Celeb Beauty Tips: गर्मी से मुरझा गई है त्‍वचा तो चेहरे पर लगाएं घर पर बना 'कॉफी फेस मास्‍क'

त्‍वचा की चमक हो रही है गायब तो परेशान न हों बल्कि इस होममेड कॉफी फेस मास्‍क का इस्‍तेमाल करके देखें। 

facial mask for dull skin

गर्मियों के मौसम में तेज धूप, धूल-मिट्टी और पसीने की चिपचिपाहट से त्‍वचा भी प्रभावित होती है। इस मौसम में किसी को मुंहासों की समस्‍या हो जाती है तो किसी के चेहरे की चमक ही फीकी पड़ जाती है। ऐसे में त्‍वचा की एक्‍सट्रा केयर करना इस मौसम में बेहद जरूरी हो जाता है।

त्‍वचा को साफ-सुथरा बनाए रखने के साथ-साथ आपको इस मौसम में कुछ ऐसे विकल्‍पों की मदद लेनी चाहिए जो त्‍वचा को हाइड्रेटेड और चमकदार बनाए रखें। वैसे तो इसके लिए आपको बाजार में ढेरों ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे। मगर आप घर पर कॉफी मास्‍क तैयार करके भी त्‍वचा को ग्‍लोइंग और स्‍पॉटलेस बना सकती हैं।

एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्‍ट शेयर की है, जिसमें उन्‍होंने डल स्किन को ग्‍लोइंग बनाने के लिए खास तरह का कॉफी फेस मास्‍क घर पर ही तैयार किया है। चलिए हम आपको इस होममेड कॉफी फेस मास्‍क को बनाने की आसान विधि बताते हैं।

coffee face mask at home

होममेड कॉफी फेस मास्‍क

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच कॉफी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच कद्दू का पेस्‍ट
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

  • सबसे पहले कद्दू को पीस कर उसका पेस्‍ट तैयार करें।
  • इस पेस्‍ट में कॉफी और गुलाब जल मिक्‍स करें।
  • अब इस पेस्‍ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 20 मिनट तक पेस्‍ट को चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद आप चेहरे को पानी से वॉश कर सकती हैं।
  • अच्‍छे रिजल्‍ट्स के लिए आपको हफ्ते में 2 बार यह फेस पैक जरूर लगाना चाहिए।
coffee mask for face benefits

फेस पैक लगाने का सही तरीका

  • सबसे पहले चेहरे को पानी से वॉश कर लें और टॉवल से पोछ कर सुखा लें।
  • अब आप चेहरे की गुलाब जल से टोनिंग करें। इसके बाद कॉफी फेस मास्‍क को चेहरे पर लगाएं।
  • बहुत अधिक देर तक रखे हुए या पुराने बने हुए कॉफी फेस मास्‍क का इस्‍तेमाल न करें। जब भी आपको यह कॉफी मास्‍क चेहरे पर लगाना हो इसे फ्रेश तैयार करें।
  • जब आप इस फेस पैक को रिमूव करें तो हल्‍के हाथों से पहले चेहरे को स्‍क्रब करें। यह फेस पैक स्किन एक्‍सफोलिएटर का काम भी करता है।

त्‍वचा के लिए कॉफी के फायदे

  • कॉफी में एंटीऑक्‍सीडेंट्स का खजाना होता है। इसे त्‍वचा पर लगाने से उसमें निखार आता है और फाइन लाइन एवं झुर्रियों की समस्‍या दूर हो जाती है।
  • कॉफी को त्‍वचा पर लगाने से ब्‍लड सर्कुलेशन भी बहतर होता है। इससे त्‍वचा में चमक और कसाव आता है।
  • कॉफी एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी होती है। यदि त्‍वचा पर मुंहासों की समस्‍या की वजह से सूजन आ गई है तो कॉफी से आपको बहुत लाभ होगा। इससे त्‍वचा को डीप क्‍लीन भी किया जा सकता है।

त्‍वचा के लिए कद्दू के फायदे

  • कद्दू विटामिन-ए का अच्‍छा सोर्स होता है। यह त्‍वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इससे त्‍वचा की डलनेस दूर हो जाती है।
  • कद्दू में बीटा कैरोटिन होता है। इसे लगाने से सूर्य की तेज धूप और यूवी किरणों से त्‍वचा की सुरक्षा की जा सकती है।
  • कद्दू में लिनो‍लेनिक एसिड होता है। यह डैमेज स्किन को रिपेयर करता है और झुर्रियां नहीं होने देता है।

नोट- यदि आपकी स्किन बहुत अधिक सेंसिटिव है या आपको कॉफी से एलर्जी है तो आपको यह फेस पैक ट्राई करने से पहले एक बार त्‍वचा विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करना चाहिए।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP