कम 3 से 4 बार साधारण पानी से वॉश करें।
  • अंडे की महक ज्यादा आ रही है, तो आप माइल्‍ड शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मगर बेहतर रिजल्‍ट्स के लिए एक दिन बाद शैंपू से बालों को वॉश करें।
  • इस होममेड हेयर पैक को महीने में केवल 2 बार ही अपनाएं आपको जल्द ही बहुत अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: लंबे और घने बालों के लिए अपनाएं सिर्फ ये 3 नुस्‍खे

Hair Length Tips Hindi Me

क्या होंगे फायदे?

  • इस हेयर केयर होम ट्रीटमेंट से आपके बालों तक उचित प्रोटीन की मात्रा पहुंचेगी, जो बालों की ग्रोथ को बेहतर बनने में मदद करेगी।
  • आपके बालों की डलनेस दूर होगी और बालों में चमक आएगी। इतना ही नहीं, बाल यदि बहुत अधिक पतले हैं, तो उनमें मोटापन भी आएगा।
  • बालों को मुलायम बनाने में भी यह हेयर पैक फायदेमंद है। साथ ही, बालों के झड़ने की समस्या भी इस होम रेमेडी से कम हो सकती है।
  • यदि आपके बाल दो मुंहे हैं, तो इसका कारण भी बालों में प्रोटीन की कमी हो सकती है और यह घरेलू नुस्खा आपको फायदा पहुंचाएगा।
  • नोट- यदि आपको स्कैल्प पर कोई एलर्जी है, तो पहले डर्मेटोलॉजिस्‍ट से परामर्श कर लें।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। साथ ही ऐसे और आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।