DIY Sheet Mask : त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए घर पर ऐसे बनाएं शीट मास्क

ग्रीन-टी में मौजूद तत्व त्वचा में होने वाले हर तरह के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए बेहद लाभदायक होती है।

how to make sheet mask

महिलाएं अक्सर अपने स्किन केयर रूटीन में तरह-तरह के बदलाव करती रहती हैं। सर्दियों में खासकर त्वचा के रूखे होने के कारण महिलाएं अपनी स्किन केयर रूटीन को अपग्रेड करती हैं। साथ ही पोर्स को साफ करने के लिए वे तरह-तरह के ट्रीटमेंट भी करवाती हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन को न जाने कितने ही तरह का नुकसान पहुंचा सकते हैं क्या आप ये जानती हैं?

अगर नहीं तो आपको बता दें कि ज्यादा मार्केट के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से आपकी स्किन डैमेज हो सकती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप त्वचा को सर्दियों के मौसम में रूखापन तथा पोर्स को साफ करने के लिए आप शीट मास्क को घर में बना सकती हैं और अपने काफी बचा सकती हैं। आइए जानते हैं शीट मास्क को बनाने का तरीका और क्या है इसके फायदे।

आवश्यक सामग्री (Ingredients To Make Sheet Mask)

Ingredients To Make Sheet Mask

  • ग्रीन टी
  • फेस वाइप्स
  • बादाम का तेल
इसे भी पढ़ें :Face Pack To Reduce Pigmentation : पिगमेंटेशन को कम कर सकता है आलू से बना ये फेस पैक

बनाने का तरीका (How To Make Sheet Mask)

How To Make Sheet Mask

  • शीट मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी में आधी चम्मच ग्रीन टी डालकर उसे अच्छी तरह उबाल लें।
  • इसे तब तक उबालने दें, जब तक पानी की मात्रा आधी ना रह जाए।
  • इसके बाद ग्रीन टी को छान लें और उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • उसके बाद उसमें 2 से 3 बूंद बादाम के तेल की मिक्स कर दें।
  • अच्छी तरह से इनका मिश्रण बना कर आप इसमें फेस वाइप्स को भिगो दें।
  • भिगोने के बाद इसे आप अपने चेहरे पर लगा लें और हल्के हाथों से दबाएं ताकि ये आपके चेहरे पर आसानी से टिक जाए।
  • ऐसा करने के बाद आप इसे कम से कम 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब 2 बार तक कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :क्या आप जानती हैं कि फेशियल के बाद चेहरा साबुन से क्यों नहीं धोना चाहिए?

ग्रीन टी और बादाम के तेल के फायदे (Benefits Of Green Tea And Almond Oil)

Benefits Of Green Tea And Almond Oil

  • बादाम का तेल स्किन में मौजूद सेल्स को जीवनदान देने में मदद करता है।
  • त्वचा में होने वाले रूखेपन को दूर करने के लिए बादाम का तेल बेस्ट होता है।
  • ग्रीन टी और बादाम के तेल में मौजूद तत्व त्वचा में एजिंग-साइंस को कम करने में मदद करते हैं।
  • बादाम का तेल त्वचा को बूस्ट करने में बेहद लाभदायक होता है।
  • पिंपल्स को कम करने के लिए ग्रीन टी बेहद असरदार होती है।
  • ग्रीन टी में मौजूद तत्व चेहरे के पोर्स को साफ करने में मदद करते हैं।

अगर आपको हमारा बताया गया ये घर पर शीट मास्क बनाने का तरीका पसंद आया हो तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

साथ ही अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP