हममें से कितने लोग होंगे जो सिर्फ अपने चेहरे पर ध्यान देते होंगे। अधिकतर लोगों की आदत होती है कि वो अपने चेहरे के लिए तो एक से बढ़कर एक ट्रीटमेंट करवा लेते हैं, लेकिन हाथ और पैरों को भूल जाते हैं। अगर बात एंटी-एजिंग ब्यूटी रूटीन की करी जाए तो ना जाने कितने तरह के DIY नुस्खे और केमिकल ट्रीटमेंट्स उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी हाथ और पैरों को इग्नोर ही किया जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि उम्र का असर सबसे ज्यादा गर्दन, हाथ और पैरों पर दिखता है। अगर आपने शुरुआत से ही ध्यान नहीं दिया तो कई बार आपके पैर चेहरे से 5 साल बूढ़े दिखने लगते हैं।
पर अगर आपसे कहा जाए कि आप अपने पैरों की सेहत को सुधारने के लिए बस एक ही आसान रेमेडी का इस्तेमाल कर 10 रुपए से भी कम खर्च में उन्हें थोड़ा सा जवां बना सकती हैं तो? आज हम आपको पैरों से जुड़े कुछ मास्क और कुछ हैक्स बताएंगे जो झुर्रियों को कम करने और फटी एड़ियों को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।
पैरों की झुर्रियां हटाने के लिए आप केले का इस्तेमाल कर सकते हैं। केला पोटेशियम से भरपूर होता है और इसे नेचर का बोटॉक्स माना जाता है। इसे स्किन केयर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। पैरों की झुर्रियां हटाने के लिए एक पका हुआ केला बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। पैरों में अधिकतर झुर्रियां ड्राई स्किन के कारण पड़ती हैं और अगर एड़ियां भी फट रही हैं और पैरों की स्किन भी ड्राई हो रही है तो ये रेमेडी अच्छी साबित हो सकती है जो एक्सफोलिएशन के साथ-साथ पैरों की स्किन को नॉरिश भी करेगी।
इसे जरूर पढ़ें- 10 मिनट में घर पर ऐसे करें इंस्टेंट पेडिक्योर, पैर होंगे साफ, चिकने और निखरे
ये सारी सामग्री एक साथ मिलाएं और फिर आप इस पेस्ट को पैरों में लगाकर प्लास्टिक से रैप कर लें। इसे 10-15 मिनट लगे रहने दें और फिर एक्सफोलिएशन की तरह इसे हटाएं। इस पैक को आप हफ्ते में 1-2 बार लगा सकते हैं। वैसे तो सिर्फ केला और शहद मिलाकर भी लगाया जा सकता है अगर आपको सिर्फ ड्राई स्किन की समस्या है तो।
ये एक पैक आपके पैरों की बहुत सारी समस्याओं को हल कर सकता है और सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें जो भी सामग्री इस्तेमाल हो रही है वो घर में मौजूद होती है इसलिए सिर्फ 10 रुपए तक का खर्च ही आएगा।
अब बात करते हैं उन होम रेमेडीज की जिनकी मदद से आप पैरों की झुर्रियां पड़ती स्किन को थोड़ा बेहतर कर सकती हैं।
रोज़ाना पैरों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें जिससे आपकी स्किन मॉइश्चराइज होती है। आप इसे रात को सोते समय लगा सकती हैं और इसके साथ ही सुबह उठकर इसे साफ कर लें। अगर आप रात भर नहीं लगाना चाहती हैं तो भी इसे 15-20 मिनट के लिए तो रोजाना लगाएं। ये पैरों को हाइड्रेट करने में काफी मदद कर सकता है।
अगर आपके पैरों में स्किन बहुत ही ज्यादा रफ हो गई है और स्केल्स पड़ने लगे हैं तो हाइड्रेशन के साथ-साथ ये भी जरूरी है कि आप इनमें एक्सफोलिएशन करें। ऐसे में एक कटा हुआ टमाटर आपकी बहुत मदद कर सकता है। टमाटर को आधा काटकर उसमें थोड़ी सी शक्कर डालें और उससे पैरों को रगड़ें। ये पैरों की डेड स्किन को हटाने के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों में पैरों से आती है बदबू और होती है खुजली तो करें ये काम
आप गुनगुने पानी में कुछ बूंद ऑलिव ऑयल, थोड़ा सा शैम्पू, थोड़ा सा सी-सॉल्ट या रॉक सॉल्ट डालकर अपने पैरों को डुबोएं और इन्हें अच्छे से साफ करें। इसके बाद सादे पानी से धोकर आप इन्हें मॉइश्चराइज जरूर करें। ये आपके पैरों को ज्यादा बेहतर कर सकता है।
ये होम रेमेडीज आपके लिए काफी अच्छी साबित हो सकती हैं और इनकी मदद से आप अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। अगर आपको स्किन सेंसिटिविटी की समस्या है या फिर आपको होम रेमेडीज सूट नहीं करती हैं तो आप डॉक्टर की सलाह के बाद ही इन रेमेडीज को अपनाएं। कई बार लोगों को समझ नहीं आता है, लेकिन उनके पैरों में फुट फंगस हो रही होती है या फिर किसी तरह की एलर्जी होती है और ऐसे में ये रेमेडीज समस्या को बढ़ा सकती हैं इसलिए पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock/ Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।