एक्सपर्ट से जानें हेयर कलर के बाद बालों की देखभाल करने का तरीका

अगर आप चाहती हैं कि हेयर कलरिंग के बाद बालों में कलर लंबे समय तक टिका रहे, तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-07-16, 08:00 IST
post colour hair care tips by expert

बालों की खूबसूरती बढ़ाने का काम हेयर स्टाइल से लेकर हेयर कलर तक करते हैं। हेयर कलरिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है, लेकिन इस ट्रीटमेंट से जुड़ी परेशानी यह है कि बालों का रंग जल्दी फेड होने लगता है। इसका कारण कलरिंग के बाद बालों की सही तरीके से देखभाल न करना है।

सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चित्रा आनंद सोशल मीडिया पर त्वचा और बालों से संबंधित जानकारी शेयर करती हैं। उन्होंने, अपनी एक पोस्ट में हेयर कलरिंग के बाद बालों की देखभाल करने का तरीका बताया है।

सल्फेट फ्री प्रोडक्ट लगाएं

बालों के लिए सल्फेट प्रोडक्ट्स बेहद नुकसानदायक होते हैं। इनके उपयोग से बाल न केवल खराब होने लगते हैं बल्कि बाल सफेद होने भी शुरू हो जाते हैं। सल्फेट बालों के रंग को हल्का करता है। इसलिए खासतौर पर जब आपने अपने बालों में हेयर कलर करवाया हो, तब आपको सल्फेट फ्री प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपके बालों में कलर को फेड होने से बचाएगा, जिससे आपके बालों में रंग लंबे समय तक रहेगा।

कलर सेफ शैंपू

use shampoo for colour hair

हेयर कलर से बाल देखने में बेहद सुंदर लगते हैं। कलरिंग के बाद ओवर ऑल लुक भी बदल जाता है। बालों में कलर लंबे समय तक रहे इसके लिए आपको बालों में कलर सेफ शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। ये प्रोडक्ट आपके बालों को प्रोटेक्ट और नरिश करने में मदद करते हैं। यही नहीं, इनके उपयोग से बाल वाइब्रेंट नजर आते हैं। आपको बाजार में आसानी से कलर सेफ प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:घर पर सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें हेयर कलर, बालों को मिलेगा नेचुरल लुक

ड्राई शैंपू का करें उपयोग

बार-बार हेयर वॉश करना सही होता है, लेकिन जब अपने हेयर कलर करवाया हो तब ऐसा न करें। बार- बार हेयर वॉश करने से रंग हल्का होने लगता है। साथ ही, बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल भी छिन जाता है। ऐसे में आपको ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। यह शैंपू अत्यधिक तेल को सोख लेता है और बिना पानी के उपयोग के बालों को अच्छा लुक देता है। (हेल्दी बालों के लिए टिप्स)

इसे भी पढ़ें:अगर बालों को करती हैं कलर तो जान लें ये तीन बहुत काम के टिप्स

यूवी प्रोटेक्शन है जरूरी

all about hair care tips in hindi

सूरज की हानिकारक किरणे केवल त्वचा ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी नुकसानदायक होती हैं। अगर आपने हेयर कलर करवाया है और आप चाहती हैं कि यह ट्रीटमेंट लंबे समय तक चले तो इसके लिए आपको अपने बालों को यूवी rays से बचाना चाहिए। सन एक्सपोजर के कारण रंग फेड होने के साथ साथ बाल ड्राई होने लगते हैं। आपको अपने बालों में यूवी प्रोटेक्शन हेयर स्प्रे और सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। जब आप बाहर जाएं, तब बालों को हैट और स्कार्फ से कवर कर लें। इन तरीकों से हेयर कलरिंग ट्रीटमेंट लंबे समय तक चलता है।

हीट स्टाइलिंग टूल्स को कहें नो

disadvantages of heat styling tools

हेयर स्टाइलिंग के लिए हीट टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इनके उपयोग से आप अपने बालों को मन चाहा लुक दे सकती हैं। लेकिन, अगर आपके बाल कलर्ड है, तो आपको इन टूल्स से दूरी बना लेनी चाहिए। इन टूल्स के उपयोग के कारण न केवल बालों का रंग फेड हो जाता है, बल्कि बाल ड्राई और डैमेज होने लगते हैं। बालों को हीट डैमेज से बचाने के लिए आपको इन टूल्स का इस्तेमाल करने से पहले हीट प्रोटेक्शन स्प्रे या सीरम का उपयोग करना चाहिए। आप चाहें, तो एलोवेरा जेल भी लगा सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP