अगर त्वचा की सही तरीके से केयर न की जाए तो दाग-धब्बे पड़ने लगते हैं, जिससे त्वचा डल होने लगती है। स्किन में ग्लो लाने और ब्राइटनिंग के लिए महिलाएं महंगे-महंगे ट्रीटमेंट करवाती हैं, जिन पर हजारों पैसे खर्च होते हैं।
अगर आपकी त्वचा भी डल पड़ रही है तो आपको कुछ घरेलू उपाय अपनाने चाहिए। इस समस्या को कम करने के लिए फ्रूट पैक बेहद फायदेमंद होते हैं।
जिस तरह फल खाने से सेहत तंदुरूसत रहती है, उसी तरह यह त्वचा के लिए उपयोगी है। चलिए जानते हैं स्किन ब्राइटनिंग के लिए किस तरह बनाएं फ्रूट पैक।
मिक्स फ्रूट पैक (Mix Fruit Pack For skin Brightening)
ब्लू बैरी में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। वहीं स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी और सैलिसिलिक एसिड होता है। इनका इस्तेमाल चेहरे पर करने से ब्लेमिश और फाइन लाइन्स की समस्या कम होती है।
तरबूज में विटामिन ए,बी,सी स्किन को रेडिएंट और फ्रेश बनाने का काम करता है। इसलिए इन तीनों फलों का कॉम्बिनेशन फ्रूट पैक के लिए बेहद अच्छा है।
आवश्यक सामग्री
- 10-12 ब्लू बैरी
- 5-6 स्ट्रॉबेरी
- 4-6 टुकड़े तरबूज
- 2-3 चम्मच ओटमील पाउडर
बनाने का तरीका
- पैक बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सी में 10-12ब्लू बैरी, 5-6स्ट्रॉबेरी और 4-6 टुकड़ेतरबूज डालकर ब्लेंड कर लें।
- अब इसमें 2-3 चम्मचओटमील पाउडर डालें, ताकि गाढ़ा पेस्ट बन जाए।
- सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
- लीजिए बन गया आपका फ्रूट पैक।
लगाने का तरीका
- सबसे पहले अपने चेहरे को एक बार धो लें।
- फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर रब करें।
- इस पैक को करीब 5-10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
- फिर चेहरा साफ कर लें।
- इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम 2 बार करें। (ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स)
केला और अमरूद से बनाएं पैक (Banana And Guava Fruit Pack)
केला मेंविटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी6 भरपूर मात्रा में पाया जाता है। वहीं अमरूद से रंगत निखरती है। इसलिए इन दोनों फलों का पैक आपकी त्वचा को ब्राइट करने के लिए फायदेमंद होगा।
आवश्यक सामग्री
- 1 चम्मच प्लेन दही
- 1 अमरूद
- 1 केला
- शहद
बनाने का तरीका
- सबसे पहले अमरूद के दाने निकाल लें।
- इसके बाद अमरूद और केला को अच्छे मैश कर लें।
- अब इसमें 1 चम्मच प्लेन दही और शहद डालें।
- सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
- लीजिए तैयार है आपका स्किन ब्राइटनिंग के लिए फ्रूट पैक। (मलाई फेस पैक कैसे बनाएं)
इसे भी पढ़ें:बदलते मौसम में सबसे आसानी से बन जाएंगे ये फ्रूट फेस पैक, स्किन होगी टाइट और ग्लोइंग
लगाने का तरीका
- इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
- करीब 30 मिनट तक इस मास्क को चेहरे पर लगा रहने दें।
- जब यह पैक सूख जाए तब साफ पानी से अपना चेहरा क्लीन कर लें।
- इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में केवल 1 ही बार करें।
फ्रूट पैक के फायदे
- फ्रूट पैक लगाने से चेहरा हाइड्रेट रहता है, जिससे स्किन ड्राई नहीं होती है।
- फलों में मौजूद विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट चेहरे पर ग्लो लाने का काम करते हैं।
- फलों से बने पैक लगाने से डेड स्किन रिमूव होती है, जिससे चेहरा साफ हो जाता है।
- पिंपल्स और हाइपरपिगमेंटेशन के लिए भी फ्रूट पैक फायदेमंद होते हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों