herzindagi
How do you make henna for hair growth

Healthy Hair Tips: बालों के लिए होममेड मेहंदी बनाने के लिए लें इन टिप्स की मदद

Hare Care: हाथों के साथ-साथ आप बालों पर भी मेंहदी लगाकर फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं आप कैसे घर पर बिना किसी खर्च के मेंहदी तैयार कर बालों पर लगा सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-26, 12:17 IST

Hare Care: मार्केट में आपको बालों पर लगाने के तरह-तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। इन प्रोडक्ट्स को लगाने से बाल कुछ दिन के लिए तो ठीक रहते हैं, लेकिन एक समय के बाद सारी शो चली जाती है। यही कारण है कि घर पर बनी नेचुरल मेंहदी बालों पर लगाने की सलाह दी जाती है। इससे बाल स्मूथ भी रहते हैं और ग्रो भी अच्छे हो जाते हैं। आइए जानते हैं बालों पर मेहंदी लगाने का सही तरीका और फायदे।  

घर पर बालों के लिए मेहंदी कैसे बनाएं

homemade henna for better hair

आमतौर पर लोग अक्सर मार्केट से मेंहदी का पैकेट खरीदते हैं। आप चाहें तो घर पर भी मेंहदी बना सकते हैं। मेंहदी का पेड़ आपको घर के आसपास या किसी नर्सरी में मिल जाएगा। इन पत्तों को सिलवट्टे या मिक्सर जार में पीसकर मेंहदी तैयार करें। 

इसे भी पढ़ेंः एक्सपर्ट से जानें हेयर कलर के बाद बालों की देखभाल करने का तरीका

मेंहदी में क्या-क्या मिलाएं 

मेहंदी पाउडर में आप चुकंदर का जूस, कॉफी, ऑलिव ऑयल, विटामिन ई कैप्सूल, एग व्हाईट और दही जैसी चीजों को मिला सकते हैं। इन सभी चीजों में अलग-अलग पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिन्हें बालों में लगाने पर आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा। 

बालों पर मेहंदी कैसे लगाएं

hair care tips

बालों को खोलकर बीच में पार्टिशन करें और मेंहदी का पेस्ट सिर के घर के हिस्से में लगाएं। ध्यान रखें कि मेहंदी सिर्फ ऊपर-ऊपर ही नहीं, बालों के अंदर तक जानी चाहिए। इसके बाद बालों में 2-3 घंटे के मेहंदी लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें। महीने में दो बार बालों में मेहंदी का पेस्ट लगाने पर आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। 

इसे भी पढ़ेंः हेयर फॉल की समस्या दूर करने के लिए बदलें अपनी ये आदतें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।