बालों में नहीं दिखती है शाइन या हो गए हैं रूखे तो इन हैक्स से 10 मिनट में बदलें उनका रूप

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई और डल हो रहे हैं तो उन्हें शाइनी बनाने के लिए आप ये हैक्स जरूर अपनाएं। 

How to make frizzy hair shiny

बाल हमारी पर्सनैलिटी का बहुत बड़ा हिस्सा होते हैं और उनकी केयर करने के लिए हम बहुत कुछ करते हैं। यकीनन ग्लोइंग और शाइनी बाल लोगों को अच्छे लगते हैं, लेकिन कई लोगों की ये शिकायत होती है कि बहुत मेहनत के बाद भी उनके बाल रूखे और खराब दिखते हैं। बालों से जुड़ी समस्याएं हमें लगभग हर सीजन में देखने को मिलती हैं और अगर बाल बहुत ज्यादा ड्राई और फ्रिजी हो रहे हैं तो ये झड़ते भी बहुत हैं। बालों की बात हो ही रही है तो क्यों ना आज सबसे ज्यादा फेस की जाने वाली समस्या का जिक्र किया जाए?

आज हम बात करने जा रहे हैं बालों के फ्रिजी और ड्राई होने की। अगर आपके बाल भी बहुत ज्यादा खराब हो रहे हैं और उनको नॉरिशमेंट की जरूरत है और स्मूथ और शाइनिंग बनाना है तो उनके लिए कुछ हैक्स अपनाए जा सकते हैं। हमने इसके बारे में डर्मा मिरेकल क्लीनिक के फाउंडर और डायरेक्टर नवनीत हरोर से बात की। उन्होंने हमें कुछ हेयर मास्क बताए जो कुछ ही देर में आपके बालों को बेहतर शाइन दे सकते हैं।

झटपट शाइन के लिए लगाएं एग मास्क

अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं और इसमें विटामिन-ए और विटामिन-ई होता है। इसी के साथ, इनमें बायोटिन और फोलेट जैसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो बालों को मोटा और शाइनी बनाने में मदद करते हैं।

hair care tips for frizzy dry and dull hair

क्या करें?

  • 2 पूरे अंडे फोड़कर 1/2 कप दही और थोड़े से नारियल तेल में मिलाएं।
  • इन्हें अच्छी तरह से फेंट लें और फिर ब्रश की सहायता से अपने बालों में लगाएं।
  • इसे 10 से लेकर 30 मिनट तक रखा जा सकता है, आपके पास जितना टाइम हो उस हिसाब से आप इस पैक को बालों में लगाएं।
  • इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें- घने बालों के लिए घर पर इस तरह बनाएं तेल, नहीं पड़ेगी महंगे हेयर प्रोडक्ट की जरूरत

तुरंत शाइन के लिए आर्गन ऑयल से मसाज करें

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हो रहे हैं तो आप आर्गन ऑयल की मदद से अपने बालों को शाइन दे सकती हैं। इसके लिए कम से कम एक घंटा अपने बालों में तेल लगाकर रखें। ये विटामिन-ई से भरपूर होता है जिसके पहले ही इस्तेमाल से आपके बालों में शाइन आती है।

hair care and hair mask

क्या करें?

  • 8 से 10 ड्रॉप आर्गन ऑयल या तो आप सीधे अपने स्कैल्प में डालें या फिर किसी कैरियर ऑयल में मिलाएं।
  • अपने हाथों की मदद से आप 15 मिनट तक रूट्स से लेकर एंड तक मसाज करें।
  • इसके बाद शावर कैप पहन कर आप इसे या तो 1 घंटे के लिए रखें या फिर अगर आपने एक रात पहले ऑयलिंग की है तो उसे ओवरनाइट रखें।
  • इसके बाद शैम्पू कर बालों को धो लें और बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं।
  • इसके पहले ही इस्तेमाल से आपके बालों में शाइन आ जाएगी।

दही और एलोवेरा जेल से बनाएं मास्क

दही में बहुत सारे न्यूट्रिएंट्स होते हैं और इसमें राइबोफ्लेविन और विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है। साथ ही ये स्कैल्प इन्फेक्शन को लेकर भी काम करता है। ये डैंड्रफ कम करने और बालों की खुजली कम करने के लिए भी मददगार साबित हो सकता है।

hair care for mask

क्या करें?

  • 4 बड़े चम्मच दही को 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल के साथ मिक्स कर एक अच्छा पैक बनाएं।
  • बालों को हल्का गीला करें और फिर रूट्स से लेकर अंत तक इसे लगाएं।
  • इसे 30-45 मिनट रखें और फिर अपने बालों को धोकर शैम्पू और कंडीशनर कर लें।

इसे जरूर पढ़ें- Shahnaz Husain Tips: स्ट्रेस की वजह से झड़ रहे हैं बाल तो अपनाएं ये टिप्‍स

प्याज का रस बढ़ाएगा आपके बालों की शाइन

ये वाकई में 10 मिनट का नुस्खा है जो बालों की शाइन बढ़ाने में बहुत मदद कर सकता है। आपके बालों में अगर न्यूट्रिएंट्स की कमी है तो ये काफी मदद कर सकता है।

mask for dry hair and shine

क्या करें?

  • 2-4 प्याज को पीसकर उसका रस अपने बालों में रूट्स से लेंथ तक लगाएं
  • आप अपने स्कैल्प में इसे लगाने के बाद थोड़ा सा स्क्रब भी कर सकती हैं।
  • इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर बालों को धो दें

ऑलिव ऑयल और शहद से बनाएं बालों के लिए मास्क

सिर्फ ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना काफी नहीं है बल्कि शाइन बढ़ाने के लिए आप अपने बालों में शहद वाला मास्क लगा सकती हैं। ये बालों की फ्रिजीनेस को कम करेगा और साथ ही बालों को सॉफ्ट भी बनाएगा।

क्या करें?

  • 1-2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल को ऑर्गेनिक शहद के साथ मिलाकर अपने बालों में लगाएं
  • इसे 20-25 मिनट लगे रहने दें और फिर आप अपने बालों को शैम्पू से धो लें।

बालों की शाइन बढ़ाने के लिए आप केले का इस्तेमाल भी कर सकती हैं जिससे आपके बाल तुरंत शाइनी दिखें। ये सारे देसी नुस्खे बालों की शाइन को बढ़ाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। हां, कई लोगों को देसी नुस्खे सूट नहीं करते और उन्हें हेयर फॉल जैसी समस्या होने लगती है। ऐसे में ये जरूरी है कि आप अपने बालों को ठीक तरह से पहचानें और अगर कोई चीज़ सूट नहीं करती है तो उसे इस्तेमाल ना करें।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP