herzindagi
apply  eyeliner  step  by  step

कम उम्र का दिखना चाहती हैं, तो ऐसे लगाएं आईलाइनर

आईलाइनर की मदद से आप अपनी आंखों को कैसे अप-लिफ्ट कर सकती हैं, इस आर्टिकल को पढ़िए और जानिए। 
Editorial
Updated:- 2022-04-21, 16:16 IST

उम्र बढ़ने के साथ ही चेहरे की रूपरेखा भी बदल जाती है। खासतौर पर त्वचा का कसाव खत्म होने लगता है और ढीलेपन के कारण त्वचा लटकने लग जाती है। ऐसे में गाल और होंठों के साथ-साथ आंखों के आसपास की त्वचा भी ढीली पड़ जाती है। कई बार तो आंखों के आसपास फाइन लाइंस और क्रो लाइंस भी नजर आने लग जाती हैं, जो चेहरे की सुंदरता को प्रभावित करने के साथ-साथ ओल्ड लुक दर्शाने लग जाती है।

बढ़ती हुई उम्र पर तो लगाम नहीं कसी जा सकती है, मगर मेकअप की कुछ बारीकियों को ध्‍यान में रखा जाए तो आंखों को अप-लिफ्ट जरूर किया जा सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप केवल आईलाइनर की मदद से आंखों को यूथफुल लुक दे सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कलर्ड आईलाइनर को एक नहीं, चार तरीकों से किया जा सकता है अप्लाई, एक्सपर्ट से जानें

tips  and  tricks  for  eyeliner

आंखों को दें विंग या फ्लिक्स

अपनी आंखों के आउटर कॉर्नर पर विंग या फ्लिक्स बना कर आप आंखों को अप-लिफ्ट कर सकती हैं। इसके लिए आपको बहुत आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहली अपनी अपर लिड पर सॉफ्ट कोल पेंसिल से आउटलाइन बना लें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि आपको लाइनर आईलैशेज (आईलैशेज ब्यूटी टिप्स जानिए) के नजदीक लगाना है और जितना हो सके पतला लगाना है। मगर लाइनर को डार्क रखें ताकि वह जल्दी रिमूव न हो।
  • लाइनर लगाने के लिए हमेशा सही ब्रश का इस्तेमाल करें। काजल से लाइनर लगाने की कोशिश न करें, वह फैल भी सकता है और उससे पतली लाइन भी नहीं बनाई जा सकती है।
  • दोनों आंखों में एक जैसे शेप को ध्‍यान में रखकर आईलाइनर लगाएं और कोशिश करें आंखों के इनर कॉर्नर से आउटर कॉर्नर तक आईलाइनर की लाइन एक समान हो।

इसे जरूर पढ़ें: हर बिगिनर्स के पास होने चाहिए ये Eye Makeup Brushes

eyeliner  hacks  in  hindi

आंखों के एंग्‍लस पर ध्यान दें

आंखो अप-लिफ्ट करने के लिए आपको उसके बनावट पर भी ध्यान देना होगा। इसके लिए इन टिप्‍स का ध्‍यान रखें-

  • आपको आखों को जो शेप देना है, उसके लिए ध्‍यान रखें कि वह 45 डिग्री के कोण पर बने। इसके लिए आप चाहें तो लाइनर थोड़ा मोटा लगा सकती हैं और आईलैश से थोड़ा दूर करके भी लगा सकती हैं।
  • आंखों पर आईलाइनर हमेशा आईब्रो(पतली आईब्रो को मोटा दिखाने के टिप्‍स) की आधी दूरी तक लगाना चाहिए और आंखों के आउटर कॉर्नर पर छोटी सी नोक निकाल लेनी चाहिए।
  • अगर आप आंखों पर आईशैडो लगा रही हैं तो हमेशा पहले शेड्स लगा लें और उसके बाद आईलाइनर लगाएं।
  • कभी भी आखों के इनर कॉर्नर पर मोटा और आउटर कॉर्नर पर पतला लाइनर मत लगाएं। आईलाइनर बराबर चौड़ाई का होना चाहिए।

इन बातों का भी ध्यान रखें

  • आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए हमेशा काजल ऐसा लगाएं, जो फैले नहीं। यदि काजल फैल जाता है तो वह अंडर आई फाइन लाइंस में लग जाता है, जिससे वह लकीरें साफ नजर आने लग जाती हैं।
  • आंखों पर डबल शेड या डबल लाइन वाला आईलाइनर न लगाएं। इससे आंखों का शेप खराब लगने लगता है।
  • यदि आंखों की त्वचा बहुत अधिक ढीली है तो आपको जेल आईलाइनर लगाना चाहिए, यह आसानी से भी लग जाता है और बीच में कोई कट भी नहीं आता है।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप भी आंखों में आईलाइनर लगाना चाहती हैं, तो पहले आपको ऊपर बताए गए टिप्स को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए, साथ ही उन्हें फॉलो भी करना चाहिए।

इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूरी करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।