कोई भी महिला नहीं चाहती है कि वह बूढ़ी नजर आए। हर महिला खूबसूरत और जवां नजर आना चाहती है। मगर उम्र के 30 वें पड़ाव को पार करते ही शरीर में कई बदलाव होते हैं और इन बदलावों का प्रभाव चेहरे पर भी साफ नजर आता है। त्वचा में होने वाले परिर्वतनों को टाला नहीं जा सकता है। मगर त्वचा की एक्सट्रा केयर करके आप कुछ समय के लिए इनके प्रभाव को रोक सकती हैं और खिली-खिली जवां त्वचा पा सकती हैं।
बाजार में बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आते हैं, जो त्वचा को यूथफुल बनाए रखने का दावा करते हैं। मगर त्वचा को नेचुरल ट्रीटमेंट दे कर आप ज्यादा असरदार रिजल्ट्स पा सकती हैं। यूथफुल स्किन पाने के लिए बहुत सारे नुस्खे हैं लेकिन जिन नुस्खों से आपकी त्वचा में कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ता है, वही सबसे उपयोगी होते हैं।
त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है। वैसे तो इसे आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं, मगर ओवरनाइट कॉफी फेशियल जैल आपको ज्यादा फायदे पहुंचा सकता है। बेस्ट बात तो यह है कि आप इसे घर पर ही तैयार कर सकती हैं। इसमें आपको न तो ज्यादा वक्त लगेगा और न ही ज्यादा मेहनत।
इस तरह बनाएं कॉफी फेशियल जैल
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जैल
- 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
- सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा जैल निकाल लें।
- अब इस जैल में कॉफी पाउडर मिलाएं।
- इस मिश्रण को तब तक आप एलोवेरा जैल में मिक्स करें जब तक कॉफी के सारे दाने अच्छे से जैल में घुल न जाएं।
- इसके बाद आप इस मिश्रण में विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके उसका ऑयल डालें।
- अब इस होममेड जैल को एक एयरटाइट डिब्बी में भर कर रख लें।
- आप 1 महीने तक इस जैल को स्टोर कर सकती हैं।

कैसे करें कॉफी फेशियल जैल का इस्तेमाल
- कॉफी फेशियल जैल लगाने से पहले आपको चेहरे की गुलाब जल से टोनिंग करनी चाहिए।
- अब आप कॉफी फेशियल जैल को उंगली में लें और सबसे पहले आंखों के पास इसे लगा कर हल्की मसाज करें।
- इसके बाद आप इसे गालों पर लगाएं और हल्की मसाज करें।
- अब आप इस जैल को फॉरहेड पर लगाएं और हल्की मसाज दें।
- पूरे चेहरे पर जब जैल लग जाए तो इसे थोड़ी देर सूखने दें और फिर सो जाएं।
- सुबह उठ कर आप चेहरे को नॉर्मल वॉटर से वॉश कर सकती हैं।
कॉफी फेशियल जैल के फायदे
- त्वचा के लिए कॉफी वरदान है। इसमें ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो त्वचा को निखारते हैं और उसे फॉरएवर यंग बनाए रखते हैं। कॉफी में कई पॉलीफीनोल्स भी पाए जाते हैं , जो त्वचा पर फाइन लाइन और झुर्रियों की समस्या को खत्म कर देते हैं।
- कॉफी फेशियल जैल आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स की समस्या को ठीक करने के लिए भी काफी फायदेमंद है। बहुत सी महिलाओं को सो कर उठने के बाद आंखों के नीचे सूजन की शिकायत होती है। रात में यदि आप कॉफी जैल लगा कर सोती हैं तो इससे यह समस्या भी कम हो जाती है।
- एलोवेरा जैल भी त्वचा को कई लाभ पहुंचाता है। यह त्वचा को हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज रखता है। साथ ही एलोवेरा में त्वचा में कसाव बनाए रखने के गुण भी होते हैं। विटामिन-सी का अच्छा सोर्स होने के कारण एलोवेरा जैल चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर कर देता है।
- त्वचा पर यदि मुंहासों की समस्या है या फिर वह बहुत अधिक ड्राई है तो विटामिन-ई ऑयल से आपको बहुत फायदा पहुंचेगा। यह तेल त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से भी बचाता है।
नोट- यदि आपकी त्वचा बहुत अधिक सेंसिटिव है या फिर आपको कॉफी से एलर्जी है तो आपको इस फेशियल जैल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Recommended Video
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों