सभी महिलाएं खूबसूरत दिखना चाहती हैं, मगर चेहरे में एक छोटी सी कमी आपकी खूबसूरती को प्रभावित कर सकती हैं। जैसे दाग-धब्बा, चोट के निशान, पिंपल आदि कुछ ऐसी चीजें हैं, जो चेहरे की सुंदरता को कम करती हैं। मगर कभी-कभी आपके चेहरे की बनावट और शेप भी सुंदरता को प्रभावित कर सकता है।
मेरे साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या है। मेरा चेहरा पहले से ही गोल है और फैट जमा होने कारण यह और भी ज्यादा गोल नजर आने लगा है। हालांकि, गोल फेसकट खराब नहीं होता है, मगर फैट ज्यादा जमा होने पर गोल चेहरा ज्यादा मोटा नजर आने लग जाता है। चहरे के फैट को आप फेशियल एक्सरसाइज के द्वारा कम कर सकती हैं। मगर यदि आपको किसी पार्टी में जाना है और आप चाहती हैं कि चेहरा पतला नजर आने लगे तो मेकअप के जरिए ऐसा संभव हो सकता है।
मैं चेहरे को पतला दिखाने के लिए फेस कॉन्टूरिंग करती हूं। बाजार में आपको फेस कॉन्टूरिंग के लिए कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर यदि आप भी मेरी तरह कॉस्मेटिक्स में ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहती हैं तो डार्क ब्राउन कलर की लिपस्टिक से आप आसानी से फेस कॉन्टूरिंग कर सकती हैं।
चलिए मैं आपको बताती हूं कि आप डार्क ब्राउन कलर की लिपस्टिक से कैसे कॉन्टूरिंग कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Makeup Tips: हाईलाइटर और Contouring अप्लाई करने के ये हैं सबसे अच्छे तरीके
गालों की कॉन्टूरिंग
अगर आपके गाल पर ज्याद फैट है और आप चीक बोन को हाइलाइट करना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे पहले पाउट (पाउट एक्सरसाइज) बनाएं। अब गालों के कॉर्नर से आंखों के आउटर कॉर्नर तक एक लाइन ड्रॉ करें। दोनों गालों पर इसी तरह डार्क ब्राउन लिपस्टिक से लाइन ड्रॉ कर लें। अब कॉन्टूरिंग ब्रश की मदद से इस लाइन को गालों के अपवर्ड डायरेक्शन पर डब करते हुए स्किन के साथ मर्ज कर लें। आपको दोनों ही गालों पर ऐसा करना है। इसके बाद चीक बोन पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।
चिन कॉन्टूरिंग
केवल गालों की कॉन्टूरिंग करने से चेहरा पतला नजर नहीं आता है बल्कि यदि आपको डबल चिन की प्रॉब्लम है तो उसे भी कॉन्टूरिंग की मदद से फिक्स करना जरूरी है। इसके लिए अपनी जॉ लाइन और चिन पर डार्क ब्राउन लिपस्टिक से लाइन ड्रॉ करें और इसे कॉन्टूरिंग ब्रश से डाउनवर्ड डायरेक्शन में स्किन के साथ मर्ज करें। इससे आपकी डबल चिन नहीं दिखेगी।
नोज कॉन्टूरिंग
अगर आपकी नाक चौड़ी है और आप उसे पतला दिखाना चाहती हैं तो डार्क ब्राउन लिपस्टिक से यह भी संभव है। इसके लिए आपको नाक की कॉन्टूरिंग करनी होगी। आप नाक पर डार्क ब्राउन लिपस्टिक से लाइन ड्रॉ करें और उस लाइन को अपवर्ड डायरेक्शन में स्किन के साथ मर्ज कर दें । इससे आपकी नाक लंबी ओर पतली नजर आने लग जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें:Face round हो या square, ये रहा आपके face के हिसाब से complete contouring guide
फॉरहेड कॉन्टूरिंग
कई महिलाओं का माथा चौड़ा होता है। वैसे तो हेयर स्टाइल के द्वारा आप माथे को कम चौड़ा दिखा सकती हैं, मगर यदि आप फॉरहेड की कॉन्टूरिंग करना चाहती हैं तो आपको हेयर लाइन पर डार्क बाउन लिपस्टिक से लाइन ड्रॉ करनी चाहिए और फिर उसे अपवर्ड डायरेक्शन में स्किन के साथ मर्ज कर देना चाहिए। इससे आपका फॉरहेड छोटा नजर आने लगेगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों