मेकअप करना तो सभी महिलाएं पसंद करती हैं। आजकल इंटरनेट पर नए से नए मेकअप लुक वायरल होते नजर आते हैं और इन्फ्लुएंसर जमकर इसे रीक्रिएट करते हैं और आप जैसे कई दर्शक इसे काफी पसंद भी करते हैं। बात अगर ग्लिटर आई मेकअप की करें तो ज्यादातर इसका इस्तेमाल किसी खास मौके के लिए ही किया जाता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि ग्लिटर मेकअप को करने का भी एक तरीका होता है। साथ ही दिन और रात के समय के हिसाब से ग्लिटर का आंखों के ऊपर इस्तमाल करना होता है।
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से दिन में आई मेकअप करने के लिए ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकती हैं और किस तरह का ग्लिटर मेकअप आप दिन के समय कर सकती हैं ताकि आपका लुक फ्लॉल्स नजर आए।
यूनिकॉर्न आई मेकअप

अगर आप गोल्डन और पिंक कलर से बोर हो गई हैं और कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरीका का कलरफुल मेकअप कर सकती हैं। इस तरीका का मेकअप व्हाइट कलर की ऑउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत नजर आएगा। ऐसा मेकअप करने के लिए सबसे पहले आप आई बेस लगाएं। बेस लगाने के बाद उसे पाउडर की मदद से सेट कर लें और फिर क्रीज एरिया पर लाइट पिंक कलर का इस्तेमाल करें और फिर धीरे-धीरे पर्पल कलर को इसमें ब्लेंड कर दें। आखिर में आप बारीक शिमर का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि आप ऐसा मेकअप करने के लिए हल्के हाथों का इस्तेमाल करें। आई लाइनर का इस्तेमाल करके अपने लुक को करें कंप्लीट। (ब्लैक कलर की ऑउटफिट के साथ मेकअप टिप्स)
सिल्वर आई मेकअप
ऐसा मेकअप आप ब्लैक कलर की या कूल टोन वाले कलर की ऑउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का मेकअप करने के लिए आप बेस लगाने के बाद उसे सेट कर लें। इसके बाद क्रीज में बैज कलर का इस्तेमाल करें और फिर धीरे-धीरे बैज से हल्के ब्राउन कलर कि ओर बढ़ें। ऐसा करने के बाद आप आउटर कार्नर की तरफ ब्राउन कलर को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें और फिर इनर कार्नर की तरफ सिल्वर ग्लिटर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप बिल्कुल बारीक वाली शिमर का इस्तेमाल करें। विंग या नार्मल आई लाइनर लगा कर आप लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। (ड्युई मेकअप करने का तरीका)इसे भी पढ़ें :Shahnaz Husain : विटामिन-सी से भरपूर इस फेस पैक से पाएं चमकता चेहरा
गोल्डन आई मेकअप
इस आई मेकअप की अलग बात ये है कि इसमें स्मज आई लाइनर का इस्तेमाल किया गया है। ऐसा मेकअप ब्राइट और वार्म कलर की ऑउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है। ऐसा मेकअप करने के लिए सबसे पहले आप आई बेस और पाउडर का इस्तेमाल करें और फिर बैज कलर से क्रीज एरिया को कवर करें। ऐसा करने के बाद आप लाइट ब्राउन कलर का इस्तेमाल करें और आखिर में बारीक गोल्डन ग्लिटर से आई मेकअप को शिमरी लुक दें। साथ ही आप इस तरह का स्मज आई लाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये ग्लिटर आई मेकअप के लुक और करने का तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों