खीरे का इन तरीकों से करें इस्तेमाल, त्वचा रहेगी हेल्दी

आप अपने चेहरे को हेल्दी रखने के लिए खीरे का इस्तेमाल कर सकती हैं। खीरा ड्राई से लेकर डल स्किन के लिए फायेदमंद होता है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-01-24, 18:18 IST
tips to use cucumber on skin

सब्जियां और फल शरीर के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इसीलिए ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर पर खीरा खाने में टेस्टी होता है। खीरे में पानी की मात्रा अधिक होती है। इसलिए कहा जाता है गर्मियों में इसका सेवन जरूर करना चाहिए, ताकि डिहाइड्रेशन की समस्या न हो।

इसी तरह खीरे को चेहरे के लिए भी लाभकारी माना गया है। अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आपको स्किन पर खीरा जरूर लगाना चाहिए। केवल ड्राई ही नहीं खीरे त्वचा संबंधी कई समस्याओं से भी लड़ने में मदद करता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे खीरे का अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।

खीरे से करें चेहरा साफ

how to wash face with cucumberअगर आप अपने चेहरे को क्लीन करने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो खीरे आपके लिए बेस्ट होगा।

खीरे से कैसे धोएं चेहरा?

  • खीरे के जूस में एलोवेरा जेल मिला लें।
  • अब इसे अपने चेहरे पर कुछ देर रब करें।
  • अब अपना मुंह धोएं।
  • एलोवेरा ज्यादातर स्किन टाइप को सूट करता है। इसलिए फेस वॉश के लिए यह अच्छा विकल्प है।

बनाएं फेस मास्क

क्या आपके चेहरे पर दाने होते हैं? एक्ने-प्रोन स्किन पर जल्दी से किसी चीज का उपयोग नहीं किया जा सकता है। आप खीरे की मदद से फेस मास्क बना सकती हैं, जो एक्ने के लिए काफी मददगार है।

क्या चाहिए?

  • 2 बूंद टी ट्री ऑयल
  • 1 कप खीरे का जूस

इसे भी पढ़ें:अपनी स्किन को हाइड्रेट करने के लिए खीरे से बेहतर कुछ नहीं, करें 3 तरीकों से इस्तेमाल

क्या करें?

  • टी ट्री ऑयल की 2 बूंदों को 1 कप खीरे के जूस में डालें।
  • अब इसे अच्छे से मिलाएं।
  • लीजिए बन गया आपका कुकुंबर फेस मास्क
  • आप इस मास्क को एक्ने पर लगा सकती हैं।
  • इस फेस मास्क की खासियत है कि यह स्किन को बिना ड्राई किए ब्रेकआउट्स को कम करता है।

नोट:टी ट्री ऑयल को बिना डायल्यूट किए बगैर स्किन पर नहीं लगाना चाहिए।

टोनर की तरह करें इस्तेमाल

how to make cucumber face tonerस्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। आप खीरे की मदद से घर पर ही आसानी से टोनर बना सकती हैं। (ड्राई स्किन के लिए टोनर)

इसे भी पढ़ें:Skin Care Tips : स्किन केयर रूटीन में टोनर को आज ही करें शामिल, जानें इसके फायदे


कैसे बनाएं खीरे से टोनर?

  • सबसे पहले खीरे को धोकर छील लें और फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अब पैन में पानी के साथ खीरे को डाल दें।
  • इसे कम से कम 5-7 मिनट तक लो फ्लेम पर पकने दें।
  • अब ठंडा करके इसे मिक्सी में पीस लें।
  • अब छलनी की मदद से खीरे का पानी निकालकर इसे एक बोतल में डाल दें।
  • आप चाहें तो इसमें गुलाब जल या विच हेजल भी मिला सकती हैं।
  • लीजिए तैयार है आपका खीरे से बना टोनर।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • सबसे पहले चेहरे को अच्छे से क्लींज कर लें।
  • अब खीरे से बने से इस टोनर का इस्तेमाल करें।
  • इसके उपयोग से आपकी त्वचा हाइड्रेट रहेगी।

नोट: खीरे से बने इस टोनर का इस्तेमाल 2-3 दिन से ज्यादा न करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP