हरी सब्जियां बच्चे क्या बड़े भी कम ही खाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर बच्चों से लेकर बड़ों तक आपको उन्हें हरी सब्जियां खिलानी हो तो उसके लिए जरूरत है उन्हें बनाने के तरीके को बदलन की। जिन सब्जियों को देखकर हर कोई मुंह-नाक सिखोड़ने लगता है उन्हीं में से एक है टिंडे। लौकी के बाद ये वो दूसरी सब्जी है जो सेहत के लिए जितनी फायदेमंद है उतनी ही स्वाद में फीकी मानी जाती है।
यूं तो टिंडे की सब्जी को मसालेदार बनाकर भी खाया जा सकता है लेकिन इससे सब्जी के गुण सारे नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में बिना टिंडे के पौष्टिक गुणों को खोए आप इसकी मिठाई बना सकते हैं और घर में सबको खिला सकते हैं। टिंडे की मिठाई बनाना बड़ा ही आसान है और यह बनती भी इतनी टेस्टी है कि क्या बच्चे और क्या बड़े सभी आपसे बार-बार मांगकर खाएंगे। तो चलिए जानते हैं कैसे बनती है टिंडे की मिठाई।
यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में फैमिली को बनाकर खिलाएं 'रेशमी आलू का पराठा', नोट करें शेफ पंकज भदौरिया की रेसिपी
यह भी पढ़ें: Recipe Of The Day: संडे बनेगा और खास, जब घर पर तैयार करेंगी डिलीशियस कटोरी चाट
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
टिंडे की मिठाई
टिंडों को अच्छी तरह धो लें और छील लें।
छिले हुए टिंडों को बीच से दो टुकड़ों में काट लें और चूने के पानी में भिगोकर रखें। फिर उबाल लें।
उबले हुए टिंडों को छलनी में निकाल लें और ठंडा होने दें। दूसरी तरफ, एक मोटे तले वाले बर्तन में चीनी और लगभग 2 कप पानी डालें।
1 तार की चाशनी हो जाने के बाद तैयार चाशनी में उबले हुए टिंडे डालें।
टिंडों को पकाने की प्रक्रिया लगभग 30-40 मिनट ले सकती है। बीच-बीच में हल्के हाथ से टिंडे चलाते रहें।
जब टिंडे चाशनी सोख लें तो उन्हें चाशनी से निकालकर ठंडा होने दें। दूसरी तरफ एक कड़ाही में देसी घी गरम करें और उसमें मावा डालकर भून लें।
भुने हुए मावे को आंच से उतार लें और उसमें इलायची पाउडर और केसर मिला दें। मावे को थोड़ा ठंडा होने दें
अब चाशनी में पके हुए और ठंडे हो चुके टिंडों के खोखले हिस्से में मावा भर दें।
आप इन भरी हुई मिठाई को कटे हुए पिस्ता और बादाम से सजा सकते हैं।
टिंडे की मिठाई को परोसने से पहले 2-3 घंटे के लिए फ्रिज में रखें ताकि यह सेट हो जाए।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।