Dark Circles: काले घेरों ने आंखों के नीचे कर लिया है कब्जा? तो ट्रीटमेंट नहीं आजमाएं ये घरेलू चीजें

आंखों के नीचे मौजूद काले घेरों को कम करने के लिए आपको अंडर आई स्किन का खासतौर से ख्याल रखना चाहिए।

under eye dark circles using gulab jal

स्किन केयर रूटीन में आंखों के नीचे मौजूद त्वचा यानि अंडर आई का भी खासतौर से ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आपको कई तरीके की अंडर आई क्रीम भी मार्केट में मिल जाएंगी।न प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल से बचना चाहती हैं तो आप आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे को कम करने के लिए आप घर में मौजूद गुलाब जल की सहायता भी ले सकती हैं। तो चलिए जानेंगे कैसे करें आंखों के नीचे गुलाब जल का इस्तेमाल और बताएंगे इसके त्वचा को होने वाले फायदे।

डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

mutani mitti for under eye skin

  • गुलाब जल
  • मुल्तानी मिट्टी

गुलाब जल को आंखों के नीचे लगाने से क्या होता है?

  • ह त्वचा का पीएच लेवल बरकरार रखने में सहायता करता है।
  • डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद साबित होता है।
  • स्किन के पोर्स को साफ कर इन्हें मिनीमाइज करने का काम करता है।
  • इसे आप फेस टोनर की तरह भी चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी को आंखों के नीचे लगाने से क्या होता है?

  • मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के ऊपर मौजूद टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद तत्व त्वचा के कालेपन को कम करने में मदद करती है।
  • त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार साबित होता है।
इसे भी पढ़ें:गुलाब जल की मदद से आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स होंगे कम, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए घरेलू उपाय

under eye skin care

  • सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच गुलाब जल के साथ में आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी की डालें।
  • इन दोनों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें और आंखों की नीचली त्वचा पर लगायें।
  • 20 मिनट तक इसे आंखों के नीचे लगा रहने दें।
  • इसके बाद सावधानी के साथ इसे कॉटन की मदद से साफ कर लें।
  • इस नुस्खे को आप हफ्ते 4 बार आंखों के नीचे आजमा सकती हैं।
  • लगातार इसके इस्तेमाल से आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे कम होने लग जाएंगे।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स को कम करने का घरेलू उपाय पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP