herzindagi
how to do skin care before doing korean glass like makeup in hindi

K-Obsessed : ग्लास स्किन पाने के लिए मेकअप से पहले इस तरह करें त्वचा की देखभाल

किसी भी तरह का मेकअप करने के लिए आपको सबसे पहले स्किन केयर करना जरूरी होता है। स्किन केयर आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। 
Editorial
Updated:- 2023-06-05, 04:14 IST

वैसे तो आपको सोशल मीडिया पर कई तरह के मेकअप लुक्स दिखाई दे जाएंगे, जिसमें से कोरियन जैसा ग्लास स्किन मेकअप आजकल काफी वायरल हो रहा है। वहीं यह हम सभी को भी काफी पसंद भी आ रहा है। हालांकि ये तो हम सभी जानते हैं कि मेकअप करने से पहले त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम कई तरह के स्कीन केयर रूटीन को भी फॉलो करते हैं।

बात अगर कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने की हो तो आपको त्वचा की देखभाल भी उसी तरीके से करनी पड़ती है ताकि आपके चेहरे की त्वचा पर किया गया मेकअप खूबसूरती के साथ हाइलाइट होकर नजर आ सके। तो आइये जानते हैं कौन-कौन से हैं वो स्किन केयर प्रोडक्ट्स जो आपको कोरियन जैसी ग्लास स्किन देने में आयेंगे काम।

सी.टी.एम

skin care to get glass skin

किसी भी तरह का मेकअप हो या नार्मल डेली केयर भी आपको सी.टी.एम रूटीन यानी क्लींजर, टोनर और मॉइस्चराइजर को बिल्कुल भी स्किप नहीं करना चाहिए और रोजाना कम से कम दिन में 3 से 4 बार तक इन तीन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए। बता दें कि क्लींजर आपकी त्वचा पर जमी गन्दगी को साफ करने में मदद करेगा। वहीं टोनर चेहरे पर मौजूद पोर्स को साफ करके उन्हें मिनीमाइज करने में काम आएगा। आखिर में मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा को मुलायम बनाने व सही तरीके से पोषण देने में आपकी सहायता करेगा।

इसे भी पढ़ें : कोरियन मेकअप से जुड़ी ये बातें आपके आएंगी काम, वेडिंग सीजन के लिए करें ट्राई

हाइड्रेशन के लिए 

how to get hydrated skin

वहीं ग्लास जैसी चमकदार त्वचा पाने के लिए आपको स्किन को हाइड्रेशन देना बेहद जरूरी होता है। बता दें कि अगर आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहेगी तो ही आपका चेहरा मेकअप करने के बाद भी नैचुरली ग्लो करता हुआ नजर आएगा। वहीं स्किन को हाइड्रेटेड बनाने के लिए आप फेस ऑयल, फेस सीरम और शीट मास्क जैसी कई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। हर तरह की स्किन को हाइड्रेशन मिलना बेहद जरूरी होता है, इसलिए आपकी त्वचा चाहे ऑयली हो, नार्मल हो, ड्राई हो या फिर कॉम्बिनेशन, आप शीट मास्क, फेस ऑयल और फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : K-Obsessed : कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए घर पर बना सकती हैं शीट मास्क

प्रोटेक्ट करना है जरूरी 

how to protect skin

अक्सर त्वचा पर टैनिंग जमने के कारण स्किन का कलर डार्क हो जाता है और चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है। बता दें कि त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको एक सुरक्षा कवच यानी शील्ड बनाना बेहद जरूरी होता है। स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। सनस्क्रीन के लिए आपको मार्केट में कई तरह के आप्शन आसानी से मिल जाएंगे। वहीं सनस्क्रीन के लिए आप किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। हालांकि अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप जेल बेस्ड प्रोडक्ट को चुन सकती हैं। इसके अलावा नार्मल, ड्राई और कॉम्बिनेशन स्किन टाइप के लिए आप क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन को चुन सकती हैं।

 

अगर आपको कोरियन जैसी गिलास स्किन पाने के लिए त्वचा की देखभाल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।