herzindagi
How do you make henna for shiny hair pics

Mehndi Hair Pack: बालों की चमक बढ़ाने के लिए घर पर बनाएं यह मेहंदी हेयर पैक

गर्मी के मौसम में बाल डल हो गए हैं, तो उनकी चमक वापिस लौटाने के लिए आप भी मेहंदी का ये हेयर पैक लगा सकती हैं। इस हेयर पैक को बनाने की विधि जानने के लिए लेख पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2024-04-26, 16:08 IST

गर्मियों के शुरू होते ही त्‍वचा और बाल, दोनों ही प्रभावित होने लगते हैं। खासतौर पर बालों की चमक गायब हो जाती है और वह फ्रिजी हो जाते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि हम जितना ध्‍यान त्‍वचा पर देते हैं, उतना ध्‍यान हम बालों की सेहत पर नहीं दे पाते हैं। ऐसे में बालों का खराब होना स्वाभाविक है। 

गर्मियों में बालों को भी उतनी ही हाइड्रेशन की जरूरत होती है, जितनी त्‍वचा को होती है। इसलिए  बालों को  गर्मी के मौसम में कुछ स्पेशल ट्रीटमेंट जरूरत देना चाहिए।  आप घर पर मेहंदी से बालों के लिए हाइड्रेटिंग पैक तैयार कर सकते हैं। आपको बता दें कि बालों में मेहंदी लगाने के बहुत सारे फायदे हैं। इससे आपके बालों के रंग में भी अंतर आता है, स्कैल्प की गर्मी शांत होती है और बालों में चमक आती है। 

आप कई तरह से मेहंदी से हेयर पैक तैयार कर सकती हैं, मगर बालों को चमकदार बनाने के लिए जो हेयर पैक हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे तैयार करने में आपको न तो बहुत ज्यादा सामग्री की जरूरी होगी न बहुत ज्यादा मेहनत और समय लगेगा। 

इसे जरूर पढ़ें: Gharelu Nuskha: घुटने तक लंबे और घने बाल चाहिए तो लगाएं ये होममेड हनी हेयर मास्क

mehndi hair packs for split ends

मेहंदी का हेयर पैक 

सामग्री 

  • 1 कटोरी मेहंदी 
  • 1/2 कटोरी एलोवेरा जेल 
  • 1 नींबू का रस 
  • 3 बड़े चम्मच गुलाब जल 
  • 2 बड़े चम्मच शहद 

इसे जरूर पढ़ें:  Long Hair Home Remedies: महीने भर में बालों को करना है लंबा तो जरूर लगाएं ‘करी पत्ते का पेस्ट’

 

mehndi hair benefits and packs

विधि 

  • एक बाउल में मेहंदी, एलोवेरा जेल, नींबू का रस, गुलाब जल और शहद आदि को अच्छी तरह से मिक्स करके उसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को बालों में जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं और 30 से 40 मिनट तक बालों में इसे लगा रहने दें। 
  • इसके बाद आपको ठंडे पानी से बालों को वॉश करना है और हेयर पैक को रिमूव करना है। यह काम करने के दौरान आपको बालों की जड़ों से हेयर पैक को अच्छी तरह से निकालना है। बहुत ज्यादा देर इस हेयर पैक को बालों में लगाकर न रखें और न ही पूरी तरह से सूखने दें। इससे आपको हेयर पैक रिमूव करते वक्‍त बहुत ज्‍यादा दिक्‍कतों का सामना करना होगा। 
  • मेहंदी लगाने के बाद आपको इसे धूप, ऐसी की हवा या फिर हेयर ड्रायर से नहीं सुखाना चाहिए। ऐसा करने से आपको बहुत ज्‍यादा दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है। मेहंदी बालों को ड्राई भी कर सकती है। इसलिए आपको ऐसे किसी विकल्प को नहीं चुनना चाहिए जिससे आपके बालों की चमक भी वापस न आए और बाल ज्यादा ड्राई एंव फ्रिजी हो जाए। 
  • मेहंदी को रिमूव करने के बाद आपको बालों को नेचुरली सुखाना है और बालों में ज्यादा सा नारियल का तेल लगा लेना है। दूसरे दिन आप बालों में शैंपू और कंडीशनर लगा सकती हैं। इसके बाद आपके बाल बहुत ज्यादा सॉफ्ट और शाइनी नजर आने लग जाएंगे। 
  • आप महीने में 1 या 2 बाद इस हेयर पैक को बालों में लगा सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि मेहंदी की तासीर ठंडी होती है, इसलिए आपको यदि साइनस या कोल्ड एंड कफ की समस्या है तो आपको पहले विशेषज्ञों से बात कर लेनी चाहिए और फिर इस हेयर पैक का इस्तेमाल करना चाहिए 

mehndi  or henna hair packs online

मेहंदी के हेयर पैक से फायदे

  • आपके बाल यदि सफेद हो रहे हैं, तो मेहंदी के रंग से वह कवर हो सकते हैं। हालांकि, सफेद बालों को काला करने का यह कोई बहुत अच्‍छा विकल्‍प नहीं है, मगर इसे आप ट्राई कर सकती हैं। 
  • मेहंदी लगाने से बालों में अच्छा वॉल्यूम आ जाता है। अगर आपके बाल बहुत अधिक पतले हैं, तो वह घने नजर आने लगते हैं। 
  • ऑयली स्कैल्प वालों के लिए भी मेहंदी हेयर पैक अच्छे रहते हैं क्योंकि यह एक्‍सट्रा ऑयल को रिमूव करते हैं और बालों को चमकदार एवं स्मूथ बनाते हैं। 

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी में क्या मिलाएं ?
मेहंदी में आप आंवला पाउडर मिला सकती हैं। इसमें आयरन की भरपूर मात्रा होती है, यह बालों को सफेद होने से रोकता है। सफेद बालों के रंग को काला तो नहीं किया जा सकता हैं, मगर कुछ वक्‍त के लिए उस पर मेहंदी और आंवला पाउडर का रंग चढ़ जाता है, जिससे बाल सफेद नजर नहीं आते।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।