Expert Tips: नाखून पर अगर लग जाए हेयर कलर या मेहंदी का दाग तो अपनाएं ये टिप्स

हेयर कलर या मेहंदी लगाते वक्‍त नाखूनों पर पड़ गया है दाग तो ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट से इसे रिमूव करने का आसान तरीका जानें।

how to get henna stain off nails

ऑफिस का काम और घर की जिम्‍मेदारियों के बीच कई बार महिलाओं के पास इतना वक्‍त भी नहीं होता है कि वो ब्‍यूटी पार्लर जा कर खुद का पैंपर कर सकें। इस स्थिति में घर पर ही छोटे-छोटे ब्‍यूटी ट्रीटमेंट करके महिलाएं अपना काम चला लेती हैं। मगर जब बात बालों को कलर करने की आती है तो खुद से यह काम करना थोड़ा कठिन हो जाता है। हालांकि, समय की कमी के कारण कई बार घर पर खुद से ही बालों को कलर करना पड़ता है।

कुछ महिलाएं बालों को कलर करने के लिए मेहंदी का भी इस्‍तेमाल करती हैं। ऐसे में थोड़ी सी सावधानी हटने पर त्‍वचा और नाखूनों पर हेयर कलर या मेहंदी के दाग लग जाते हैं। हमने आपको त्‍वचा से मेहंदी और हेयर कलर हटाने का तरीका पहले भी कुछ आर्टिकल्‍स में बताया है। मगर नाखूनों से हेयर कलर और मेहंदी के दाग हटाने का तरीका बहुत कम लोगों को ही पता है।

इस बारे में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुग कहती हैं, ' स्किन से हेयर कलर और मेहंदी के दाग को हटाना आसान है, मगर नाखून पर यदि ये दाग लग जाएं तो इन्‍हें रिमूव होने के लिए समय लगता है। लेकिन कुछ ट्रिक्‍स हैं जिन्‍हें अपना कर आप नाखून पर लगे दाग को भी मिटा सकती हैं।'

nail fungus best solution

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा में एक्‍सफोलिएटिंग गुण होते हैं। इससे आप गंदे नाखूनों को साफ कर सकती हैं। अगर आपके नाखूनों पर हेयर कलर या मेहंदी के दाग लग गए हैं तो वो भी इससे रिमूव हो जाते हैं। मगर इसमें थोड़ा समय लग सकता है।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच बेकिंग सोडा
  • 1 बड़ा चम्‍मच पानी

विधि

  • बेकिंग सोडा में पानी डाल कर गाढ़ा घोल तैयार करें।
  • अब इस मिश्रण को जिन नाखूनों पर दाग लगा है उस पर लगाएं।
  • 15 मिनट के लिए मिश्रण को नाखूनों पर ही लगा रहने दें।
  • इसके बाद नाखूनों को पानी से साफ करें।
  • अब आप बेबी ऑयल से नाखूनों की लाइट मसाज करें।
  • ऐसा 2-3 दिन करने पर नाखून पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
tips and tricks to remove henna

साबुन

पूनम बताती हैं, ' अगर आपके पास ग्‍लवज नहीं हैं और आपने नाखूनों पर नेल पेंट भी नहीं लगाया हुआ है तो जाहिर है, हेयर कलर या मेहंदी का दाग नाखूनों पर लग ही जाएगा आप जितना चाहें उतना बचाने की कोशिश कर लें। ऐसे में बेस्‍ट है कि आप बालों में कलर लगाने से पहले नाखूनों में साबुन भर लें।'

कैसे करें-

  • एक सोप बार लें और उसे नाखूनों से स्‍क्रैच करें। ऐसा करने पर साबुन नाखून के अंदर भर जाएगा।
  • फिर आप नाखूनों को एक बार सोप बार में रगड़ लें। ऐसा करने पर साबुन नाखून के ऊपर भी लग जाएगा।
  • इस नुस्‍खे को अपनाने पर बालों को रंगते वक्‍त कलर के दाग नाखून पर नहीं लगेंगे।

ऑयल लगा लें

कलर लगाने से पहले आप नाखूनों पर अगर नारियल का तेल या बेबी ऑयल (बेबी ऑयल के ब्‍यूटी बेनिफिट्स) लगा लें तब भी हेयर कलर या मेहंदी का रंग नाखूनों पर नहीं चढ़ेगा। इसके लिए आप नाखूनों की तेल से लाइट मसाज करें।

how to remove hair color stain on nails

नमक नींबू का स्‍क्रब

नींबू में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और नमक में एक्‍सफोलिएटिंग गुण होते हैं। अगर आप दोनों का मिश्रण तैयार करके नाखून पर लगाएंगी तो हर तरह के दाग रिमूव हो जाएंगे। इस घोल को इस तरह तैयार करें-

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच नमक
  • 1/2 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
  • 4-5 बूंद गुलाब जल

विधि

  • नमक, नींबू का रस और गुलाब जल का मिश्रण तैयार करें।
  • इस मिश्रण को सुबह और शाम अपने दाग लगे नाखूनों पर रगड़ें।
  • 2 मिनट स्‍क्रब करने के बाद आप पानी से नाखूनों को साफ करें।
  • नाखूनों को स्‍क्रब करने के बाद नारियल के तेल से उन्‍हें मॉइश्‍चराइज जरूर करें।
  • इस घरेलू नुस्‍खे को आजमाने पर 2-3 दिन में दाग बिलकुल गायब हो जाएंगे।

अगली बार जब आपके नाखूनों में मेहंदी या हेयर कलर के दाग लग जाएं तो एक्‍सपर्ट की बताई इन टिप्‍स को एक बार जरूर आजमा कर देखें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP