herzindagi
actress hair  routine hacks

Celeb Hair Secrets: बालों में यह खास तेल लगाती हैं दीपिका कक्‍कड़

टीवी एक्‍ट्रेस दीपिका कक्‍कड़ ने बताया अपने काले, घने और चमकदार बालों का राज। आप भी जानें 
Editorial
Updated:- 2021-08-17, 18:39 IST

टीवी एक्‍ट्रेस दीपिका कक्‍कड़ एक अच्‍छी कलाकार होने के साथ-साथ एक बहुत अच्‍छी होममेकर भी हैं। दीपिका अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अक्‍सर ही नए-नए वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन वीडियो में वह रेसिपीज से लेकर घर पर बालों और त्‍वचा का नेचुरल चीजों की मदद से कैसे ख्‍याल रखा जा सकता है, यह भी बताती हैं।

कुछ दिन पहले ही दीपिका ने अपना नया यूट्यूब चैनल 'दीपिका की दुनिया' शुरू किया है। इस चैनल पर दीपिका ने बताया है कि वह बालों में कौन सा तेल लगाती हैं। इस खास तेल को घर पर कैसे बनाया जा सकता है, यह भी दीपिका ने बताया। तो चलिए हम आपको बताते हैं दीपिका के खास हेयर ऑयल की आसान रेसिपी।

इसे जरूर पढ़ें: Celeb House Inside Pics: बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कर के घर इतने नजदीक से नहीं देखा होगा आपने

hair oil for healthy long and strong hair

सामग्री

  • 3 बड़े चम्‍मच कलौंजी का तेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच कैस्टर ऑयल
  • 4 बड़े चम्‍मच नारियल का तेल
  • 2 बड़े चम्‍मच मेथी दाना पाउडर
  • 10-15 ड्रॉप्‍स रोजमेरी ऑयल

विधि

  • सबसे पहले आप मेथी दाने को पीस कर उसका पाउडर बना लें।
  • अब एक बाउल लें। उसमें कलौंजी का तेल, कैस्‍टर ऑयल और नारियल का तेल डालें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। इसके बाद इसमें रोजमेरी ऑयल की ड्रॉप्‍स डालें।
  • अब इस तेल को बालों की जड़ों और लेंथ दोनों पर लगाएं। बेस्‍ट होगा कि आप इस तेल को रात में बालों में लगाएं और ओवरनाइट लगा रहने दें।
  • सुबह उठ कर आप बालों को किसी माइल्‍ड और हर्बल शैम्‍पू (घर में इस तरह बनाएं हर्बल शैम्‍पू ) से वॉश करें। बालों को वॉश करने के बाद कंडीशनर का इस्‍तेमाल जरूर करें।
  • यह तेल आप हफ्ते में तीन दिन लगाएंगी तो आपके बाल मजबूत और चमकदार हो जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें: दीपिका कक्कड़ की तरह पहनें पार्टी में पहनें एथनिक वियर और दिखें सबसे खास

dipika kakar homemade hair oil recipe

बालों के लिए कैस्‍टर ऑयल के फायदे

  • अगर आप चाहती हैं कि आपके बालों की ग्रोथ अच्‍छी हो जाए तो आपको बालों में कैस्‍टर ऑयल (बालों में कैस्‍टर ऑयल लगाने के फायदे) जरूर लगाना चाहिए। यह तेल बहुत ही गाढ़ा होता है और इसलिए इस तेल को हमेशा किसी और तेल के साथ मिक्‍स करके ही लगाना चाहिए। यह तेल न केवल आपके स्‍कैल्‍प के बालों को बढ़ाता है बल्कि इससे आपकी पलकों और आइब्रोज के बाल भी घने होते हैं।
  • कैस्‍टर ऑयल में रिसिनोलिक एसिड होता है, इससे बालों का झड़ना कम हो जाता है। अगर आप अपने बालों पर बहुत अधिक स्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट्स यूज करती हैं तो उससे बाल डैमेज हो जाते हैं, ऐसे में बालों को रिपेयर करने के लिए कैस्‍टर ऑयल सबसे अच्‍छा विकल्‍प है।

बालों के लिए कलौंजी के तेल के फायदे

  • एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीफंगल और एंटीबैक्‍टीरियल होने के साथ-साथ कलौंजी के तेल (कलौंजी के तेल के फायदे) में निगेलोन और थायमोक्विनोन जैसे एंटीहिस्टामाइन भी पाए जाते हैं, जो स्‍कैल्‍प पर बालों की ग्रोथ का बढ़ावा देते हैं। अगर आपको गंजेपन की शिकायत है तो आपको कलौंजी का तेल जरूर इस्‍तेमाल करना चाहिए।
  • अगर आपके बाल समय से पहले ही सफेद हो रहे हैं तो कलौंजी का तेल नियमित रूप से लगाने पर आपको काफी फायदा मिलेगा।

बालों के लिए मेथी के फायदे

  • मेथी में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। अगर आपके बाल जरूरत से ज्‍यादा पतले हैं तो उन्‍हें थिक बनाने के लिए बालों में मेथी का तेल या मेथी के दानों से बना हेयर पैक जरूर लगाएं।
  • मेथी में लेसिथीन पाया जाता है, यह बालों को नेचुरली स्‍ट्रॉन्‍ग बनाता है और बालों को रूखा होने से भी बचाता है।

बालों के लिए रोजमेरी ऑयल के फायदे

अगर आपको बहुत अधिक हेयर फॉल की प्रॉब्‍लम हो रही है तो आपको बालों में रोजमेरी ऑयल जरूर लगाना चाहिए। इससे आपके बाल जड़ों से मजबूत हो जाएंगे।

दीपिका कक्‍कड़ के इस इस होममेड हेयर ऑयल को आप भी एक बार ट्राई करके देखें, आपके बाल भी दीपिका की तरह स्‍ट्रॉन्‍ग और शाइनी हो जाएंगे। अगर आप और भी ब्‍यूटी टिप्‍स जानना चाहती हैं तो जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।