वेडिंग सीजन चल रहा है और इस सीजन में अगर हाथों में मेहंदी न लगी हो तो कुछ अधूरा सा लगता है। हम महिलाओं को मेहंदी लगाने का जितना शौक होता है, उससे ज्यादा हमें इस बात का क्रेज होता है कि मेहंदी कितना रंग लाएगी। वैसे तो बाजार में आजकल बनें-बनाएं कोन आते हैं, जिनमें केमिकल मिला होता और यह मेहंदी रचती भी बहुत है। मगर इस मेहंदी के कुछ ड्रॉबैक्स भी होते हैं। केमिकल वाली मेहंदी बहुत जल्दी फेड होने लगती है और कभी-कभी तो हाथ इतने ज्यादा ड्राई हो जाते हैं कि खाल तक छिलने लगती है।
ऐसे में आप घर पर ही मेहंदी को घोल सकती हैं और गहरा रंग भी पा सकती हैं। इसके लिए आपको मेहंदी को घोलते वक्त कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। इस बारें में हमारी बात ब्यूटी एक्सपर्ट मीनू अरोड़ा से हुई है। वह कहती हैं, 'मेरे बहुत सारे क्लाइंट्स इस बात की शिकायत करते हैं कि केमिकल वाली मेहंदी से उनके हाथ खराब हो जाते हैं। ऐसे में हम पार्लर में ही मेहंदी का घोल तैयार कर लेते हैं।'
मीनू जी यह भी बताती हैं कि आप कैसे घर पर ही मेहंदी का घोल कैसे तैयार कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- पैरों के लिए मेहंदी के ये डिजाइंस हैं नए, आप भी कर सकती हैं ट्राई
इसे जरूर पढ़ें- मेहंदी में गुलाब की ये डिजाइंस बढ़ा देंगी आपके हाथों की शोभा
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट करके बताएं और हरजिंदगी के साथ जुड़े रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।