herzindagi
advantages of using rice flour on face

चेहरे पर चावल का आटा लगाने से मिलते हैं ये फायदे

चेहरे पर चावल के आटे का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत में निखार आता है। साथ ही स्पॉटलेस स्किन पाने के लिए भी यह फायदेमंद है। 
Editorial
Updated:- 2023-05-15, 18:38 IST

क्या आप जानती हैं चेहरे पर आटे का इस्तेमाल किया जाता है। चावल का आटा त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसके उपयोग से त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याएं कम होती हैं। चलिए जानते हैं कैसे और किन तरीकों से आप चेहरे पर इस आटे का उपयोग कर सकती हैं।

डार्क स्पॉट्स हो सकते हैं हल्के

चेहरे पर मुंहासे के निशान पड़ जाते हैं। यही नहीं, पिंग्मेंटेशन के कारण भी चेहरे पर स्पॉट्स नजर आने लगते हैं। डार्क स्पॉट्स को हल्का करने के लिए आप चावल का आटा चेहरे पर लगा सकती हैं।

क्या चाहिए?

  • 1 चम्मच चावल का आटा
  • 1 चम्मच बादाम का तेल
  • 1 चम्मच गुलाब जल

क्या करें?

  • सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं।
  • अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
  • जब मिश्रण सूख जाए, तब सादे पानी से चेहरा धो लें।
  • हफ्ते में 3 बार इस पेस्ट के उपयोग से आपके चेहरा स्पॉटलेस हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:चावल के आटे के फेस पैक से कई समस्याओं से मिलेगी राहत

पिंपल्स की समस्या होगी कम

how to use rice flour for pimples

ऑयली स्किन पर पिंपल्स हो जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि ऑयली त्वचा को बार-बार साफ करना चाहिए ताकि त्वचा पर मुंहासे न हो। चावल का आटा चेहरे पर लगाने से पिंपल्स की समस्या कम हो सकती है, क्योंकि यह आटा त्वचा में ऑयल को सोख लेता है। इसलिए अगर आपकी स्किन ऑयली है तो चेहरे पर इस तरीके से चावल के आटे का इस्तेमाल करें।

क्या चाहिए?

  • दो चम्मच चावल के आटा
  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 चम्मच गुलाब जल

क्या करें?

  • बताई गई मात्रा अनुसार सभी चीजों को मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ लें।
  • कुछ देर बाद पानी से त्वचा को साफ कर लें।
  • इस पेस्ट के उपयोग से आपके चेहरे पर मौजूद पिंपल्स कम हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:चेहरे को बनाना चाहती हैं गोरा तो चावल के आटे से बना ये होममेड स्क्रब जरूर करें ट्राई

स्किन हो जाएगी ब्राइट

how to use rice flour for glowing skin

कई कारणों की वजह से त्वचा की रंगत पर असर पड़ता है। ब्राइट स्किन पाने के लिए आप चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप चावल के आटे में अन्य चीजें मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं।

क्या चाहिए?

  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मज गुलाब जल
  • 1 चम्मच चावल का आटा

क्या करें?

  • एक बाउल में 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच चावल का आटा मिक्स करें।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • जब यह सूख जाए तब ठंडे पानी से अपने चेहरे को क्लीन कर लें।
  • इस पेस्ट के रोजाना उपयोग से आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो यह पेस्ट फायदेमंद होगा, क्योंकि इसमें शहद मिलाया गया है।

आंखों के नीचे काले घेरे हो सकते हैं हल्के

how to use rice flour for dark circles

आंखों की खूबसूरती डार्क सर्कल्स कम करते हैं। नींद की कमी, थकान और स्ट्रेस के कारण आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं। चावल का आटा इस समस्या का हल बन सकता है।

क्या चाहिए?

  • 1 चम्मच चावल का आटा
  • 1 चम्मच मलाई

क्या करें?

  • दोनों चीजों को बराबर मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट को आंखों के नीचे अच्छे से लगाएं।
  • आप चाहें तो रब भी कर सकती हैं।
  • पेस्ट सूखने के बाद आंखों को साफ कर लें।
  • रोजाना इस पेस्ट के उपयोग से डार्क सर्कल्स की समस्या कम हो जाएगी।

नोट: त्वचा पर किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।