फ्लॉलेस लुक पाने के लिए इस तरह से करें मेकअप ब्लश का इस्तेमाल

चेहरे की शेप के हिसाब से मेकअप करना बेहद जरूरी होता है ताकि ओवरऑल लुक आपकी खुबसुरती को बढ़ावा दे और किया गया मेकअप आप पर सूट करें। इसके लिए आप किसी मेकअप एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।

how to apply makeup blush in hindi

खूबसूरत दिखने के लिए हम अक्सर तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं और इंटरनेट के जरिये कई तरह की वीडियो देखकर उन लुक्स को रीक्रिएट भी करते हैं। वहीं बदलते मेकअप ट्रेंड में रोजाना कोई तकनीक सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आती है जिसे हम काफी बार ट्राई भी करते हैं।

वहीं ब्लश लगाना लगभग हम सभी पसंद करते हैं और इसे लगाने की कई तकनीक भी होती है। इसके अलावा आजकल नेचुरल लूकिंग मेकअप को काफी पसंद किया जाने लगा है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं ब्लश लगाने की कुछ ऐसी टिप्स जो आपके मेकअप लुक को फ्लॉलेस बनाने में मदद करेगी।

कलर का चुनाव

blush color

हर स्किन टोन दूसरे से अलग होता है और उसी के हिसाब से ही ब्लश के कलर का चुनाव करना चाहिए ताकि आपका मेकअप लुक खूबसूरत नजर आए। फेयर स्किन टोन पर लाइट पिंक, सॉफ्ट कोरल और लाइट पीच जैसे कलर्स को चुन सकती हैं आप। वहीं मीडियम स्किन टोन के लिए आप रोज़ पिंक, मॉव और पीच कलर के ब्लश को चुन सकती हैं। इसके अलावा अगर आपकी स्किन डार्क टोन की है तो आप डीप पिंक, डीप मॉव या ऑरेंज अंडरटोन के ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : ब्लश लग गया है जरूरत से ज्यादा तो इन टिप्स को करें फॉलो

लगाने का तरीका

blush application

चेहरे पर ब्लश लगाने के लिए सही तरीके को जानना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको थोड़ा बहुत फेस शेप के बारे में जानना चाहिए ताकि आप सही तरीके से सोच-समझकर और तकनीक को जानकर ब्लश को लगा पाए। ज्यादातर लोगों के गाल चबी होते हैं और इनके लिए आप ध्यान रखें कि माथे के साइड यानी टेम्पल से ब्लश लगाना शुरू करें और गालों के आगे तक यानी एप्पल ऑफ़ चीक्स तक ब्लश को न लेकर जाएँ। साथ ही ब्लश को लगाते समय आप एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को निकाल लें और साथ-साथ ब्लेंड करते हुए ब्लश को चेहरे पर लगाएं।

इसे भी पढ़ें : कौन सा कलर करेक्टर कब इस्तेमाल करना चाहिए, जानें

इस तरह चुनें ब्लश

blush texture

ब्लश कई प्रकार के होते हैं। वहीं इसके लिए आपको सबसे पहले स्किन के टेक्सचर को ध्यान में रखकर और मौसम के हिसाब से ही ब्लश को चुनना होगा। ज्यादातर ब्लश क्रीम या पाउडर बेस में आपको मार्केट में मिल जाएंगे। बता दें कि क्रीम ब्लश का इस्तेमाल खासकर जब स्किन ड्राई हो यानी सर्दियों के लिए किया जाता है और पाउडर ब्लश का इस्तेमाल ऑयली स्किन यानी गर्मियों में ज्यादातर किया जाना काफी पसंद किया जाता है। वहीं नार्मल स्किन टाइप स्किन के टेक्सचर के अनुसार किसी भी तरह के ब्लश को चेहरे पर लगा सकती हैं।

अगर आपको फ्लॉलेस मेकअप लुक पाने के लिए ब्लश लगाने का आसान तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP