herzindagi
How can I protect my eyes in summer

हीट वेव से आंखों को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये उपाय

गर्मियों में हीट वेव के संमर्क में आने के कारण आंखों से संबंधित शिकायत हो सकती है। आप इन टिप्स की मदद से आंखों को सुरक्षित रख सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-04-10, 15:30 IST

गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। गर्म हवाओं का दौर जारी है। लू के थपेड़ों से चेहरे झुलसने लगे हैं। इस मौसम में सेहत का ख्याल रखना काफी मुश्किल हो जाता है। हीट वेव के कारण आंखों को भी खूब नुकसान पहुंचता है। गर्मियों के मौसम में आंखों को भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। आईए जानते हैं कैसे गर्मियों के मौसम में आंखों को हीट वेव्स से सुरक्षित रखा जा सकता है।

हीट वेव्स से आंखों को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये उपाय

sunrays on eyes

  • जब कभी भी घर से बाहर निकलें धूप का चश्मा जरूर पहनें। यह आंखों को हानिकारक सूरज की किरणों से बचने का एक शानदार तरीका है। आपको ऐसा धूप का चश्मा चुनना चाहिए जो आंखों पर पूरी तरह से फिट बैठे और रोशनी को लेंस के आसपास आने से रोके।
  • इसके अलावा हीटवेव से बचने के लिए आप जब कभी भी घर से बाहर निकलें टोपी जरूर पहनें। इससे सूरज की किरणें सीधे आपकी आंखों पर नहीं पड़ेगी। अगर आप सनग्लासेस के साथ टोपी पहनते हैं तो यह सूरज की किरणों से बचने का सबसे बेहतरीन तरीका है।
  • अगर आपको टोपी पहनना पसंद नहीं है तो आप इसके बदले में छाता का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे भी आपके सिर और आंखों पर डायरेक्ट सनलाइट नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें-महिलाओं के लिए 'टॉनिक' है नानी मां की बताई यह चाय

EYE CARE IN SUMMER

  • आंखों को हीटवेव से बचाने का बेहतरीन तरीका यह है कि आप दिन में 12:00 से लेकर 3:00 के बीच घर से बाहर न निकले। इस वक्त सबसे ज्यादा सूरज की रोशनी तेज होती है। अगर आप बाहर निकलते भी हैं तो आंखों को सीधे सूरज की रोशनी के संपर्क में न लाएं।
  • गर्मियों में हाइड्रेट रहना भी काफी जरूरी है। डिहाइड्रेशन से न सिर्फ शरीर प्रभावित होता है बल्कि इसका असर आंखों और दृष्टि पर भी पड़ता है। जब आपकी आंखों में पानी की कमी हो जाती है तो खुजली, लालिमा जैसे लक्षण नजर आते हैं। ऐसे में आप जितना हो सके गर्मियों में हरी सब्जी,हाइड्रेटिंग फल जैसे तरबूज और पानी का सेवन करें।
  • सबसे जरूरी है कि आप अपने आंखों की अच्छे से देखभाल करें।  गर्मियों में उचित तापमान के दौरान आंखें शुष्क हो जाती है और थकी हुई लगती है। ऐसे में आप हर कुछ देर पर आंखों में पानी डालते रहें। इसके साथ ही आप आई ड्रॉप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्लींजर के तौर पर काम करता है और आंखों में किसी भी तरह का संक्रमण नहीं होता है।

यह भी पढ़ें-क्या है 'हॉलिडे हार्ट सिंड्रोम', जो छुट्टियों में लोगों को बना रहा है बीमार

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik

 

 आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।