Hair Treatment: बालों में चाहिए वॉल्यूम तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द दिखेगा असर

पतले बाल हर किसी को भी पसंद नहीं होते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकती हैं। 

Home remedies to increase hair volume

Hair Care Tips: जब भी मौसम या फिर हमारा लाइफ स्टाइल बदलता है तो इसका असर हमारे बालों पर होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम सही तरीके से उनकी केयर नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से बालों का वॉल्यूम कम हो जाता है। ऐसे आपके बालों को जरूरत है अच्छी केयर की। इसके लिए आप घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकती हैं। इससे न ही आपके बालों में हार्मफुल केमिकल लगेगा और न ही बालों का वॉल्यूम कम होगा। चलिए बताते हैं घरेलू नुस्खों को ट्राई करके आप बालों में वॉल्यूम क्रिएट कर सकती हैं।

प्याज के रस से दें बालों को वॉल्यूम (How To Use Onion Juice For Hair)

Onion Juice For hair volume

  • बालों में वॉल्यूम लाने के लिए आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए आपको एक प्याज लेनी है फिर इसे घीसकर इसका रस निकालना है।
  • अब इसे अपने बालों के स्कैप्ल पर लगाना है और अच्छे से मसाज करनी है।
  • इसे बालों में 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • फिर शैंपू से अपने बालों को साफ कर लें।
  • इससे बालों में से प्याज की बदबू भी निकल जाएगी और बालों में घरेलू ट्रीटमेंट भी हो जाएगा।
  • इसे आप हफ्ते में 1 बार जरूर ट्राई कर सकती हैं।

HZ Tips: इस बात का ध्यान रखें की इसको लगाने के बाद कोई भी हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल तुरंत न करें।

बालों में लगाएं एग मास्क (Easy Ways To Add Volume To Ways TO Hair)

Egg mask for hair

  • बालों में वॉल्यूम लाने के लिए आप एग मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले अंडे को एक कटोरी में फोड़कर अच्छे से फेंट लें।
  • अब इसे हेयर स्कैल्प पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें।
  • फिर इसे 20-30 मिनट के लिए बालों (हेल्दी बालों के लिए टिप्स) में लगा रहने दें।
  • इसके बाद ठंडे पानी से अपने बालों में शैंपू लगाकर साफ कर लें।
  • इससे आपके बालों में नेचुरली वॉल्यूम आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: हमेशा चमकते रहेंगे बाल, ऐसे करें उनकी देखभाल

बालों में न करें इन चीजों का इस्तेमाल

हीट टूल्स या फिर केमिकल प्रोडक्ट का न करें इस्तेमाल

अगर आप रोजाना हेयर स्टाइल के लिए हीट टूल्स या फिर केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो इसे न करें। इससे बाल हार्श हो जाते हैं हेयर ड्राइनेस (डेली हेयर केयर रूटीन) हो जाती है और दोमुंहे बाल दिखने लगते हैं। इसलिए जितना हो सके इसका इस्तेमाल कम करें।

रेगुलर ट्रिम न करें

जब भी आप बालों को रेगुलर ट्रीम करते हैं तो जितनी ग्रोथ इनकी होती है वो सब कम हो जाती है। इसकी वजह से बालों में वॉल्यूम नहीं दिखता है। ऐसे में कोशिश करें की रेगुलर बालों को ट्रिम न कराएं। वरना जितने बाल बढ़ेंगे वो दोबारा पतले और छोटे हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें बालों को कलर करने के बाद वॉश करने का सही तरीका

नोट: सबसे बालों का टेक्सचर अलग-अलग होता है इसलिए किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP