herzindagi
remedies for good hair tips

केवल 10 रुपए में बालों को बनाएं चमकदार, जानें आसान नुस्‍खा

<span style="font-size: 10px;">बालों की डलनेस को दूर करने के लिए आप भी आर्टिकल में बताए गए नुस्&zwj;खे को अपना सकती हैं।&nbsp;</span>
Editorial
Updated:- 2022-07-29, 08:41 IST

बेशक आपके बाल काले, लंबे और घने हों, मगर जब तक उनमें चमक नहीं होती है, वह खूबसूरत नजर नहीं आते हैं। बहुत सी महिलाओं को देखा गया है कि वह रूखे बालों से परेशान रहती हैं। ऐसे बाल दिखने में भी बुरे लगते हैं। इसलिए बालों में चमक लाने के लिए महिलाएं ढेरों उपाय करती हैं।

बाजार में भी आपको बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, जो विशेष तौर पर बालों के लिए ही बनाए गए होते हैं। मगर आप कुदरती उपायों को अपना कर भी बालों की चमक को वापिस ला सकती हैं।

आज हम आपको एक ऐसा ही घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। आपको बाजार में आजकल सस्‍ते खीरे आराम से मिल जाएंगे। मात्र 10 रुपए की खीरे से आप चमकदार बाल पा सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कैसे-

इसे जरूर पढ़ें- स्कैल्प एलर्जी को कम करेंगे ये प्रोडक्‍ट्स

shiny hair  rupees gharelu nuskha

बालों के लिए खीरे का रस का पैक

सामग्री

  • 1 कप खीरे का रस
  • 1 कप एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच एप्‍पल साइडर विनेगर

विधि

  • सबसे पहले आप खीरे को कद्दूकस कर लें और उसका रस बना लें।
  • अब आप इस रस में एलोवेरा जेल, नींबू का रस, शहद और एप्‍पल साइडर विनेगर (एप्पल साइडर विनेगर पीने के फायदे) मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं। इसके बाद आप इसे 30 मिनट से 1 घंटे तक लगा रहने दें।
  • बाद में आप बालों को पानी से वॉश कर लें।
  • यदि आप इस घरेलू नुस्‍खे को हफ्ते में दो बार अपनाती हैं, तो बालों में गजब की शाइन आ जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- घर बैठे भिंडी से इस तरह करें केराटिन, बाल हो जाएंगे स्ट्रेट और शाइनी

health hair treatment at home

बालों के लिए खीरे के रस के फायदे

  • खीरे का रस बालों में शाइन लाने के साथ-साथ स्‍कैल्‍प की हेल्‍थ के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है।
  • अगर आपके बालों में डैंड्रफ की समस्‍या है, तो खीरे का रस लगाने से बालों में शाइन आ जाएगी।
  • दो मुंहे बालों की समस्‍या हो रही है, तो उसमें भी खीरे का रस आपको बहुत फायदे पहुंचाएगा।

किसे नहीं लगाना चाहिए बालों में खीरे का रस?

खीरे के रस में विटामिन-सी होता है। इसलिए अगर आपने बालों में केराटिन ट्रीटमेंट, स्‍मूदनिंग या फिर बालों को कलर करवाया है, तो आपको खीरे कर रस बालों में नहीं लगाना चाहिए। इसके साथ ही अगर आपके बाल पहले बहुत ज्‍यादा ड्राई हैं, तो आपको उपर बताई गई सामग्री में 1 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल मिक्‍स कर लेना चाहिए।

नोट- आपको इस घरेलू नुस्‍खे को अपनाते ही फर्क नजर नहीं आएगा। इसलिए आपको नियमित इस नुस्‍खे को अपना होगा।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।