Chubby Face: गोल-मटोल चेहरा भी दिखेगा पतला, इन टिप्स को करें फॉलो

चेहरे के आकार  को बदला नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ आसान टिप्स की मदद से चेहरे के फीचर्स को सही तरीके से हाइलाइट जरूर किया जा सकता है।

tips to hide chubbiness

खूबसूरत दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन अपने स्किन केयर से लेकर मेकअप करने के तक के लिए नए से नए प्रोडक्ट्स व घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते रहते हैं। वहीं अक्सर हम ओने चेहरे के कई फीचर्स को हाइलाइट करना पसंद करते हैं ताकि चेहरा और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आए और आप आकर्षक नजर आए।

ऐसे ही हमें लगता है कि हमारे गाल बिल्कुल फ्लैट और पतले है। इसके लिए आजकल कई सर्जरी और कई अन्य ट्रीटमेंट आपको आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप केवल कुछ ही देर के लिए या नैचुरली अपने पतले गलों को मोटा दिखाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स जिसकी मदद से आप आसानी से अपने गालों को मोटा दिखा पाएंगी।

करें हाइलाइटर का इस्तेमाल

makeup highlighter

हाइलाइटर चेहरे के हाई पॉइंट्स को हाइलाइट करने के काम में आता है। इसका इस्तेमाल आप गालों के उपरी भाग में करें। वहीं इसे लगाने के लिए आप फ्लफी ब्रश या फैन ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आप नेचुरल लुक पाना चाहती हैं तोलिक्विड हाइलाइटरका इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि लिक्विड हाइलाइटर की केवल 1 से 2 बूंदों का ही आप इस्तेमाल करें और इसे अपनी उंगलियों या ब्यूटी ब्लेंडर की मदद लेकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।

इसे भी पढ़ें :बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के मोटी नाक को पतला दिखाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

मेकअप ब्लश आएगा काम

makeup blush

वैसे तो मेकअप ब्लश का इस्तेमाल चेहरे के आकर के हिसाब से ही लगाना चाहिए, लेकिन अगर आपके गाल पतले हैं और आप इन्हें आकर्षक लुक देना चाहती हैं तो गालों के आगे से लेकर पीछे तक यानी चेहरे के टेम्पल एरिया से लेकर एप्पल ऑफ़ डी चीक्स तक में मेकअप ब्लश का इस्तेमाल करें। इसे लगाने के लिए आप फ्लफी ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं आजकल चीक टिंट को काफी पसंद किया जाता है, तो आप चाहे तो उंगलियों या ब्यूटी ब्लेंडर की मदद लेकर चीक टिंट का भी गालों पर इस्तेमाल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :आइब्रो के बालों को घना बनाना चाहती हैं? इस नुस्खे की मदद से 1 महीने में दिख सकता है असर

फेशियल मसाज की लें मदद

facial massage

अगर आप समय देकर नेचुरल तरीके से गालों के आकर को पतले से मोटा दिखाना चाहती हैं तोफेशियल मसाजकर सकती हैं। इसके लिए आप अपने हाथों की 2 उंगलियों की मदद से गालों को ऊपर की ओर मसाज करें। मसाज करने के लिए आप हल्के हाथों का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं मसाज करने से पहले आप फेशियल ऑयल को चेहरे पर इस्तेमाल करना बिल्कुल भी न भूलें। आप चाहे तो उंगलियों के अलावा गुआ शा या फेशियल रोलर का की भी सहयता ले सकती हैं।

अगर आपको पतले गालों को मोटा दिखाने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP