herzindagi
how to cut hair at home

अब बालों को घर पर ही दे सकते हैं नया लुक, जानें कैसे

अपने बालों को थोड़ा बहुत स्टाइल घर पर भी किया जा सकता है, कैसे आइए जानें हमारे इस आर्टिकल में।
Editorial
Updated:- 2021-09-09, 12:08 IST

लॉकडाउन में हममें से अधिकतर लोगों ने अपने बालों को घर पर कट किया होगा। पहली बार में किसी के साथ गड़बड़ी भी हुई, लेकिन फिर भी लोगों ने अपने अंदर के हेयर स्टाइलिस्ट को जिंदा रखा और कभी अपने तो कभी अपने साथियों/परिवार वालों के बालों को स्टाइल किया। अब क्योंकि चीजें नॉर्मल होने लगी हैं, तो ऐसे में सैलून में जाकर हेयर कट करवाया जा सकता है। लेकिन मान लीजिए आपको सिर्फ स्प्लिट एंड्स हटाने हैं, तो उस छोटे से काम के लिए सैलून वाले अच्छा खासा चार्ज कर लेते हैं। ये काम तो आप घर पर भी कर सकती हैं, वो भी आराम से। इसी तरह कई अन्य ईजी और सिंपल हेयर कट्स भी आप घर पर कर सकती हैं। कैसे आइए इस आर्टिकल में जानें।

स्प्लिट एंड्स

how to cut split ends at home

स्प्लिट एंड्स यानी दोमुंहे बाल कितने खराब लगते हैं। अब इनके लिए बार-बार सैलून जाने से अच्छा है कि आप घर पर ही इन्हें काट लें।

क्या चाहिए

  • बाल काटने वाली कैंची
  • कंघी
  • हेयर क्लिप्स

क्या करें

  • अपने बालों को कई सेक्शन में बांटें पर एक सेक्शन को छोड़कर, उन्हें क्लिप कर लें।
  • अब लूज सेक्शन पर कंघी करें, ताकि उलझे हुए बाल सुलझ जाएं।
  • कैंची को वर्टिकली पकड़ कर बालों के एंड्स को छोटे-छोटे स्निप्स में काटे। इसे पॉइंट-कट मेथड कहते हैं, हेयर स्टाइलिस्ट इसी तरह बाल काटते हैं।
  • इसी तरह क्लिप किए गए बाकी सेक्शन को भी कट कर लें और बाद में सभी को चेक करें।

लेयर कट

long layer hair cuts at home

अब यह एक ऐसी हेयर कटिंग है, जो आपने हर लड़की कराते देखा होगा। इससे बाल बहुत ज्यादा छोटे भी नहीं होते और आपको एक नया लुक मिल जाता है।

क्या चाहिए

  • कैंची
  • हेयर क्लिप्स

क्या करें

  • अपने बालों को पहले कंघी करके अच्छे से सुलझा लें।
  • अपने सिर झुकाकर अपने सारे बालों को आगे की तरफ ले आएं और हेयरलाइन से 2 इंच एक पोनी बांध लें।
  • अपने बालों को फिर से ब्रश करें और बालों पर उस पॉइंट पर एक और रबर बैंड बांध लें, जहां से आपको बाल काटने हैं।
  • दो उंगलियों को दूसरे बैंड के ऊपर बाल के दोनों तरफ रखें और फिर उन्हें इवनली फैलाकर, सीधा काट लें।
  • अब रबर बैंड्स हटा दें और अपने बालों को पीछे करके कंघी करें। आपको मिलेंगे सुंदर लॉन्ग लेयर्स, जो आपको नया लुक देंगे।

स्ट्रेट बैंग्स

how to do straight bangs at home

यह एक हेयर कट लड़कियां बहुत पसंद करती हैं। लॉकडाउन में ये कई लड़कियों ने घर पर भी ट्राई किया है।

क्या चाहिए

  • रैट-टेल कॉम्ब
  • कैंची
  • क्लिप और बैंड्स

क्या करें

  • फुल सेंटर बैंग के लिए, रैट-टेल कॉम्ब से बालों के आगे वाले पार्ट को ट्राइएंगल शेप में कर लें।
  • अब इस सेपरेट सेक्शन को बिल्कुल सीधा इवनली कट कर लें।
  • बालों के एंड्स को सॉफ्ट बनाने के लिए स्प्लिट एंड्स वाला पॉइंट-कट मेथड अपनाएं।
  • वहीं अगर आपको टेपर्ज फ्रिंजेस चाहिए, तो बालों के इस सेक्शन को आईब्रो से थोड़ा नीचे काटें।

इसे भी पढ़ें : लंबे बालों पर ट्राई करें ये quick & Easy हेयरस्टाइल्स

एसिमिट्रिकल बॉब कट

how to do asymmetrical bob cut at home

यह एक ऐसा हेयर कट है, जो कुछ समय से काफी चलन में आया है। अगर आप भी यह स्टाइल रखना चाहें, तो घर पर इसे ऐसे कट करें।

क्या चाहिए

  • बैंड्स
  • कैंची

क्या करें

  • अपने बालों को बीच से दो अलग सेक्शन में बांट लें।
  • अब दोनों सेक्शन को बैंड से बांध लें।
  • अब दो और बैंड उस पॉइंट पर बांधें, जहां से आपको बाल काटने हैं।
  • एक बैंड को थोड़ा-सा नीचे की ओर सरकाएं और फिर पॉइंट कट मेथड से दोनों बैंड्स के नीचे से बालों को काटना शुरू करें।
  • एक सेक्शन को थोड़ा नीचे से काटें, ताकि आपका बॉब हेयर कट एसिमिट्रिकल लगे।

इसे भी पढ़ें : पार्टी में दिखना है परफेक्ट, मिनटों में बनाएं यह हेयरस्टाइल

घर पर हेयर कट करना इतना भी मुश्किल नहीं है, लेकिन अगर आप फिर भी कॉन्फिडेंट न फील करें, तो आप सैलून जाकर किसी प्रोफेशनल से ही हेयर कट करें। ये टिप्स उनके लिए काम आ सकते हैं, जो घर पर भी अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं।

हमें उम्मीद हैं आपको यह हेयर ट्रिमिंग टिप्स पसंद आए होंगे। इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही मजेदार आइडियाज के लिए विजिट करते रहें हरजिंदगी।

Image Credit: lovehairstyles, fantasticsams, ipinimng & latesthairtsyles

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।