herzindagi
how to apply coloured eyeliner

कलर्ड आईलाइनर को एक नहीं, चार तरीकों से किया जा सकता है अप्लाई, एक्सपर्ट से जानें

अगर आप कलर्ड आईलाइनर को कई अलग-अलग तरीकों से अप्लाई करना चाहती हैं तो ऐसे में आप एक्सपर्ट द्वारा बताए गए यह तरीके अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-03-06, 12:00 IST

आई मेकअप करते समय अक्सर महिलाएं कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। हालांकि, वह केवल अपने आउटफिट के अनुसार आईशैडो ही नहीं चुनतीं, बल्कि पिछले कुछ समय से कलर्ड आईलाइनर अप्लाई करने का भी चलन बढ़ा है। आलम यह है कि महिलाएं केजुअल्स से लेकर पार्टीज तक में डिफरेंट कलर के आईलाइनर को अपने मेकअप का हिस्सा बनाती हैं। इतना ही नहीं, वह कलर्ड आईलाइनर लगाते समय कभी आईशैडो को स्किप करती हैं तो कभी आईशैडो भी लगाती हैं।

कलर्ड आईलाइनर लगाने का एक लाभ यह भी है कि इसमें आपको सिर्फ कलर्स में ही एक्सपेरिमेंट करने का मौका नहीं मिलता, बल्कि आप कई तरह की एप्लीकेशन तकनीक को भी चुन सकती हैं। इस तरह कलर्ड आईलाइनर से एक ही कलर से आप कई लुक्स क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कलर्ड आईलाइनर को कई अलग-अलग तरीकों से अप्लाई करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रही हैं-

दें स्मज लुक

smuge look eyeliner

अगर आप अपनी आईज को अधिक डिफाइन लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में कलर्ड आईलाइनर को स्मज लुक में लगाना अच्छा विचार हो सकता है। इसके लिए आप अपने पसंदीदा पाउडर आईशैडो को आईलाइनर ब्रश पर लें और इसे अपनी अपर आईलैशेज के ठीक उपर लगाएं। अब आप ब्रश की मदद से ही हल्का सा स्मज लुक दें। अगर आप कलर्ड आईलाइनर में बहुत अधिक बोल्ड लुक क्रिएट नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह आईलाइनर लगाना काफी अच्छा रहेगा। अगर आप इस तरह आईलाइनर लगा रही हैं तो ऐसे में ब्राउन कलर सबसे अच्छा रहता है। इसके अलावा आप लाइट ग्रीन व डार्क कॉपर कलर के साथ भी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:आईलाइनर से निखरेगी आंखों की खूबसूरती, अगर रखेंगी इन बातों का ध्यान

लगाएं थिन आईलाइनर

thin eyeliner

यह भी एक तरीका है कलर्ड आईलाइनर लगाने का। जिन महिलाओं की आंखें छोटी हैं, वह इस तरीके से आईलाइनर लगा सकती हैं। इसके लिए आप अपनी फिंगर की मदद से आईब्रो और आईज को स्ट्रेच करें। अब आप कलर्ड आईलाइनर लेकर उससे एक बेहद ही थिन लाइन बनाएं। हालांकि, इस दौरान यह ध्यान रखें कि आईलाइनर वहीं पर खत्म हो, जहां तक आपकी आंखें हैं। मसलन, यह आपकी आंखों से बाहर नजर नहीं आना चाहिए। अब आप एक आईलाइनर ब्रश पर ब्राउन शेड लें और उससे थिन आईलाइनर (आईलाइनर के भी होते हैं डिफरेंट टाइप) को हल्का सा स्मज कर लें।

लगाएं डबल कलर लाइनर

double colour liner

अगर आप अपने आईमेकअप के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में आप डबल कलर लाइनर बना सकती हैं। इसके लिए आप पहले अपने आइज के साथ-साथ एक कलर लाइनर लें। आप इसके बाद एक दूसरे कलर का लाइनर लें। आप ऐसे कलर्स सलेक्ट करें, जो आपस में एक-दूसरे को कॉम्पलीमेंट करते हों। इसके बाद आप पहली लाइन के ठीक उपर दूसरी लाइन बनाएं। अब आप चाहें तो इसे ऐसे ही छोड़ सकती हैं। अन्यथा इन दोनों लाइन्स को हल्का सा स्मज कर लें। यह देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:मेकअप से चाहिए एक डिफरेंट लुक तो निऑन ग्रीन आईलाइनर को करें अप्लाई

eye liner expert tips

लोअर लैशलाइन को करें हाइलाइट

आमतौर पर, महिलाएं कलर्ड आईलाइनर को केवल अपर एरिया में ही लगाती हैं। लेकिन अगर आप एक डिफरेंट लुक चाहती हैं तो ऐसे में कलर्ड आईलाइनर को लोअर लैश लाइन पर भी यूज किया जा सकता है। हालांकि, इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आप किसी एक एरिया को ही हाइलाइट करें। अगर आप अपर एरिया में कलर्ड लाइनर लगा रही हैं तो ऐसे में लोअर लैश लाइन को स्किप कर दें या फिर उससे मैचिंग आईलाइनर (आईलाइनर लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान) लगाएं। लोअर लैशलाइन में कलर्ड आईलाइनर लगाते समय उसे स्मज लुक भी दिया जा सकता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।