किसी भी महिला के लिए उसके बालों का एक विशेष महत्व होता है। अगर आपके बाल काले लंबे व घने हो तो न चाहते हुए भी हर किसी की नजर आपके उपर टिक जाती है। लेकिन आज के लाइफस्टाइल में जब ना खाने का ठिकाना होता है और सोने का, तो ऐसे में घने बालों की चाहत तो बस एक हसरत बनकर रह जाती है। खाने में पोषण की कमी, केमिकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल, प्रदूषण व अत्यधिक तनाव के कारण कमजोर बाल, दोमुंहे बाल, डैंड्रफ, हेयरफाल व अन्य कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है। ऐेसे में जरूरत होती है कि बालों को अतिरिक्त पोषण दिया जाए। अमूमन महिलाएं इस तरह की परेशानी होने पर बाजार में मिलने वाले कई तरह के हेयर प्रोडक्ट आदि का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे कुछ खास फायदा नहीं होता और आपकी जेब भी ढीली हो जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में बालों की हर समस्या को दूर कर देंगे जावेद हबीब के ये 12 टिप्स
अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या से जूझ रही हैं तो कलौंजी के तेल को इस्तेमाल करना शुरू करें। इससे आपके बालों को मजबूती तो मिलेगी ही, साथ ही बालों की रि-ग्रोथ भी तेजी से होगी। इतना ही नहीं, आप बालों की कई तरह की समस्याओं से भी निजात मिलेगी। दरअसल, कलौंजी के तेल में एंटी.इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो बालों को मजबूत बनाने, बालों के झड़ने का इलाज करने और बालों के समय से पहले सफ़ेद होने से रोकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कलौंजी का तेल बालों पर किस तरह करें इस्तेमाल-
कलौंजी व जैतून का तेल
अगर आप बालों को तेजी से बढ़ता हुआ देखना चाहती हैं तो दो मुट्ठी कलौंजी लेकर उसे पांच कप पानी में उबालें। करीबन दस मिनट उबालने के बाद गैस बंद करें और पानी को ठंडा होने दें। इसके बाद पानी को छान लें। अब इसमें एक टेबलस्पून एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल मिक्स करें। अब आप इस मिश्रण की मदद से अपने स्कैल्प की मसाज करें। करीबन 45 मिनट बाद बालों को वाश करें। आप सप्ताह में दो बार इस मिश्रण से बालों की मसाज कर सकती हैं। इस मिश्रण को आप एक बार में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी, इसलिए आप बचे हुए मिश्रण को फ्रिज में रखकर दो सप्ताह तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
कलौंजी का तेल
आप चाहें तो महज कलौंजी के तेल से भी गिरते बालों की समस्या से निजात पा सकती हैं। इसके लिए आप हाथों पर थोड़ा सा कलौंजी का तेल लेकर रब करें। इससे कलौंजी का तेल हल्का गर्म हो जाएगा। अब आप इस तेल से बेहद हल्के हाथों से सिर की मसाज करें। करीबन आधे घंटे बाद आप बालों को शैंपू कर सकती हैं।
कलौंजी व नारियल तेल
कलौंजी के तेल को एसेंशियल आयल माना जाता है, इसलिए आप उसे नारियल के तेल के साथ मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए कलौंजी और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिक्स करें और हल्का गर्म करें। इसके बाद आप बालों पर इस तेल से मसाज करें। करीबन आधे घंटे बाद बालों को नार्मल शैंपू से धो लें।
इसे जरूर पढ़ें: स्किन पर 21 दिनों तक नारियल तेल लगाने से फायदे जानिए
कलौंजी का तेल और नींबू
नींबू में विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो स्कैल्प में कोलेजन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है। अगर आप इसका इस्तेमाल कलौंजी के तेल के साथ करती हैं तो इससे बालों के झड़ने की समस्या दूर होती है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक नींबू के रस को दो चम्मच कलौंजी के तेल के साथ मिक्स करें। अब आप इससे बालों की जड़ो पर मसाज करें। करीबन 15 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों