आर्गन ऑयल हेल्थ के लिए है बेहतरीन, जानें इसके फायदे

इस लेख में हम आपको आर्गन ऑयल के कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन फायदों को जानने के बाद आप भी इस तेल का इस्तेमाल करना चाहेंगी। 

argan oil health benefits to know

शायद, आपको मालूम हो! अगर नहीं, तो आपको बता दें कि आर्गन ऑयल को ब्यूटी बेनिफिट्स का खजाना माना जाता है। कई महिलाएं इसे लिक्विड गोल्ड भी बोलती हैं। सॉफ्ट, स्मूथ और यंग स्किन प्रदान करता है ये तेल। लेकिन, इस तेल का लाभ सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। यह हेल्थ को कई मायने में सही रखने की क्षमता रखता है। इस तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन-ई इत्यादि गुण सेहत के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। अगर आप आर्गन ऑयल के स्वास्थ्य लाभ के बारे में नहीं जानती हैं, तो इस लेख में हम आपको इस तेल के कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने में बाद आप भी इसका इस्तेमाल करना पसंद कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं।

त्वचा के लिए बेस्ट

argan oil health benefits inside

अन्य दिनों के मुकाबले गर्मियों के दिनों में स्किन संबंधी अधिक परेशानी देखी जाती है। ऐसे में अगर आप भी धूप की किरणों से होने वाले स्किन डैमेज की समस्या से परेशान रहती हैं, तो आर्गन ऑयल आपकी मदद कर सकता है। तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को सनबर्न से बचाने में मदद कर सकता है। ये तेल स्किन एजिंग की समस्या से में भी हेल्प कर सकता है। इसके अलावा गर्मियों के मौसम में स्किन इंफेक्शन की समस्या में भी हेल्प कर सकता है।

पाचन के लिए है सही

argan oil benefits inside

आजकल हर दस महिलाओं में से कम से कम एक से दो महिलाएं पाचन की समस्या से ज़रूर परेशान रहती हैं। गलत टाइम पर खाना या फिर गलत चीज खाना आदि कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए आर्गन ऑयल बेस्ट दवा साबित हो सकता है। इस तेल में विटामिन-ई होता है और विटामिन-ई में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को ठीक रखने में मदद कर सकता है।

घाव को भरता है जल्दी

argan oil health benefits inside

आर्गन ऑयल के ऐसा तेल है, जो घाव को जल्दी भर सकता है। अगर आप किसी घाव से परेशान हैं, तो इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण घाव को कुछ ही दिनों में भरने का काम कर सकता है। अगर घर का काम करते समय या फिर गार्डन में काम करते समय हाथ और पैर कट जाते हैं, तो उस घाव को भी ठीक करने में ये तेल मदद कर सकता है। ये त्वचा को संक्रमण से भी दूर रखने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें:चिकन खाने के एक नहीं बल्कि कई हैं फायदे, आप भी जानें

इस तरह करें इस्तेमाल

argan oil health benefits tips inside

आर्गन तेल और नारियल तेल का एक मिश्रण, स्किन संबंधी परेशानियों से दूर रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। मुंहासों की समस्या को भी दूर करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। आर्गन तेल को हल्का गर्म करके घाव वाली जगह पर रखने से भी राहत मिल सकती हैं। आर्गन तेल की कुछ बूंदों को हाथों पर लेकर बालों में लगाने से बालों की परेशानी भी दूर हो सकती है। इसके अलावा नाखूनों पर लगाने से नाखूनों के टूटने और चिटकने की समस्या भी दूर हो सकती है।

नोट: ये लेख सिर्फ आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP