अपने बालों में कलर लगाना किसे नहीं पसंद। चाहे सफेद बालों को काला करने की बात हो या फिर काले बालों को रंग बिरंगा बनाने की ये सब कुछ आपके स्टाइल को ज्यादा निखारता है। इंस्टाग्राम का इस्तेमाल बढ़ने के बाद से कई सारे ट्रेंड्स और भी ज्यादा वायरल होने लगे हैं और लोग अपने बालों को लेकर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स करने लगे हैं। हेयर कलर ट्रेंड्स काफी ज्यादा वायरल होने लगे हैं और इसके कारण ब्यूटी ट्रीटमेंट्स करवाए जाते हैं। पर क्या आपने नोटिस किया है कि जब भी किसी महंगे सैलों में आप बालों का ट्रीटमेंट करवाने की कोशिश करती हैं तो वो आपको हेयर केयर प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए जोर देते हैं।
महंगे शैम्पू, कंडीशनर आदि को दिखा कर ये कहा जाता है कि इसके जरिए आपके बालों के कलर को प्रिजर्व किया जा सकेगा और ये आपके बालों के लिए जरूरी है। ये महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स को बेचने का तरीका ही है।
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर जूशिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारी दी है। डॉक्टर जूशिया ने बताया कि अगर आपके बालों में कलर लगा हुआ है तो उसके लिए आप कुछ हेयर केयर टिप्स जरूर अपना सकती हैं। आपको उसके लिए महंगा शैम्पू लेने की जरूरत नहीं है।
क्या वाकई सल्फेट फ्री शैम्पू की है बहुत जरूरत?
आपको एक बात बता दें कि सल्फेट फ्री शैम्पू वैसे तो बालों के लिए अच्छा होता है, लेकिन ये जरूरी नहीं है कि आप बालों के कलर को बचाने के लिए इसका इस्तेमाल करें। डॉक्टर जूशिया के मुताबिक शैम्पू नहीं पानी आपके बालों का असली दुश्मन है जिससे आपके बालों का कलर चला जाता है।
आपको अपने कलर ट्रीटेड बालों को पानी के डैमेज से बचाना चाहिए। इसके लिए आप इन तीन टिप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
1. अपने बालों को कम धोएं
पानी से आपके बालों को बचाने का सीधा सा कारण ये है कि पानी आपके बालों को स्वेल करता है यानी फुलाता है। सल्फेट्स के साथ ये नहीं होता है और इसलिए पानी आपके बालों का असली दुश्मन है। इस स्वेलिंग के कारण बालों में पोर्स बन जाते हैं और यही कारण है कि आपके बालों का रंग जल्दी निकलता है। अपने बालों को अगर आप हर दूसरे दिन धोती हैं या गर्मियों के समय आप इन्हें हर दिन धोती हैं तो इसके कारण बालों का कलर जाएगा।
अगर आपने नए-नए बाल कलर करवाए हैं तो उन्हें धोने की फ्रीक्वेंसी कम कर दें। इससे आपका हेयर कलर ज्यादा दिन चलेगा।
2. बालों को निचोड़ना भी है जरूरी
आप गीले कपड़ों को जरूर निचोड़ती होंगी। उनमें से एक्स्ट्रा पानी निकालने के लिए। ऐसे में कपड़े जल्दी सूखते हैं और उनमें वाटर डैमेज कम होता है। यही हाल है बालों का भी। अगर आपके बालों में कलर लगा है तो उन्हें वाटर डैमेज से बचाने के लिए आप नहाने के तुरंत बाद उन्हें अच्छे से निचोड़ सकती हैं। ऐसा करने से एक्स्ट्रा पानी उनमें से जल्दी निकलेगा और बालों में पोर्स भी नहीं बनेंगे।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- बालों को कलर करने के लिए इन नेचुरल चीजों का करें इस्तेमाल
3. ब्लो ड्राई करने की कोशिश करें
वैसे तो बालों के लिए हीट अच्छी नहीं होती है, लेकिन आप ब्लो ड्राई करना ट्राई करें। हां, ये जरूर करें कि हीट अप्लाई करने से पहले हीट प्रोटेक्टेंट्स यूज कर लें। इसी के साथ, जब बालों को ब्लो ड्राई करें तो कम से कम 15 सेंटीमीटर का गैप ड्रायर और बालों के बीच रखें। साथ ही साथ हीटिंग डिवाइस को ऊपर से नीचे की ओर मोशन में चलाती रहें।
अगर आपको कलर प्रोटेक्शन के लिए शैम्पू चुनना है तो Amodimethicone जैसे इंग्रीडिएंट्स चुनें। ये आपके हेयर कलर को सही मायने में प्रोटेक्ट करने में मदद करता है।
Recommended Video
ऐसे में आपके बालों की केयर भी ज्यादा होगी और कलर भी ज्यादा दिनों तक चलेगा। बालों से जुड़ी कौन सी समस्या आपको ज्यादा परेशान करती है उसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपनी स्टोरीज के जरिए आपकी समस्या हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों