चेहरे का रूखापन दूर कर सकता है ये नेचुरल टोनर, सिर्फ 10 मिनट में करें तैयार 

अगर आप स्किन से संबंधित कई समस्याओं से परेशान हैं, तो आप बाजार से क्रीम खरीदने के बजाय घर पर ही टोनर बना सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

aloe vera and rose toner for dry skin

Toner for Skin: महिलाएं अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए काफी अवेयर रहती हैं। क्योंकि स्किन लगातार धूप में रहने की वजह से डल और ड्राई नजर आती है। हालांकि, इस समस्या से बचने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जैसे- सनस्क्रीन, फेयर नेस क्रीम आदि। लेकिन चेहरे पर लगातार केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से कई तरह की परेशानियां पैदा हो जाती हैं जैसे- स्किन लटक जाती है या फिर चेहरे का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है।

इसलिए ज्यादातर महिलाएं बाहर के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बजाय नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करती हैं। जी हां, क्योंकि आज हम आपको घर पर फेस टोनर बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप केवल 10 से 15 मिनट में तैयार कर सकती हैं। बता दें कि टोनर एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल चेहरे को क्लीन करने के लिए किया जाता है। क्योंकि टोनर चेहरे की अंदर से सफाई करता है और स्किन के पोर्स को खोलता है।

इसके अलावा, अगर आपको कई तरह की समस्या है, तो आपके लिए टोनर अच्छा साबित हो सकता है। हालांकि, टोनर का चुनाव अपने चेहरे के PH लेवल के हिसाब से किया जाता है। वहीं, अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो आपके लिए एलोवेरा और रोज से बना ये फेस टोनर अच्छा साबित हो सकता है।

सामग्री- (How to Make Natural Toner At Home)

toner for face

  • 1 कप- एलोवेरा जेल
  • आधा कप- रोज की पत्तियां
  • 1 चम्मच- तेल (नारियल का तेल)
  • आधा कप- पानी

विधि-

  • घर पर टोनर बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल लें।
  • फिर इसमें एलोवेरा जेल डालें और अच्छी तरह से मिला लें। (एलोवेरा का ऐसे करें इस्तेमाल)
  • अब इसमें अन्य सामान जैसे-रोज की पत्तियां डालें और इसे मिक्सी में डाल कर पीस लें।
  • फिर इसमें आप पानी डालें और पतला कर लें।
  • बस आपका टोनर तैयार है। आप इसका इस्तेमाल स्प्रे बोतल में डालकर कर सकती हैं।

इस्तेमाल करने का तरीका- (Toner Uses for Oily Skin)

toner for skin whitening

  • इस टोनर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपना चेहरा साफ कर लें।
  • इसके बाद आप एक कॉटन में थोड़ा टोनर लें और हल्के हाथों से अपने चेहरे पर लगा लें। (ड्राई स्किन की समस्या दूर करने के टिप्स)
  • इसके बाद आप टोनर को सूखने दें या 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर साफ पानी से अपना चेहरा धो लें।

इस टोनर को इस्तेमाल करने के फायदे- (Toner Benefits for Dry Skin)

aloe rose toner for dry skin

  • एलोवेरा स्किन के लिए काफी लाभदायक होता है, क्योंकि इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट हमारे फेस का रूखापन दूर करने का काम करते हैं और चेहरे को सही मायने में नमी प्रदान करते हैं।
  • अगर आप रोज बाहर जाती हैं तो आप इस टोनर का इस्तेमालनियमित रूप से कर सकती हैं। क्योंकि ये टोनर आपके चेहरे को सनटैन से बचाने का काम करेगा।
  • वहीं, रोज आपको कई स्किन इन्फेक्शन से बचाने का काम करेगा। साथ ही, आपके चेहरे पर निखार लाएगा।
  • इसमें इस्तेमाल किया गया तेल आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ चेहरे के पीएच लेवल को भी बरकरार रखेगा। साथ ही, ये आपकी स्किन को मॉइस्चराइज कर सॉफ्ट और खूबसूरत बनाने में मददगार होता है।
नोट- प्राकृतिक चीजों से तैयार यह टोनर पूरी तरह से प्राकृतिक है, लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी।

Image Credit-(@Freepik)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP