आई लैशेज आपकी आंखों पर जैसे ही लगायी जाती है वैसे ही आपके चेहरे का लुक बदल जाता है। कई लड़कियों की पलके छोटी या हल्की होती हैं जिसकी वजह से अच्छे से अच्छे मेकअप के बावजूद भी उनके चेहरे का लुक कुछ अधूरा ही लगता है। अगर आप बॉलीवुड हीरोइन्स की तरह ग्लैमर्स और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपको उन्हीं की तरह मेकअप करना सीखना चाहिए।
आप जो तस्वीरें देख रही हैं इसमें इन मॉडल्स का मेकअप मशहूर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने किया है। इस मेकअप को आप ध्यान से देखें तो आईलैशेज एक्सटेंशन की वजह से ये मेकअप और भी ग्लैमरस लुक दे रहा है। इसी तरह से अगर आप भी अपनी आंखों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो आपको भी अपनी पलकों पर आईलैशेज एक्सटेंशन लगाने चाहि। अगर आपको इसे लगाना नहीं आता या आई लैशेज एक्सटेंशन लगाते समय आप कोई गलती करती हैं तो आप ये जान लें।
Image Courtesy: Pxhere.com
आईलैशेज एक्सटेंशन आंखों को शेप देने के लिए लगायी जाती है। अगर आप भी इस तरह का लुक चाहती हैं तो आईलैशेज एक्सटेंशन लगाना सीखें और जानें कि इसे कैसे लगाते हैं।
ट्रिमः अगर आईलैशेज आप की आंखों से ज्यादा लंबी हैं, तो उन्हें अपनी आंखों के साइज के अनुसार काटें लेकिन ध्यान रहे कि आईलैशेज का आखिरी हिस्सा कुछ बाहर की ओर जरूर निकला हो।
ग्लू लगाएं: आईलैशेज के आखिरी छोर पर यानि किनारे पर ग्लू लगाएं। ग्लू को अपनी उंगली में लगाएं और उसी पर पलकों को थोड़ी देर के लिए दबा दें ताकि उन पर ग्लू लग जाए।
चिमटी: अब धीरे से अपनी नकली पलकों को चिमटी की सहायता से बारीबारी से पकड़े और आंखों के करीब लाएं। जब आईलैशेज सही जगह पर आ जाएं तब उन्हें तुरंत उंगली से चिपका दें। चिपकाते वक्त ज्यादा प्रेशर न डालें वरना चिपकने के बजाय निकल आएंगी। अब अपनी उंगली को धीरे से हटा लें।
Image Courtesy: @namratasoni/Instagram
मसकारा लगाएं: जब पलकें सूख जाएं तब मसकारा लगाएं। मसकारा पलकों को और भी ज्यादा घना लुक देगा और लंबा भी दिखाएगा। जब मसकारा लगा लें तब पलकों को दोबारा प्रेस करें ताकि वे निकलें नहीं। मसकारा नकली पलकों को असली पलकों से जुड़ने में मदद करता है।
कलर मसकारा: यदि आप चाहती हैं कि आप की आंखें उभरी दिखें तो आप आईशैडो से मैच करता मसकारा आईलैशेज पर लगाएं। जैसे यदि आप ग्रीन आईशैडो का प्रयोग कर रही हैं, तो ग्रीन मसकारा आईलैशेज पर लगाएं। ऐसा करने पर आप की आंखें और ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी।
आईलाइनरः जब आप नकली पलकें लगाएंगी तो आंखों के नीचे थोड़ी खाली जगह बच जाएगी। अतः इस जगह को आप आईलाइनर लगा कर भर सकती हैं।
ब्यूटी टिप्स
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।