बालों को कलर करना आजकल का फैशन ट्रेंड भी है और किसी-किसी के लिए जरूरत भी है। दरअसल, खानपान की गलत आदतें, प्रदूषण और समय की कमी के कारण लोग अपने बालों का ख्याल नहीं रख पाते हैं। अगर केवल महिलाओं की बात की जाए, तो उनके लिए यह और भी मुश्किल होता है क्योंकि लंबे बाल ज्यादा देखभाल मांगते हैं और महिलाओं को ऑफिस एवं घर की दोहरी जिम्मेदारी निभाते वक्त इतना समय भी नहीं मिलता कि वह अपने बालों में ठीक से कंघी कर लें। ऐसे में बालों की उचित देखभाल न करने पर बालों का सफेद होना लाजमी है।
जाहिर है, बाल सफेद हो जाएंगे तो कम उम्र में भी आप ज्यादा उम्र की नजर आएंगी, साथ ही इससे आपकी सुंदरता भी प्रभावित होगी। ऐसी स्थिति में बालों को कलर करना सबसे आसान उपाय है। बालों में कलर करना लगभग हर किसी को आता है, मगर बालों से रंग को साफ करने या कलर करने के बाद बालों को वॉश करने का क्या सही तरीका होता है, यह बहुत ही कम लोगों को पता होता है।
इस बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की। वह कहती हैं, 'हेयर कलर को लगाते वक्त जितनी सावधानी बरतने की जरूरत होती है उतनी सावधानी बालों से हेयर कलर को निकलते वक्त भी बरतनी चाहिए, नहीं तो स्किन एलर्जी होने के चांस बढ़ जाते हैं। '
इसे जरूर पढ़ें:सफेद बालों को नेचुरल लुक देने के लिए इंडिगो पाउडर में मिलाएं अंडे की सफेदी, जानिए तरीका
पूनम जी कहती हैं, 'हेयर कलर करने से पहले स्कैल्प, आइब्रो और पलकों पर थोड़ा सा कैस्टर ऑयल लगा लेना चाहिए। ऐसा करने से हेयर कलर इन स्थानों पर लगता ही नहीं है।' इसके बाद आप बालों में कलर लगा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:सर्दियों में ड्राई स्कैल्प के लिए आप भी ट्राई कर सकती हैं ये ओवरनाइट होममेड हेयर मास्क
नोट- हेयर कलर लगाते वक्त और उसे साफ करते वक्त बेहद सावधानी बरतें। इतना ही नहीं, एक बार हेयर कलर लगाने से पहले आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।