इनघरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल
एक्सपर्ट ने बताया कि डैंड्रफ साफ करने के लिए स्कैल्प का साफ होना जरूरी है और इसके लिए सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि डैंड्रफ इस तरह का है। एक्सपर्ट ने बताया कि डैंड्रफ दो तरह का होता है और इसी के हिसाब से इसका ट्रीटमेंट करना जरूरी है। डैंड्रफ दो तरह के होते हैं। एक ऑयली डैंड्रफ और दूसरा ड्राई डैंड्रफ है। एक्सपर्ट ने दोनों डैंड्रफ की समस्या से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताए हैं जिनकी मदद से ये समस्या कम हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-Hair Care : फ्रिजी बालों पर मेहंदी लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, फॉलो करें ये टिप्स
ऑयली डैंड्रफ को साफ करने के लिए बनाएं ये हेयर मास्क
सामग्री
- 1 कटोरी उड़द की दाल
- 1 खीरा
इस तरह बनाएं हेयर मास्क
- उड़द की दाल को रात को भिगो लें
- इसके बाद सुबह इसे पीस लें।
- खीरे को मिक्सी में पीस लें।
- इसके बाद छलनी की मदद से इसका पानी अलग कर लें।
- खीरा का जूस और पिसी हुई उड़द की दाल को मिक्स करें ।
- इस पेस्ट को बालों पर अप्लाई करें।
- 30 मिनट बाद बालों को पानी से धो लें।
- इस उपाय को हफ्ते में दो दिन करें।
ड्राई डैंड्रफ को इस तरह करें साफ
सामग्री
- 1 कटोरी चावल आटा
- 1 चम्मच शहद
- 2 आलू
इस तरह बनाएं हेयर मास्क
- चावल आटा को रात को भीगा लें
- इसके बाद सुबह इसे पीस लें।
- आलू को मिक्सी में पीस लें।
- इसके बाद छलनी की मदद से आलू और उसका पानी को अलग कर लें।
- आलू का रस और पिसा हुआ चावल आटा और शहद मिक्स करें।
- इस पेस्ट को बालों पर अप्लाई करें।
- 30 मिनट बाद बालों को पानी से धो लें।
- इस उपाय को हफ्ते में दो दिन करें।
नोट : इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो।
इसे भी पढ़ें-Mehndi Hair Pack: बालों की चमक बढ़ाने के लिए घर पर बनाएं यह मेहंदी हेयर पैक
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही ब्यूटी संबंधी रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों