herzindagi
easy tips for healthy hair

हेल्दी बालों के लिए आपको भी फॉलो करने चाहिए ये टिप्स

बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-12-02, 20:16 IST

प्रदूषण, कलरिंग और केमिकल हेयर ट्रीटमेंट से बाल जल्दी खराब होने लगते हैं। बालों को हेल्दी रखना बेहद जरूरी होता है। थोड़ी सी भी लापरवाही बालों के लिए काफी भारी पड़ सकती है। इसलिए आपको अपने बालों की सही से केयर करनी चाहिए। कुछ बेसिक टिप्स फॉलो कर आप अपने बालों को हेल्दी रख सकती हैं।

सही शैंपू चुनें

how to choose right shampooबालों को वॉश करने के लिए शैंपू का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप अपने बालों के लिए सही शैंपू नहीं चुनेंगी तो परेशानी हो सकती है। शैंपू चुनते वक्त आपको अपनी बालों के टेक्सचर और कंडीशन पर ध्यान देना चाहिए। अगर आपके बाल ड्राई हैं तो आपको ऐसा शैंपू खरीदना चाहिए जो आपके बालों को हाइड्रेट करें।

सल्फेट से बने शैंपू बालों को सॉफ्ट तो बनाते हैं, लेकिन एक समय बाद इससे बाल डैमेज होने लगते हैं। इसलिए आपको बेहद सोच समझकर शैंपू लेना चाहिए। अगर आप इस बात का ध्यान रखेंगी तो आपके बाल हमेशा हेल्दी रहेंगे।

साथ ही बालों को सही तरीके से वॉश करना भी आना चाहिए। बालों को कभी भी सर्कुलर मोशन में न धोएं। बालों को सेक्शन में बांटकर फिर शैंपू लगाएं। इसके बाल धो लें। एक सामान्य गलती जो हम सभी करते हैं वे है कि गीले बालों को तौलिए से झटककर सुखाते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए।

ऑयलिंग करना है जरूरी

why oiling is importantबालों को हेल्दी और शाइनी रखने के लिए ऑयलिंग से बेहतर कुछ नहीं है। इसलिए आपको ऑयलिंग जरूर करनी चाहिए। बालों को वॉश करने से करीब 1-2 घंटे पहले तेल लगाएं। इसके लिए आप सरसों, नारियल या जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। (ड्राई बालों के लिए केयर)

इसे भी पढ़ें:एक्सपर्ट टिप्स: बालों की खूबसूरती के लिए आप भी फॉलो कर सकती हैं ये हेयर केयर रूटीन

ऐसे लगाएं तेल

  • स्कैल्प पर थोड़ा सा तेल डालें।
  • अब अपनी फिंगरटिप से सर्कुलर मोशन में सिर को मसाज दें।
  • इसके बाद बालों की जड़ तक तेल लगा लें। (हेयर ऑयलिंग से जुड़े मिथ्स)
  • कॉम्ब जरूर करें ताकि बाल टूटे नहीं।

इसे भी पढ़ें:बालों में नहीं दिखती है शाइन या हो गए हैं रूखे तो इन हैक्स से 10 मिनट में बदलें उनका रूप

स्टाइलिंग्स टूल्स से रहें दूर

why hair styling tools is bad for hairबालों को स्टाइल करने के लिए मार्केट में तरह-तरह के टूल्स मौजूद हैं। इन टूल्स में आर्टिफिशियल हीट होती है जो बालों को डैमेज कर देते हैं। स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स के उपयोग से दो मुंहे बालों की समस्या होने लगती है। इसके अलावा बाल रफ भी हो जाते हैं। यहां तक की हेयरफॉलो की भी समस्या हो जाती है। इसलिए आपको इनके इस्तेमाल से बचना चाहिए। अगर आप बालों स्टाइल करना चाहती हैं तो नेचुरल चीजों का उपयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।