हर महिला चाहती हैं कि उसके बाल लंबे, घने और काले हो, क्योंकि चेहरे की सुंदरता में बालों का अहम रोल होता है। लेकिन आजकल के प्रदूषण, डाइट में पोषक तत्वों और समय की कमी के चलते बालों की ठीक से केयर ना करने के कारण लंबे बाल आजकल की महिलाओं का सिर्फ सपना बनकर रह गया है। लेकिन फिर भी महिलाएं इस सपने को पूरा करने यानि बालों को लंबा करने के लिए तरह-तरह के शैम्पू, कंडीशनर और हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। कुछ महिलाएं तो तरह-तरह के घरेलू उपाय भी अपनाती हैं। लेकिन फिर भी अपने लंबे बालों के सपने को पूरा नहीं कर पाती हैं। और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बालों को कई तरह के नुकसान भी झेलने पड़ते है।
अगर आप भी लंबे बाल चाहती हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए एक जबरदस्त नुस्खा लेकर आए हैं जिसे अपनाने से आप 1 महीने में ही अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ा सकती हैं। और सबसे अच्छी बात इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत और पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं हैं क्योंकि नुस्खे में मौजूद चीजें आपको आसानी से अपने घर में ही मिल जाएगी। शायद आपको विश्वास नहीं हो रहा है, लेकिन यह सच हैं। आइए हमारे साथ आप इस नुस्खे के बारे में जानें।
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 टिप्स को follow कर अपने बालों को बनाए डैंड्रफ फ्री'
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट अबरार मुल्तानी के अनुसार, ''अक़्सर महिलाएं खासकर युवा लड़कियां यह सोचती हैं कि केवल ऑयल या शैंपू से ही बालों को झड़ने से बचाया जा सकता है या उनकी ग्रोथ हो सकती है। इसलिए वह बालों के लिए तरह-तरह के शैंपू और ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। जबकि यह बिल्कुल गलत है, विज्ञापनों ने उन्हें यह सब गलत या अधूरी जानकारी दी है। बाल हमारी बॉडी का हिस्सा है और बॉडी की शक्ति और पोषण पर ही इनकी भी ग्रोथ डिपेंड है। बालों के झड़ने की कई वजह है, जिसमें खास है थाइरायड की समस्या, खून की कमी, लिवर की समस्या, कैल्शियम की कमी आदि।''
इसे जरूर पढ़ें: झड़ते बालों के लिए अमृत हैं ये 6 चीजें, इन्हें 1 बार खाकर तो देखो
एक्सपर्ट अबरार मुल्तानी कहना हैं कि ''प्याज बालों की हेल्थ के लिए आश्चर्यजनक रूप से फायदेमंद होता है। प्याज़ में मौजूद फॉस्फेट, कैल्शियम और अन्य फायटोन्यूट्रिएंट्स इसे बालों के लिए बेहद मुफीद बनाता है। क्या आप जानती हैं कि ऐलोवेरा में 20 मिनरल्स, 12 विटामिंस, 18 अमीनो एसिड्स और 200 से अधिक न्यूट्रियन्ट्स होते हैं? इसीलिए एलोवेरा बालों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसके अलावा नारियल तेल में एंटी-माइक्रोबियल गुण, लॉरिक एसिड और मीडियम-चेन फैटी एसिड होते हैं जो बालों को मजबूत करते हैं, स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और बालों के ग्रोथ में हेल्प करते हैं।
अगर आप भी लंबे बाल चाहती हैं तो बालों की ग्रोथ के लिए ये नुस्खा जरूर ट्राई करें। बालों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।