herzindagi
how to make tinda sweet at home

अब टिंडे भी बनेंगे बच्चों के फेवरेट, आसान रेसिपी के साथ बनाएं ये स्वादिष्ट मिठाई

टिंडे की मिठाई बनाना बड़ा ही आसान है और यह बनती भी इतनी टेस्टी है कि क्या बच्चे और क्या बड़े सभी आपसे बार-बार मांगकर खाएंगे। तो चलिए जानते हैं कैसे बनती है टिंडे की मिठाई।   
Editorial
Updated:- 2025-08-12, 10:51 IST

हरी सब्जियां बच्चे क्या बड़े भी कम ही खाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर बच्चों से लेकर बड़ों तक आपको उन्हें हरी सब्जियां खिलानी हो तो उसके लिए जरूरत है उन्हें बनाने के तरीके को बदलन की। जिन सब्जियों को देखकर हर कोई मुंह-नाक सिखोड़ने लगता है उन्हीं में से एक है टिंडे। लौकी के बाद ये वो दूसरी सब्जी है जो सेहत के लिए जितनी फायदेमंद है उतनी ही स्वाद में फीकी मानी जाती है।

यूं तो टिंडे की सब्जी को मसालेदार बनाकर भी खाया जा सकता है लेकिन इससे सब्जी के गुण सारे नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में बिना टिंडे के पौष्टिक गुणों को खोए आप इसकी मिठाई बना सकते हैं और घर में सबको खिला सकते हैं। टिंडे की मिठाई बनाना बड़ा ही आसान है और यह बनती भी इतनी टेस्टी है कि क्या बच्चे और क्या बड़े सभी आपसे बार-बार मांगकर खाएंगे। तो चलिए जानते हैं कैसे बनती है टिंडे की मिठाई।

टिंडे की मिठाई बनाने का तरीका

सबसे पहले टिंडे तैयार करना

  • टिंडों को अच्छी तरह धो लें और छील लें।
  • छिले हुए टिंडों को बीच से दो टुकड़ों में काट लें।
  • एक चम्मच की मदद से टिंडों के अंदर के बीज और गूदा निकाल दें।
  • इससे टिंडे अंदर से खोखले हो जाएंगे।
  • ध्यान रखें कि टिंडे की बाहरी परत टूटे नहीं।
  • टिंडों को खोखला करने के बाद उन्हें एक बड़े बर्तन में पानी में डुबो दें।
  • इस पानी में 1 छोटा चम्मच चूना मिला दें।
  • चूना टिंडों को कड़ा करने में मदद करता है जिससे वे पकाते समय टूटते नहीं।
  • टिंडों को चूने के पानी में कम से कम 2-3 घंटे तक भिगोए रखें।

tinda sweet kaise banane ka tarika

दूसरा काम है टिंडे उबालना

  • चूने के पानी से टिंडों को निकालें।
  • टिंडों को 4-5 बार साफ पानी से अच्छी तरह धो लें।
  • इससे चूने की सारी परत निकल जाएगी।
  • एक बड़े बर्तन में पानी उबालें और उसमें ये टिंडे डाल दें।
  • टिंडों को तब तक उबालें जब तक कि वे थोड़े नरम न हो जाएं।
  • इसमें लगभग 15-20 मिनट का टाइम लगेगा।
  • उबले हुए टिंडों को छलनी में निकाल लें और ठंडा होने दें।

यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में फैमिली को बनाकर खिलाएं 'रेशमी आलू का पराठा', नोट करें शेफ पंकज भदौरिया की रेसिपी

तीसरा चरण है चाशनी बनाना

  • एक मोटे तले वाले बर्तन में चीनी और लगभग 2 कप पानी डालें।
  • इस घोल को धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि चीनी पूरी तरह घुल न जाए।
  • साथ ही, जब तक चाशनी थोड़ी गाढ़ी न हो जाए।
  • इसके लिए लगभग 1 तार की चाशनी चाहिए।
  • इसे चेक करने के लिए थोड़ी सी चाशनी को अपनी उंगलियों के बीच रखकर देखें।
  • अगर एक पतला तार बनता है तो चाशनी तैयार है।

चौथा काम है टिंडों को चाशनी में पकाना

  • तैयार चाशनी में उबले हुए टिंडे डालें।
  • धीमी आंच पर टिंडों को पकाएं।
  • ऐसा तब तक करें जब तक कि टिंडे चाशनी को अच्छी तरह सोख न लें।
  • साथ ही, वे हल्के पारदर्शी न दिखने लगें।
  • टिंडों को पकाने की प्रक्रिया लगभग 30-40 मिनट ले सकती है।
  • बीच-बीच में हल्के हाथ से टिंडे चलाते रहें।
  • जब टिंडे चाशनी सोख लें तो उन्हें चाशनी से निकालकर ठंडा होने दें।

यह भी पढ़ें: Recipe Of The Day: संडे बनेगा और खास, जब घर पर तैयार करेंगी डिलीशियस कटोरी चाट

पांचवां काम है मावा तैयार करना

  • एक कड़ाही में देसी घी गरम करें और उसमें मावा डालें।
  • मावे को धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए तब तक भूनें जब तक वह हल्का सुनहरा न हो जाए।
  • भुने हुए मावे को आंच से उतार लें और उसमें इलायची पाउडर और केसर मिला दें।
  • मावे को थोड़ा ठंडा होने दें ताकि वह भरने के लिए तैयार हो जाए।

tinda sweet kaise banane ki recipe

छठा है मिठाई बनाना

  • अब चाशनी में पके हुए और ठंडे हो चुके टिंडों को लें।
  • तैयार मावे को इन टिंडों के खोखले हिस्से में भर दें।
  • ध्यान रखें कि मावा अच्छी तरह से भर जाए।
  • सभी टिंडों को मावे से भर दें।
  • आप इन भरी हुई मिठाई को कटे हुए पिस्ता और बादाम से सजा सकते हैं।
  • टिंडे की मिठाई को परोसने से पहले 2-3 घंटे के लिए फ्रिज में रखें ताकि यह सेट हो जाए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

टिंडे की मिठाई बनाने की सामग्री Recipe Card

टिंडे की मिठाई

Vegetarian Recipe
Total Time: 40 min
Prep Time: 45 min
Cook Time: 30 min
Servings: 4
Level: Low
Course: Desserts
Calories: 15
Cuisine: Indian
Author: Gaveshna Sharma

Ingredients

  • टिंडे: 1 किलो (छोटे और ताजे टिंडे चुनें)
  • चीनी: 750 ग्राम से 1 किलो (आप अपनी पसंद के अनुसार मात्रा बदल सकते हैं)
  • मावा/खोया: 250 ग्राम
  • देसी घी: 2-3 बड़े चम्मच
  • हरी इलायची पाउडर: 1 छोटा चम्मच
  • केसर: कुछ धागे (गार्निशिंग के लिए)
  • पिस्ता और बादाम: सजाने के लिए (कटे हुए)
  • चूना: 1 छोटा चम्मच (पानी में घोलने के लिए)

Step

  1. Step 1:

    टिंडों को अच्छी तरह धो लें और छील लें।

  2. Step 2:

    छिले हुए टिंडों को बीच से दो टुकड़ों में काट लें और चूने के पानी में भिगोकर रखें। फिर उबाल लें।

  3. Step 3:

    उबले हुए टिंडों को छलनी में निकाल लें और ठंडा होने दें। दूसरी तरफ, एक मोटे तले वाले बर्तन में चीनी और लगभग 2 कप पानी डालें।

  4. Step 4:

    1 तार की चाशनी हो जाने के बाद तैयार चाशनी में उबले हुए टिंडे डालें।

  5. Step 5:

    टिंडों को पकाने की प्रक्रिया लगभग 30-40 मिनट ले सकती है। बीच-बीच में हल्के हाथ से टिंडे चलाते रहें।

  6. Step 6:

    जब टिंडे चाशनी सोख लें तो उन्हें चाशनी से निकालकर ठंडा होने दें। दूसरी तरफ एक कड़ाही में देसी घी गरम करें और उसमें मावा डालकर भून लें।

  7. Step 7:

    भुने हुए मावे को आंच से उतार लें और उसमें इलायची पाउडर और केसर मिला दें। मावे को थोड़ा ठंडा होने दें

  8. Step 8:

    अब चाशनी में पके हुए और ठंडे हो चुके टिंडों के खोखले हिस्से में मावा भर दें।

  9. Step 9:

    आप इन भरी हुई मिठाई को कटे हुए पिस्ता और बादाम से सजा सकते हैं।

  10. Step 10:

    टिंडे की मिठाई को परोसने से पहले 2-3 घंटे के लिए फ्रिज में रखें ताकि यह सेट हो जाए।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।