बॉलीवुड फिल्म 'जवानी जानेमन' से इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अलाया एफ बेहद खूबसूरत हैं। युवा महिलाओं के बीच अलाया अपने बेमिसाल फैशन सेंस के साथ-साथ ग्लोइंग और स्मूद त्वचा के लिए भी पॉपुलर हैं। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर अलाया अपने चेहरे पर क्या लगाती हैं, जो उनकी त्वचा इतना ग्लो करती है।
अपनी चमकदार त्वचा का राज खोलते हुए अलाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अलाया ने एक होममेड कॉफी फेस मास्क की रेसिपी बताई है। अगर आप भी अलाया की तरह खूबसूरत त्वचा पाना चाहती हैं तो इस फेस मास्क को आसानी से घर पर बना सकती हैं। चलिए इस होममेड कॉफी फेस मास्क बनाने की विधि जानते हैं-
इसे जरूर पढ़ें: पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ की फिटनेस का सीक्रेट हैं ये स्पेशल योग, फिट रहने के लिए आप भी करें
View this post on Instagram
सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें चीनी डालें। इस मिश्रण में फिर ऑलिव ऑयल और शहद डालें। सबसे लास्ट में इस मिश्रण में दूध डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए लगाएं। इससे त्वचा अच्छे से एक्सफोलिएट भी हो जाएगी और चेहरे पर ब्लड का सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाएगा और त्वचा में ग्लो आ जाएगा। इस फेस मास्क को हफ्ते में एक बार जरूर यूज करें, जल्दी ही असर नजर आने लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें: डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया से सीखें घर पर आई मास्क बनाना
साफ और दमकती हुई त्वचा के लिए आपको रोज दूध से चेहरे की सफाई करनी चाहिए। इतना ही नहीं, आप दूध को किसी भी फेस मास्क के साथ मिक्स करके चहरे पर लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपके चेहरे पर मौजूद पुराने दाग-धब्बे हल्के हो जाते हैं। दूध को त्वचा पर लगाने से त्वचा हाइड्रेटेड भी रहती है।
चीनी त्वचा के लिए बहुत अच्छा स्क्रब है। इससे स्किन पोर्स में जमी गंदगी बाहर निकल जाती है। इतना ही नहीं, अगर आपको ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स की प्रॉब्लम है तो वह भी चीनी का फेस पैक यूज करने से कम हो जाती है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ जैसी ग्लोइंग स्किन चाहिए तो आपको भी अपने ब्यूटी रूटीन में इस खास 'कॉफी फेस मास्क' को शामिल करना चाहिए। अगर आप और भी सेलिब्रिटिज के ब्यूटी सीक्रेट जानना चाहती है तो HerZindagi से जुड़ी रहें।
Image Credit: alaya.f/instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।