Effects Of Heat Wave For Skin: हीट वेव्स की वजह से छिन रहा है आपके चेहरे का निखार, इन घरेलू तरीकों से करें स्किन को प्रोटेक्ट

 गर्मियों में सबसे ज्यादा स्किन प्रॉब्लम होती है। इसका कारण  है हीट वेव्स इससे स्किन पर टैनिंग और जलन की समस्या सबसे ज्यादा होती है।

home remedies to protect your skin care

गर्मियों का मौसम जैसे ही शुरू होता है, हर कोई अपनी स्किन का खास ध्यान रखना शुरू कर देते हैं। लेकिन इस साल सबसे ज्यादा लोगों को परेशान कर रही है हीट वेव्स। इसकी वजह से लोग घर से बाहर निकलते समय भी कई बार सोचते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी वजह त्वचा की नमी कम हो जाती है। साथ ही, स्किन पर डार्कनेस और दाग-धब्बे दिखने लगते हैं। ऐसे में हम आपसे कुछ टिप्स शेयर करेंगे। इससे आपकी स्किन हीट वेव्स से बची रहेगी। साथ ही, आपको बार-बार स्किन ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्लींजिंग और टोनर का करें इस्तेमाल

Skin care toner

अगर आपकी स्किन हीट वेव्स की मदद से जल गई है, तो इसे ठीक करने के लिए जरूरी है कि आप क्लींजर और टोनर का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी। इसके लिए आप गुलाब जल, एलोवेरा जेल, खीरा और तुसली के पत्तों से टोनर को तैयार कर सकती हैं। इससे स्किन क्लींजिंग करेंगी, तो इससे चेहरे पर ठंडक बनी रहेगी। साथ ही, आप केमिकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बच जाएंगी।

गर्मियों में मिलने वाले फलों से बनाएं फेस पैक

Heat wave for skin care

स्किन को ठंडा रखना इस समय बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए ताकि हीट वेव्स की वजह से चेहरे का निखार गायब न हो जाए। इसके लिए आप तरबूज, खरबूजा, खीरा और पतीता का फेस पैक बना सकती हैं। इसमें लगने वाली चीजें आपको घर पर मिल जाएगी, जिसके साथ मिक्स करके आप फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे को ठंडक मिलेगी। साथ ही, स्किन पर डार्कनेस और जलन नहीं रहेगी।

इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें बिगिनर्स के लिए कैसा होना चाहिए स्किन केयर रूटीन

सनस्क्रीन लगाना जरूरी है

हीट वेव्स से अपनी स्किन को प्रोटेक्ट रखना है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप सनस्क्रीन को दो से तीन बार अप्लाई करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे रीअप्लाई करने से आपकी स्किन धूप की किरणों से प्रोटेक्ट रहेगी। साथ ही, आपकी स्किन पर रेडनेस नहीं दिखेगी। इसे लगाने के बाद आप कॉटन कपड़े से अपने फेस को कवर कर सकती हैं। इससे भी स्किन बची रहेगी।

इन बातों का रखें ध्यान

Face mask for heat wave

  • अगर आपको चेहरे पर ज्यादा जलन महसूस हो रही है, तो इसके लिए आप चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर सकती हैं।
  • सनस्क्रीन को अप्लाई जरूर करें। यह आपकी स्किन को प्रोटेक्ट रखेगी।
  • घर से बाहर निकलने से पहले अपने फेस को कॉटन दुपट्टे से कवर जरूर करें, ताकि स्किन पर टैनिंग न हो।
  • कोशिश करें जितना हो सके पानी का सेवन करें, ताकि स्किन हाइड्रेट रहे।

अगर आप हीट वेव्स से बचने के लिए कोई नए प्रोडक्ट का नुस्खे का इस्तेमाल कर रही हैं, तो इसके लिए एक्सपर्ट सलाह जरूर लें। इससे आप स्किन प्रॉब्लम होने से बच जाएंगी।

नोट: किसी भी चीज को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करें और स्किन एक्सपर्ट की सलाह लें।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: त्वचा के निखार के लिए एक्सपर्ट के बताए गए घरेलू नुस्खों को करें ट्राई

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP