आजकल महिलाएं अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं। अपने आउटफिट्स से लेकर अपने मेकअप आदि पर काफी ध्यान देती हैं। मगर इन दिनों महिलाएं अपने बालों पर ज्यादा फोकस कर रही हैं और बालों के स्टाइल को लेकर काफी अवेयर हैं, खासकर प्लस साइज महिलाएं क्योंकि बाल उनके सिंपल लुक में भी चार-चांद लगाने का काम करते हैं।
इसलिए महिलाएं अपने बालों में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करती हैं जैसे- बालों पर कलर करवाती हैं या नए-नए हेयरकट से अपने लुक को चेंज करती हैं। मगर क्या आपको पता है कि एक गलत हेयर कट चेहरे को और भी मोटा बना सकता है। कई बार प्लस साइज महिलाओं के लिए तो बालों की समस्या इतनी बड़ी हो जाती है कि उन्हें अपने लुक पर ही कॉन्फिडेंस नहीं रहता है।
इसलिए बेहतर होगा कि आप हमेशा हेयरस्टाइल या हेयरकट का चुनाव अपने फेसकट के हिसाब से ही करें क्योंकि बालों को लेकर कई एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सही हेयर कट या किसी अच्छे हेयरडू से आपके चेहरे का लुक बदल सकता है। मगर कई बार बालों को कटवाने से पहले हेयर कटिंग का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी हेयर कटिंग लेकर आए हैं, जिनका चुनाव आप अपनी पसंद के हिसाब से कर सकती हैं।
मिक्स्ड लेयर हेयर कट
आजकल इस हेयर कट का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है, जिसे लेयर कट या स्टेप कट एडवांस का रूप भी कहा जाता है। बता दें कि इस हेयर कट में बहुत से लेयर होते हैं, जिन्हें बालों की लेंथ के हिसाब से काटा जाता है। लेयर से बाल न सिर्फ हैवी लगते हैं बल्कि चेहरा भी खूबसूरत लगता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-अगर चेहरा है थोड़ा मोटा तो ये 8 हेयरस्टाइल दे सकती हैं परफेक्ट और स्टाइलिश लुक
अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं, तो आप ये हेयर कट न करवाएं क्योंकि ये थोड़े हैवी बालों पर अच्छा लगता है। हालांकि, आप चेहरे के हिसाब से हेयर ड्रेसर लेयर्स कटवा सकती हैं, जिसपर आप तरह-तरह के हेयरस्टाइल बांध सकती हैं।
यू-शेप हेयर कट
अगर आपके लंबे बाल हैं तो आपके लिए यू-शेप हेयर कटिंग बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप अपने बालों को स्ट्रेट करवाने के बजाय यू-शेप कटिंग करवा सकती हैं। बता दें कि यू-शेप कटिंग बालों के निचले हिस्से से की जाती है, जिसमें बालों को सीधा आकार न देकर यू-शेप कट दिया जाता है।
यह हेयर कट खुले बालों में काफी अच्छा लगता है। आप इसके साथ ट्रेंडी फ्रेंट हेयर कटिंग करवा सकती हैं, जिससे आपका चेहरा अच्छा लगेगा।
साइड स्वेप्ट बैंग हेयर कट
आप अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए साइड स्वेप्ट बैंग हेयर कट का भी चुनाव कर सकती हैं। कहते हैं न कि चेहरे से ध्यान हटाना है तो बस बालों पर ध्यान डाल दीजिए। अगर आप भी यही चाहती हैं, तो ऐसे में बैंग्स वाला हेयर कट थोड़ा आकर्षक लग सकता है। (लॉन्ग हेयर पर जरूर बनाएं यह हेयरस्टाइल्स)
मगर ध्यान रहे कि ये बैंग्स एक साइड ही हों और आपके माथे को पूरा कवर न करें। ऐसा करने से सबका फोकस आपकी आंखों पर और बालों पर ही जाएगा, चेहरे के फैट पर नहीं जाएगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-बालों को कटवाने से पहले जान लें इन ट्रेंडी हेयर कटिंग के बारे में
बॉब हेयर कट
ये गोल-मटोल और स्लिम चेहरे दोनों के लिए परफेक्ट हेयर कट हो सकता है। इसमें महिलाओं का चेहरा न सिर्फ अच्छा लगता है बल्कि लुक भी क्लासी लगता है। आप अपने बालों के हिसाब से हेयर कट की लेंथ डिसाइड कर सकती हैं।
वहीं, अगर आपके बाल सीधे हैं तो ये बहुत अच्छा लगेगा। आप इसे पिक्सी कट के साथ फ्यूजन हेयरस्टाइल की तरह भी रख सकती हैं जैसे- आप रेज़र कट फ्यूजन साथ परफेक्ट बॉब हेयर कट रख सकती हैं।
हालांकि, आप अपने चेहरे के हिसाब से कोई भी हेयर कट करवा सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों