ब्लश की जगह चेहरे पर लगाएं ये चीजें, गुलाबी गालों के साथ-साथ आएगा फेस पर ग्लो

मेकअप प्रोडक्ट्स को चुनने के लिए आपको स्किन टाइप का खासतौर से ख्याल रखना चाहिए। वहीं शेड को चुनने के लिए आपको स्किन कलर का ध्यान रखना चाहिए।

tips to make your cheeks pink r

किसी पार्टी में जाना हो या रोजाना केवल ऑफिस के लिए तैयार होना हों। मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है। इसके लिए हम आए दिन नए से नए ऑनलाइन वीडियोज का सहारा भी लेते हैं। बदलते मेकअप ट्रेंड्स में रोजाना कुछ न कुछ नया देखने को मिल ही जाता है।

ऐसे में आपने देखा होगा कि गाल गुलाबी दिखने के साथ में अलग से नेचुरल ग्लो भी करते नजर आते हैं। बता दें कि इसके लिए आप ब्लश नहीं, बल्कि एक ऐसे मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं जो आपकी त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करेगा। आइये जानते हैं कौन-सा है वो प्रोडक्ट-

मेकअप ब्लश की जगह गालों पर गुलाबी निखार लाने के लिए क्या लगायें?

how to apply makeup blush in hindi

गुलाबी गालों के लिए हम अक्सर ब्लश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन नेचुरल दिखने वाले गुलाबी गालों के लिए आप मेकअप ब्लश नहीं बल्कि चीक टिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके चेहरे पर लगने के बाद भी मेकअप जैसा हैवी महसूस नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें: Makeup Tips : बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के मोटी नाक को पतला दिखाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

क्या होता है चीक टिंट?

चीक टिंट यानी गालों पर लगाने वाला टिंट लिक्विड कलर होता है। यह बेहद लाइट वेट होता है, जिसकी वजह से यह चेहरे पर लगने के बाद भी मेकअप ब्लश जैसा हैवी लुक नहीं देता है। वहीं इसमें नेचुरल ऑयल भी होता है, जिससे बिना चेहरे पर मेकअप हाइलाइटर के लगाये स्किन ग्लोइंग नजर आती है।इसे भी पढ़ें:फ्लॉलेस लुक पाने के लिए इस तरह से करें मेकअप ब्लश का इस्तेमाल

चीक टिंट को किन जगहों पर किया जा सकता है इस्तेमाल?

makeup tint

  • गालों पर ब्लश के अलावा चीक टिंट को आंखों के ऊपर नेचुरल पिंक आई लुक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसके आलावा इसे होंठों पर नेचुरल पिंक लिप लुक के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
  • अक्सर इसे क्यूट लुक पाने के लिए हम नाक और चिन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको मेकअप से जुड़ा ये आसान हैक पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP