इन दिनों महिलाएं अपने बालों के स्टाइल को लेकर काफी अवेयर रहती हैं। क्योंकि बाल सिंपल लुक में भी चार चांद लगाने का काम करते हैं। इसलिए महिलाएं अपने बालों में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करती हैं जैसे- डिफरेंट तरह के हेयर स्टाइल बनाती हैं, बालों पर कलर करवाती हैं या फिर नए-नए हेयरकट आदि करवाती हैं। हालांकि, आजकल महिलाएं हेयर कट ज्यादा करवाना पसंद करती हैं क्योंकि हेयर कटिंग न सिर्फ आपके बालों को स्टाइलिश लुक देती है बल्कि आपकी पर्सनैलिटी में भी निखार लाने का काम करती है, लेकिन एक गलत हेयर कटिंग आपको पूरे लुक को खराब कर सकती है।
इसलिए आपको अपने बालों को कटवाने से पहले हेयर कटिंग के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है। क्योंकि हेयर कटिंग कई तरह की होती हैं, जिसका चुनाव आपको अपने फेसकट के हिसाब से करना चाहिए। आइए जानते हैं ट्रेंडी हेयर कटिंग के बारे में।
स्ट्रेट हेयर कटिंग
अगर आपके बाल लंबे हैं या फिर आपका फोरहेड थोड़ा चौड़ा है, तो आप स्ट्रेट हेयर कटिंगकरवा सकती हैं। क्योंकि लंबे स्ट्रेट बाल आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे। वहीं, आप आगे से अपने बालों को साइड पार्ट हेयरकट कर सकती हैं। इस हेयर कट में बालों को साइड पार्ट से काटा जाता है। अगर आप उल्टी मांग करके बाल बनाती हैं तो ये हेयरकट आपका पूरा लुक चेंज कर देगा।
लेयर्स हेयर कटिंग
आजकल लेयर्स हेयर कटिंग का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। क्योंकि लेयर्स हेयर कट न सिर्फ करवाने के बाद अच्छा लगता है बल्कि आपके लुक को एन्हांस करने का भी काम करता है, पर यह लेयर हेयर कटिंग हर किसी पर अच्छी नहीं लगती है। लेकिन अगर आपके लंबे और शॉर्ट बाल हैं, तो यकीनन यह कटिंग आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी।
स्टेप हेयर कटिंग
लेयर कटिंग के साथ-साथ स्टेप हेयर कट भी काफी लोकप्रिय है। इस कटिंग के अंदर थ्री स्टेप होते हैं, जिसमें बालों में लेयर्स लाने के लिए स्टेप कटिंग की जाती है। यह कटिंग घने और मोटे बालों पर ज्यादा अच्छी लगती है। आप इसे आसानी से किसी भी पार्लर से जाकर करवा सकती हैं, लेकिन अगर आपके पतले बाल हैं तो आप हाफ स्टेप को करवाना चाहिए। (घर पर इस तरह बालों की करें कटिंग)
यू-शेप हेयर कटिंग
अगर आपके लंबे बाल हैं तो आपके लिए यू-शेप हेयर कटिंग बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप अपने बालों को स्ट्रेट करवाने के बजाय यू-शेप कटिंग करवा सकती हैं। बता दें कि यू-शेप कटिंग बालों के निचले हिस्से पर की जाती है, जिसमें बालों को सीधा आकार न देकर यू-शेप कट दिया जाता है। यह हेयर कट खुले बालों में काफी अच्छा लगता है। इसलिए आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-Expert Tips: हेयर कट के बाद बालों की अच्छी केयर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
वी-शेप हेयर कटिंग
यू-शेप के अलावा, आपके पास वी-शेप हेयर कटिंग करवाने का भी ऑप्शन है। यह यू-शेप कटिंग से ज्यादा ट्रेंडी और क्लासी है। हालांकि, यह हेयर कट उन महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जिनके बालों का वॉल्यूम खराबहो जाता है, जिसकी वजह से मोटे बाल भी पतले नजर आते हैं। मगर वी-शेप कटिंग बालों को नीचे से वॉल्यूम देने का काम करती है और आपके बालों को क्लासी लुक देती है।
इन हेयर कटिंग के अलावा, आप अपने बालों को शॉर्ट भी करवा सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Freepik and Amazon)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों