herzindagi
diy foil eyeshadow at home in hindi

इस तरह से बनाएं घर पर फॉयल आईशैडो

अब आप जब चाहे अपनी पसंद का कोई भी कलर चुन कर खुद घर पर ग्लिटर आईशैडो बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-11-08, 10:00 IST

मेकअप करना तो सभी महिलाओं को पसंद होता है और इसके लिए महिलाएं तरह तरह के प्रोडक्ट्स भी खरीदती हैं। फेस मेकअप की बात करें तो आंखों का अहम रोल होता है और इसके कई प्रोडक्ट्स आपको मार्केट में देखने को मिल ही जाएंगे। बता दें कि आप मेकअप करने के लिए कई प्रोडक्ट्स आप घर में ही खुद बना सकती हैं। हम बात कर रहे हैं फॉयल आईशैडो की।

दरअसल ये फॉयल आई शैडो मेटैलिक शेड्स होते है, जो बेहद क्रीमी होते हैं और ये शेड्स काफी ग्लिटरी भी होते हैं। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका।

 

बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

foil eyeshadow diy

  • बारीक लूज ग्लिटर
  • कंसीलर
  • मैट आईशैडो 
  • मॉश्चराइजर
  • सेटिंग स्प्रे
  • मेकअप ट्रे
  • मेकअप स्पैचुला

इसे भी पढ़ें :  ड्रूपी आईज है तो आई मेकअप करते समय इन टिप्स को फॉलो करें

बनाने का तरीका

foil eyeshadow palette

  • फॉयल आई शैडो को घर पर बनाने के लिए सबसे पहले मेकअप ट्रे में जरा सा मॉश्चराइजर लें।
  • इसके बाद आप इसमें न के बराबर कंसीलर डालें।
  • इन पर अच्छी तरह से मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।
  • ध्यान रहे कि हर प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप जरूरत अनुसार ही करें। (काजल के ट्रेंडी डिजाइन)
  • ऐसा करने के बाद आप इसमें अपने मनपसंद कलर के लूज ग्लिटर के डालें।
  • इसमें दोबारा सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

glitter eyeshadow at home

  • अब इसमें मैट आईशैडो के पाउडर को मिक्स करें।
  • मिक्स करने के लिए आप मेकअप स्पैचुला का इस्तेमाल करें ताकि प्रोडक्ट जरा भी बर्बाद न होने पाए।
  • अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद आप इसे एक बॉक्स में डाल कर फ्रिज में रख दें।
  • करीब 1 से 2 घंटे तक इसे ऐसे ही फ्रिज में रखा रहने दें।
  • इसके बाद आप इसे फ्रिज से निकाल लें और जरूरत अनुसार इसका इस्तमाल करें।
  • बता दें कि ये कम से कम 6 महीने से 1 साल तक खराब नहीं होगा। (ग्लिटर आई मेकअप के नए लुक्स)
  • ध्यान रहे कि आप कम से कम महीने ने 1 बार इस पर सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें ताकि प्रोडक्ट लंबे समय तक फ्रेश रहे।

 इसे भी पढ़ें : देखने में बेहद कूल लगते हैं ये आईलाइनर के डिजाइन, देखें तस्वीरें

अन्य टिप्स 

eyeshadow diy

  • आई मेकअप करने के लिए हमेशा बारीक ग्लिटर का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • मेकअप करते समय हमेशा हल्के प्रेशर के साथ हाथों का इस्तेमाल करें।
  • आई मेकअप हो या फेस, ब्लेंडिंग पर खास ध्यान दें।
  • मेकअप करते समय कम से कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें ताकि गलती होने के संभावना न रहे।
  • मेकअप करने के बाद और पहले स्किन केयर खास ध्यान दें ताकि आपका लुक फ्लॉलेस नजर आए।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारा बताया गया ये घर पर फॉयल आई शैडो बनाने का आसान तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।