K-Obsessed : कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए घर पर बना सकती हैं शीट मास्क

अपनी चेहरे की त्वचा पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले आप स्किन केयर रूटीन करना बिल्कुल भी न भूलें। आप चाहे तो स्किन केयर रूटीन जानने के लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकती हैं।

sheet mask to get glass skin like koreans hindi

हम सभी जानते हैं कि त्वचा की देखभाल करना कितना जरूरी होता है। इसके लिए हम न जाने कितने ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं बदलते ब्यूटी ट्रेंड में आजकल कोरियन ग्लास स्किन को काफी पसंद किया जा रहा है।बता दें कि कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए आपको मार्केट में कई प्रोडक्ट्स भी मिल जाएंगे, लेकिन उन प्रोडक्ट्स को बनाते समय न जाने कितने ही केमिकल से भरी चीजों का इस्तेमाल किया गया होता है।

यह केमिकल आपकी त्वचा को डैमेज कर सकता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक शीट मास्क जो घर में मौजूद चीजों की मदद से आप बना सकती हैं और नैचुरली कोरियन जैसी ग्लास स्किन पा सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

rice water for korean skin

चावल का पानी के फायदे

  • त्वचा को लचीला रखने में मदद करता है।
  • साथ ही एंटी-एजिंग साइंस को आने से भी रोकने में काफी हद तक मददगार है।
  • त्वचा को ग्लोइंग बनाने के काम आता है।
  • वहीं पिगमेंटेशन की समस्या को भी कम करने में मदद करता है।
aloevera for korean skin

एलोवेरा के फायदे

  • एलोवेरा त्वचा के रूखेपन को कम करने का काम करता है।
  • स्किन को डीप क्लीन करने के लिए एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है।
  • एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं।

बनाने का तरीका

  • घर पर शीट मास्क बनाने के लिए एक बाउल में आधा ग्लास चावल के पानी को डालें।
  • इसमें अब आप एलोवेरा के पत्ते को काटकर उसमें से जेल को निकालकर डालें।
  • इन दोनों चीजों को आप फोर्क की मदद मिक्स करें।
  • अब आप प्लेन फेस वाइप्स लेकर उसमें अपने चेहरे के अनुसार काट लें ताकि आंखों, नाक और मुंह के अन्दर शहद और बाकी चीजें जा सके।
  • अब आप इन वाइप्स को बाउल में भिगो लें और करें 5 मिनट तक अच्छी तरह से भीगा रहने दें।
sheet mask for korean skin

इसे भी पढ़ें :शहद की मदद से घर पर बनाएं शीट मास्क, जानें तरीका

कैसे करें इस्तेमाल?

  • चेहरे पर शीट मास्क लगाने के लिए सबसे पहले त्वचा को साफ कर लें।
  • इसके बाद आप बाउल में से वाइप्स को निकालकर थोड़ा-सा निचोड़ लें और चेहरे के अनुसार इसे लगा लें।
  • कम से कम 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
  • अब आप इसे चेहरे से हटाकर त्वचा को कॉटन और पानी की मदद से साफ कर लें।
  • इस तरह आप हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार तक कर सकती हैं।

अगर आपको कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए घर शीट मास्क बनाने का आसान तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP