काले और घने बाल तो हर महिला का सपना होता है। मगर, बालों की ग्रोथ बहुत हद तक अच्छी डाइट, क्लाइमेट और बालों की केयर पर डिपेंड करती है। बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं। मगर, जरूरी नहीं कि सारे प्रोडक्ट्स आपको सूट कर जाएं। इसलिए आज हम आपको एक खास घरेलू हेयर मास्क के बारे में बताएंगे, जो आप घर पर आसानी से बना कर अपने बालों में लगा सकती हैं। यह आपके बालों को शाइन तो देंगे ही साथ ही आपके बालों की ग्रोथ पर भी अच्छा प्रभाव डालेगा। हम बात कर रहे हैं हनी हेयर मास्क की। हनी हेयर मास्क की। इस घर पर तैयार करना बेहद आसान है।
इसे जरूर पढ़ें: Gharelu Nuskha: केवल 7 स्टेप्स में ‘मिल्क हेयर मास्क’ से करें बालों की स्ट्रेटनिंग
अगर आपको बेस्ट रिजल्ट्स देखने हैं तो आपको रॉ हनी का यूज करना चाहिए। इसमें आप किसी भी तरह का कोई ऑयल न डालिए। आपको रॉ हनी बाजार में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए आप हफ्ते में दो बार भी इस मास्क को बालों में लगा सकती हैं। साल भर में आपके बालों की अच्छी खासी ग्रोथ हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:मेकअप के दौरान आंखों से पानी आता है तो आप भी फॉलो कर सकती हैं ये 7 टिप्स
बालों में कोई भी हेयर मास्क लगाने से पहले बालों को शैंपू से अच्छी तरहा से वॉश करें। वॉश करने के बाद कंडीशनर न लगएं। बालों को अच्छे से सुखा लें। सुखाने के बाद ही मास्क लगाएं। ध्यान रखें मास्क लगे बालों को नैचुरली सूखने दें। किसी भी मास्क को बालों की जड़ों पर जरूर लगाएं। इससे यह बालों की ग्रोथ पर असर डालती हैं।
अगर आप भी घने और लंबे बाल चाहती हैं तो शहद से बना ये होममेड मास्क ट्राई कर सकती हैं, लेकिन इससे किसी तरह की समस्या हो तो तुरंत बंद कर दें। आपको यह खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। हेयर केयर से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।