herzindagi
Ways To Get Rid Of Peeling Finger

Gharelu Nuskhe: उंगली की निकल रही है खाल तो अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे

उंगलियों के नाखून के आस-पास की त्‍वचा ड्राईनेस की वजन से उखड़ रही हैं तो ये आसान घरेलू नुस्‍खे आएंगे काम।  
Editorial
Updated:- 2021-06-07, 18:21 IST

कई बार हाथों की उंगलियों में नाखून के आस-पास की खाल उखड़ने लग जाती है। इससे आपके हाथों की खूबसूरती तो प्रभावित होती ही है, साथ ही यह बेहद दर्दनाक स्थिति भी होती है। इस समस्‍या पर लोग तब तक ध्‍यान नहीं देते हैं, जब तक उन्‍हें इससे परेशानी नहीं होती है। मगर इस समस्‍या को नजरअंदाज करने पर यह अचानक ही इतनी बढ़ जाती है कि दर्द और छरछराहट की वजह से काम करने में भी दिक्‍कत आती है।

कई लोग तो अपने दातों से ही नाखूनों के आस-पास की खाल को काट लेते हैं। मगर इससे यह परेशानी और भी अधिक बढ़ जाती है। यहां तक की खून निकल आता है और सूजन हो जाती है। ऐसे में कुछ घरेलू उपचार अपना कर आप इस परेशानी से खुद को निजात दिला सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको इस समस्‍या को हल करने वाले कुछ आसान घरेलू नुस्‍खे बताते हैं।

1. केले से करें ड्राई स्किन का ट्रीटमेंट-

फायदा- केले में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट्स त्‍वचा को डीप मॉइश्‍चराइज करते हैं और ड्राईनस को दूर करते हैं। इसका लेप आप हाथों में भी लगा सकते हैं। यह एंटी-इंफ्लेमेटरी भी होता है, जिससे सूजन भी कम हो जाती है।

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच केले का पेस्‍ट
  • 1 छोटा चम्‍मच दूध

विधि

  • एक बाउल में केले के पेस्‍ट और दूध को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
  • अब इस मिश्रण को नाखूनों के पास की उखड़ी हुई ड्राई खाल पर लगाएं।
  • 5 मिनट बाद हाथों को वॉश कर लें।
  • ऐसा रोज करने से खाल मुलायम पड़ कर खुद निकल जाएगी और त्‍वचा की ड्राईनेस भी दूर होगी।

इसे जरूर पढ़ें: जल्द ही शादी होने वाली है तो इस तरह से रखें अपने नाखूनों का ख्याल

home remedies for peeliing skin

2. ड्राई स्किन पर दूध लगाने से होगा फायदा-

फायदा- दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्‍वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह त्‍वचा को सॉफ्ट, स्‍मूद और ग्‍लोइंग बनाता है और त्‍वचा के कालेपन को दूर करता है। साथ ही यह एंटी-बैक्‍टीरियल होने की वजह से त्‍वचा पर किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने देता है।

सामग्री

  • 1 कटोरी कच्‍चा दूध
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

  • सबसे पहले कटोरी में दूध लें और फिर उसमें गुलाब जल मिला लें।
  • अब इस मिश्रण में 5 मिनट के लिए उंगलियों को डिप करके रखें।
  • इसके बाद हाथों को टॉवल से पोछ लें।
  • दिन में ऐसा 2-3 बार करें।
  • ऐसा करने से 2 दिन में ही आपको इस समस्‍या से आराम मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: शहनाज हुसैन से जानें पीले नाखूनों को चमकाने के आसन घरेलू उपाय

3. शहद से करें हाथों की त्‍वचा की देखभाल-

फायदा- शहद त्‍वचा के लिए बेस्‍ट मॉइश्‍चराइजर होता है। इससे आप ड्राई स्किन का घरेलू उपचार कर सकते हैं। शहद से बहते हुए खून को भी रोका जा सकता है और यह एंटीसेप्टिक होता है। इसलिए इसे घाव पर लगानें वह जल्‍दी भर जाता है।

सामग्री

1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • शहद को नाखूनों के पास उखड़ी हुई खाल पर लगाएं।
  • 5 मिनट के लिए शहद को लगा रहने दें।
  • फिर उंगलियों को पानी से साफ कर लें।
  • ऐसा करने पर आपको बहुत जल्‍दी आराम मिल जाएगा।

4. एलोवेरा जैल लगाने का सही तरीका जानें-

फायदा- मौसम कोई भी हो त्‍वचा को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में एलोवेरा जैल(एलोवेरा जैल के फायदे)लगा कर आप त्‍वचा को हाइड्रेटेड रख सकते हैं।

सामग्री

एलोवेरा जैल

सामग्री

  • एलोवेरा के पौधे से एलोवेरा की पत्‍ती को तोड़ कर उससे जैल निकालें।
  • इस जैल को फ्रिज में रख कर ठंडा कर लें।
  • इसके बाद आप ठंडे एलोवेरा जैल को उंगलियों पर लगाएं।
  • दिन में ऐसा 2 बार करें और रात में एलोवरा जैल लगा कर सो जाएं।
  • ऐसा करने से 1 दिन में ही आपको राहत मिल जाएगी।

how to treat peeliing skin

5. विटामिन- ई ऑयल के फायदे जानें-

फायदा- त्‍वाचा के लिए विटामिन-ई ऑयल किस वरदान से कम नहीं है। खासतौर पर अगर त्‍वचा ड्राई है तो आपको विटामिन- ई ऑयल का इस्‍तेमाल जरूर करना चाहिए।

सामग्री

  • 1 विटामिन-ई कैप्‍सूल
  • 1 छोटा चम्‍मच कोकोनट ऑयल

विधि

  • एक बाउल में कोकोनट ऑयल और विटामिन-ई ऑयल को मिक्‍स करें।
  • मिश्रण को नाखूनों के आस-पास की ड्राई खाल पर लगा लें।
  • रातभर के लिए इस मिश्रण को उंगलियों पर लगा रहने दें।
  • सुबह तक आपको इससे समस्‍या में राहत मिल जाएगी।

उंगली की खाल निकलने के क्‍या होते हैं कारण-

1. अगर आप हाथों की अच्‍छी तरह से सफाई नहीं करती हैं तो उंगलियों के आस-पास की त्‍वचा ड्राई हो जाती है। इससे खाल उखड़ने लगती है।

2. अगर आपकी मुंह से नाखून चबाने या काटने की आदत है तो इससे आपके नाखूनों क्‍यूटिकल्‍स और आस-पास की त्‍वचा को हानि पहुंचती है।

3. अगर आपके हाथ अधिकतर गीले रहते हैं तो इससे त्‍वचा ड्राई हो जाती है।

4. यदि आपकी स्किन नेचुरली बहुत ड्राई रहती है तों हाथों के नाखून के आस-पास की त्‍वचा में भी ड्राईनस हो सकती है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।