मेकअप से भी नहीं छिप रही है डबल चिन, तो इस टिप्स को करें ट्राई

मेकअप करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन इससे भी हम कई बार अपनी डबल चिन को छिपा नहीं पाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि कुछ खास टिप्स का ध्यान रखें।
image

मेकअप करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन लुक तभी अच्छा लगता है। जब हम कहीं बाहर जाते हैं, तो अक्सर अलग-अलग तरह के मेकअप को क्रिएट करते हैं। लेकिन हम उनसे अपनी डबल चिन को कम नहीं दिखा पाते हैं। ऐसे में हमारा चेहरा मोटा दिखाई देता है। ऐसे में जरूरी है कि आप सही तरीकों को ध्यान में रखें। इससे आपकी डबल चिन नजर नहीं आएगी। चलिए आपको बताते हैं इसका तरीका।

सही मेकअप ट्रिक चूज करें

Double chin

कंटूरिंग करके हम अक्सर अपने चेहरे को पतला दिखाते हैं। लेकिन कई बार इससे भी हमारी डबल चिन हाइलाइट होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इसे सही तरीके से अपने चेहरे की जॉलाइन पर अप्लाई करें। इसके साथ अच्छे से इसे स्मज करें। साथ ही, कंटूरिंग कलर को भी सही चूज करें। इससे आपका मेकअप लुक सही लगेगा। इसे आप अपने फेस कट को भी हाइलाइट कर पाएंगी।

आंखों और गालों को करें हाइलाइट

eye makeup (3)

आपकी डबल चिन ज्यादा हाइलाइट हो रही है, तो ऐसे में आप आंखों को गालों को अच्छे से हाइलाइट करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका चेहरा मोटा नजर नहीं आएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आंखों को बोल्ड कलर से हाइलाइट कर सकती हैं। साथ ही, गालों को ब्लश लगाकर अच्छे से हाइलाइट कर सकती हैं। इससे आपका मेकअप भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपकी डबल चिन ज्यादा हाइलाइट नजर नहीं आएगी।

इसे भी पढ़ें: Summer Party Makeup Idea: समर पार्टीज में दिखेगा बस आपके लुक का जलवा, Hina Khan से लें अट्रैक्टिव मेकअप के आइडिया

बोल्ड लिपस्टिक करें अप्लाई

Red shade lipstick

आप अगर अपनी डबल चिन को छिपाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको बोल्ड लिपस्टिक को अप्लाई कर सकती हैं। इससे आपका पूरा मेकअप लिपस्टिक हाइलाइट करेगी। साथ ही, आपकी डबल चिन ज्यादा नजर नहीं आएगी। इसलिए भी आपको इसे ट्राई करना चाहिए। इसके साथ ही, आप कलर भी अलग-अलग तरह के ट्राई कर सकती हैं।

इन टिप्स की मदद से आप अपने मेकअप लुक से डबल चिन को छिपा सकती हैं। साथ ही, इससे आपका मेकअप लुक भी अच्छा नजर आएगा। इस तरह से आपको डबल चिन हाइलाइट होने से बच जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Lipstick Shades: गर्मियों में लाइट कलर आउटफिट के साथ लगाएं ये लिपस्टिक शेड, मेकअप लुक लगेगा अच्छा

नोट: किसी भी मेकअप लुक को ट्राई करने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, मेकअप प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर ध्यान दें। इससे आपको स्किन प्रॉब्लम भी नहीं होगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP